ऋण राशि मय ब्याज बकाया होने पर प्रशासन द्वारा ऋण दाता संस्था को बंधक संपत्ति पर अधिपत्य दिलाया गया,

रतलाम,

24 सितंबर 2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर स्ट्रेस ड ऐसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था के ऋण ,ब्याज तथा अन्य प्रभार की राशि कुल 83 करोड़ 5 लाख 74 हजार 353 रुपए बकाया होने पर जो चुकाई नहीं गई है प्रशासन द्वारा शुक्रवार शाम कार्रवाई करते हुए रतलाम शहर के चांदनी चौक स्थित 303. 22 वर्ग मीटर आकार के मकान को सील करते हुए उसका अधिपत्य स्ट्रेसड ऐसैट्स स्टेबलाइजेशन फंड संस्था को दिलाया गया जहां बैंक द्वारा अपने गार्ड तैनात कर दिए गए, बताया गया कि इंदर मल समरथ मल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड निवासी चांदनी चौक रतलाम अजय मोती लाल अग्रवाल निवासी साउथ तुकोगंज इंदौर राजेंद्र कुमार समरथ मल चौरडिया निवासी चांदनी चौक रतलाम तथा अजय कुमार ज्ञानचंद जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम से मय ब्याज ऋण राशि बकाया होने पर उनके द्वारा बंधक रखी संपत्ति का अधिपत्य संबंधित संस्था को दिलाया गया है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …