रतलाम,
11/Jun/2022,
राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रत्याशियों से कहा है कि एक दूसरे की भावना का सम्मान कर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को उन्होंने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भार्गव ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होता हो। निष्पक्ष, निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है और उसका पालन सुनिश्चित किया जाए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने प्रत्याशियों से कहा कि मतदान दलों द्वारा मतदान केंद्र पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी, आप सभी से अपेक्षा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य ने निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्रत्याशियों को देते हुए निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान के लिए निर्धारित मतपेटी का प्रदर्शन कर प्रक्रिया से अवगत कराया गया,
रतलाम,
11/Jun/2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत नाम अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि को जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 58 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये। जिला पंचायत के 16 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 69 अभ्यर्थी शेष हैं। शेष रहे अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन आवंटन किया गया,
रतलाम,
11/Jun/2022,
खरीफ 2022 के लिए 1 जून तक यूरिया 15723 मैट्रिक टन, डीएपी 5811 मैट्रिक टन, एनपीके 2056 मैट्रिक टन, पोटाश 1037 मैट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फास्फेट 7387 मैट्रिक टन जिले के सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में भण्डारित है जो कि मांग अनुसार पर्याप्त है तथा उर्वरक आपूर्ति हेतु लगातार रेक प्राप्त हो रही है। उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने कहा कि किसान भाई अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का अग्रिम भण्डारण करें जिससे वो अपने खेत में सुचारू रुप से बोवनी कर सकेंगे तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें। उर्वरक की अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम कृषि विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं,
रतलाम,
11/Jun/2022,
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 11 जून से नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन- पत्र लेने की सभी तैयारियाँ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कर ली गयी है निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 11 जून को सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा,
रतलाम,
11/Jun/2022,
प्रथम चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी,
रतलाम,
11/Jun/2022,
निर्वाचन 347 नगरीय निकायों में होगा। इनमें नगरपालिक निगम 16, नगर परिषद 76 और 255 नगर परिषद् हैं। आयोग द्वारा 347 नगरीय निकायों के पार्षद और 16 नगरपालिक निगमों के महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया जा रहा है
रतलाम,
11/Jun/2022,
नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी को निक्षेप राशि भी जमा करनी होगी। महापौर के लिए 20 हजार, नगरपालिक निगम के पार्षद के लिए 5 हजार, नगरपालिका परिषद् के लिए 3 हजार और नगर परिषद के पार्षद के लिए एक हजार रूपये की निक्षेप राशि निर्धारित है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा़ वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में निर्धारित निक्षेप राशि की आधी राशि जमा करनी होगी नाम निर्देशन-पत्र के साथ अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा। शपथ-पत्र में अभ्यर्थी के आपराधिक रिकार्ड, आस्तियों, दायित्वों तथा शैक्षणिक अर्हता की घोषणा होगी। रिटर्निग आफिसर द्वारा इस जानकारी का सार्वजनिक प्रदर्शन कार्यालय के सूचना पटल पर किया जायेगा। नगरीय निकाय निर्वाचन में ”नोटा” (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प उपलब्ध होगा। रिटर्निग आफिसर के कक्ष में नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये जाने के दौरान अभ्यर्थी के साथ अधिकतम 3 व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे,
रतलाम,
11/Jun/2022,
नगरीय निकायों के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन (OLIN) की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अभ्यर्थी स्वयं लेपटॉप-डेस्कटॉप या सायबर कैफे, एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क अथवा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नाम निर्देशन-पत्र भर सकता है। ऑनलाइन भरे गए नाम निर्देशन-पत्र की हार्ड कापी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है
Bharat24x7News Online: Latest News
