अधिकाधिक वेक्सीनेशन के लिए जनजागरुकता का कार्य किया विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, गुरुवार को जिले के सभी विकासखंड में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन किया गया महाअभियान में अब तक 68015 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया,

रतलाम,

24 जून 2021,

रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश परसैलाना में वेक्सीनेशन के प्रति जनजागरुकता उत्पन्न करने तथा अधिकाधिक वेक्सीनेशन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। एसडीएम कामनी ठाकुर द्वारा वेक्सीन सेन्टर शा.बालक उ.मा. वि.सैलाना पर तिरंदाजी प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ियों महिला एवं पुरुष ने भाग लिया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में प्रथम कु. नेहा चारेल, द्वितीय कु.प्रज्ञा पांचाल, तृतीय कु. कुसुम कसेरा रही। बालक वर्ग में प्रथम शिवम् चारेल, द्वितीय अनुकूल सोनी, तृतीय श्यामसिंह धाकड़ रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में सुरेश माथुर, डाक्टर डी.आर. चौधरी, केशरसिंह मुनिया,महंत प्रेमदास बैरागी, डाक्टर आशीष बैरागी, एम.एस.राठोर, लखनलाल शास्त्री का विषेश योगदान रहा। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, राजेंद्रसिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, डाक्टर विजय चारेल उपस्थित थे। 

रतलाम,

24 जून 2021,

रतलाम जिले में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिले के सभी विकासखंड क्षेत्रों में निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीके लगाए गए। सभी सेंटर पर 100 प्रतिशत से अधिक की लक्ष्य पूर्ति की गई। तीसरे दिन हुआ 10590 का वैक्सीनेशन गुरुवार को जिले में कुल 10590 लोगों को वैक्सीनेशन डोज लगाया गया। इनमें 18 से 44 वर्ष के 7462 और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3126 लोग शामिल हैं। जिले में महाअभियान के तहत 21 जून से 24 जून तक कुल तीन टीकाकरण दिवस में 68 हजार 15 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। बाजना विकासखंड में सर्वाधिक टीकाकरण गुरुवार को बाजना विकासखंड क्षेत्र में कुल 1474 लोगों को टीके लगाए गए। इनमें 18 से 44 वर्ष के 1106 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 367 व्यक्ति शामिल हैं। बाजना विकासखंड में आज का लक्ष्य 1300 टीके लगाने का था इसके विरुद्ध 1474 टीके लगाकर 113. 38 प्रतिशत की पूर्ति की गई। सैलाना विकासखंड क्षेत्र में गुरुवार को कुल 1608 टीके लगाए गए, इनमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1149 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 459 व्यक्ति शामिल हैं। सैलाना विकासखंड में गुरुवार को 1600 व्यक्तियों को टीके लगाने का लक्ष्य था, इसके विरुद्ध 1608 व्यक्तियों को टीके लगाकर 100 प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की गई। जावरा विकासखंड क्षेत्र में गुरुवार को 517 टीके लगाए गए, इनमें 18 से 44 वर्ष के 376 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 141 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। जावरा विकासखंड में गुरुवार को 500 व्यक्तियों को टीके लगाने के लक्ष्य के विरूद्ध 517 को टीके लगाए गए। पिपलोदा विकासखंड क्षेत्र में 1095 लोगों को टीके लगाए। इनमें 18 से 44 वर्ष के 778 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 316 लोग शामिल हैं। यहां 1000 लक्ष्य के विरुद्ध 1095 लोगों को टीक लगाकर 109.50 प्रतिशत सफलता हासिल की। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को 4239 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। 18 से 44 वर्ष के 2955 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1284 व्यक्ति शामिल है। गुरुवार को क्षेत्र में 4010 व्यक्तियों के विरुद्ध 4239 व्यक्तियों को टीके लगाकर 105 प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की गई। रतलाम शहर में गुरुवार को 1657 लोगों को टीके लगाए गए। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 1098 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के 559 व्यक्ति शामिल हैं। रतलाम शहर क्षेत्र में 1640 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य था, इसके विरुद्ध 1657 लोगों को टीके लगाकर 101 प्रतिशत से अधिक सफलता हासिल की गई । महाअभियान में अब तक रतलाम शहर में लगे सर्वाधिक टीके जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 21 जून से 24 जून तक तीन टीकाकरण दिवसों में कुल 68 हजार 15 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 52 हजार 934 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 15 हजार 69 लोग शामिल हैं। इस दौरान आलोट विकासखंड में 7321, बाजना विकासखंड में 4227, सैलाना विकासखंड में 5548, जावरा विकासखंड में 8250, पिपलोदा विकासखंड में 5602, ग्रामीण क्षेत्र में 14233 तथा रतलाम शहर में 22834 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन डोज लगाए गए। जिले में कोविशील्ड के 2 लाख 87 हजार टीके लगाए गए रतलाम जिले में अब तक कोवीशील्ड और कोवैक्सीन दोनों मिलाकर कुल 3 लाख 23 हजार 807 टीके लगाए गए हैं। इनमें कोवीशिल्ड की संख्या 2 लाख 87 हजार है जबकि 36 हजार 806 को कोवैक्सीन टीके लगाए गए हैं। कोवीशिल्ड के 2 लाख 55 हजार 432 प्रथम डोज तथा 31 हजार 559 सेकंड डोज लगाए गए हैं जबकि कोवैक्सीन के 27 हजार 222 प्रथम डोज एवं 9 हजार 584 सेकंड डोज लगाए गए हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …