Breaking News

उदयपुर की होटल के पार्किंग के समिप मिला 30 वर्षीय व्यक्ति का शव

उदयपुर की होटल के पार्किंग के समिप मिला 30 वर्षीय व्यक्ति का शव

रतलाम ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम

रतलाम जिले के सैलाना निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति का शव उदयपुर के अरावली वाटिका होटल की पार्किंग की दीवार के समिप गिरा हुआ मिलने का मामला सामने आया हैं। आपकों बतादे की युवक टैक्सी ड्राइवर था और सैलाना से सवारी को लेकर उदयपुर विवाह समारोह में गया हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सैलाना निवासी रूपेश राठौर उम्र 30 वर्षीय का शव उदयपुर के अरावली वाटिका होटल की पार्किंग की दीवार के समिप गिरा हुआ मिला है। मृतक व्यक्ति टैक्सी चलाने का काम करता था। व गुरुवार को जनपद सदस्य संजय बाफना के छोटे भाई तरुण बाफना के साथ अन्य सवारियां लेकर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर मैं स्थित अरावली वाटिका होटल में गया हुआ था। जहां देर रात होटल के कार पार्किंग की लगभग 10 फीट ऊंची दीवार से गिरने पर उसकी मौत हो गई। साथ ही सुबह होटल के समिप गुजर ने वाले लोगों ने होटल के मैनेजर व पुलिस को सूचना दी।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this