शक्ति जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
27/Sep/2022,
महेंद्र बघेल ब्यूरो रिपोर्टर,
पामगढ़ निवासी नरेश कश्यप अपने कब्जे में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखी थी जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही की जहाँ आरोपी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 394/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया आरोपी नरेश कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी पामगढ द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 27.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया उक्त कार्यवाही में सउनि शिव चन्द्रा, आर . शिवरायसागर उमेश दिवाकर अनुज खरे श्रीकांत सेंगर , विजय पटेल एवं महिला सैनिक आरती भारती का सराहनीय योगदान रहा,