उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत तथा पीएचई कार्यालयों में निरीक्षण किया, जिला पंचायत परिसर में समूह की महिलाओं द्वारा संचालित केफे का निरीक्षण किया, जिले में अब तक करीब 393.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज,क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. रजनी डावर द्वारा जिले में दस्तक अभियान प्रगति की समीक्षा बुस्टर डोज़ महा अभियान 27 जुलाई के लिए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए,

रतलाम,

27 जुलाई 2022,

उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने मंगलवार को रतलाम आकर कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालयों में रोस्टर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, एसडीएम कृतिका भीमावद आदि उपस्थित रहे। संभागायुक्त यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की अपर कलेक्टर शाखा, खनिज शाखा, स्थापना, स्टेनो इत्यादि शाखाओं के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। संबंधित पंजियो का निरीक्षण किया। कलेक्टर तथा अपर कलेक्टर के रीडर्स के पास संधारित आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण से अवगत हुए। राजस्व न्यायालयों में वसूली प्रकरणों की समीक्षा की। जिला पंचायत पहुंचकर विभिन्न शाखाओं द्वारा संधारित केशबुक का निरीक्षण किया। बिल रजिस्टर देखें, शाखाओं की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। कर्मचारियों की सर्विस बुक का निरीक्षण किया। नॉमिनेशन कार्य शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित वाटरशेड कार्यों की जानकारी प्राप्त की, भुगतान प्रणाली के संबंध में पूछताछ की।

रतलाम,

27 जुलाई 2022,

संभागायुक्त संदीप यादव ने जिला पंचायत में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित केफे का निरीक्षण भी किया समूह की महिलाओं से उनकी रोजगारमूलक कार्यों की जानकारी प्राप्त की आर्थिक गतिविधियों से अवगत हुए महिलाओं द्वारा उत्पादित एवं विक्रय की जा रही सामग्रियों का निरीक्षण किया संभागायुक्त ने समूह के महिलाओं के कार्यों की सराहना की इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एनआरएलएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु शुक्ला भी उपस्थित रहे

रतलाम,

27 जुलाई 2022,

जिले में अब तक करीब 393.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 444.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो की अवधि में औसत 20.4 मिलीमीटर वर्षा जिले में दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में 21 मिलीमीटरजावरा में 16 मिलीमीटरताल में 38 मिलीमीटरपिपलौदा में 16 मिलीमीटरबाजना में 26 मिलीमीटर, रतलाम में 4 मिलीमीटर, रावटी में 22.2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में सामान्य वर्षा औसत 918.3 मिलीमीटर है।

रतलाम,

27 जुलाई 2022,

जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 18 जुलाई से 31 अगस्त के मध्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ सेवा उज्जैन डॉ. रजनी डावर ने जावरा जाकर कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। डॉ. रजनी डावर ने जावरा में घर-घर जाकर दस्तक अभियान के अंतर्गत दी जा रही स्वास्थ सेवाओं की मौके पर समीक्षा की तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने दस्तक अभियान की प्रगति  के प्रति संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सीएचओ एवं स्वास्थ सुपरवाइजर का दस्तक अभियान की गतिविधियों के संबंध में एक बार पुनः उन्मुखीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सुपरवाइजर एवं सीएचओ द्वारा गूगल शीट पर बैक चेक, चेकलिस्ट एवं स्पॉट चेक लिस्ट नहीं भरी जा रही है, उन सभी का 1 दिन का वेतन कटोत्रा किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक सीएचओ एवं सुपरवाइजर के लिए प्रतिदिन कम से कम पांच चेक लिस्ट गूगल शीट के माध्यम से भरी जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों सहित उपकेंद्र पर पदस्थ सीएचओ, टेलीकंसल्टेशन एवं टेलीमेडिसिन के माध्यम से बच्चों एवं माताओं को चिकित्सा परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराएं। डॉ. रजनी डावर ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के वैक्सीनेशन महाभियान के दौरान लक्ष्य से अधिक लोगों का बूस्टर डोज़ का वैक्सीनेशन किए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग सहायक सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रतलाम डॉक्टर अजहर अली, बीएमओ बरडियागोयल डॉ. रोनक कोचट्टा, बीसीएम, बीपीएम, आशीष पुरोहित न्यूट्रिशनल इंटरनेशनल के संभागीय समन्वयक एवं बीईई बसंतीलाल मईडा आदि उपस्थित रहे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …