रतलाम,
19/Jan/2022,
जिले के रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सुराणा में दो समुदायों में उपजे तनाव को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी बुधवार को प्रातः गांव में पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों समुदायों के व्यक्तियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि गांव में सांप्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे व का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन कृत-संकल्पित है। कोई भी व्यक्ति सद्भाव को बिगाड़ नहीं पाएगा। सद्भाव बिगाड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जो भी अपराधी होंगे वे बच नहीं पाएंगे। उनका सम्पूर्ण नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा। इस दौरान एसडीएम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद, एसडीओ पुलिस संदीप निगवाल, तहसीलदार अनीता चौकोटिया, जनपद पंचायत के सीईओ तथा बिलपांक थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे कलेक्टर द्वारा दोनों समुदायों से जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि किसी अफवाह में नहीं आए, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचें, उस पर ध्यान नहीं देवे। गुंडा तत्व कितने भी रसूखदार हो वो बच नहीं पाएंगे। प्रशासन द्वारा निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। गांव में जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है उनके अतिक्रमण तोड़े जाने की कार्रवाई एक माह में कर दी जाएगी। इसके लिए रिकॉर्ड से जांच करके अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित किया जाएगा कलेक्टर ने कहा कि गांव में अमन-चैन रहे, शांति रहे, इसके लिए कमेटी गठित की जा रही है जो तथ्यों की पड़ताल कर जानकारी देगी। उस आधार पर निर्णय लेते हुए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कमेटी में दोनों समुदायों से दो-दो व्यक्ति तथा एसडीएम एवं एसडीओपी सम्मिलित किए गए हैं। गांव के आपराधिक तत्वों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई एक माह में कर दी जाएगी। जिन व्यक्तियों के 3 से अधिक अपराध हैं उनको जिला बदर किया जाएगा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने कहा कि गांव में सांप्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रत्येक संभव कार्रवाई की जाएगी। जो भी आपराधिक तत्व हैं, दोषी है उनके विरुद्ध सुनिश्चित रूप से कार्रवाई की जाना है। पूर्व में भी पुलिस विभाग द्वारा बॉन्ड ओवर जैसी कार्रवाई की गई है। सुराणा में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है, जब भी जरूरत हो 100 नंबर पर कॉल करें। निचले स्तर पर से यदि सुनवाई नहीं होती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं इस दौरान कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने अपने मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों को दिए ताकि जब भी जरूरत हो ग्रामीण सीधे संपर्क कर सकते हैं,
रतलाम,
19/Jan/2022,
जनजातीय कार्य विभाग एवं म.प्र. ट्रायबल वेलफेयर रेसीडेंशियल आश्रम एण्ड एजुकेशनल इंस्टी. सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओ में कक्षा 6 ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया 15 जनवरी से प्रारम्भ हो चुकी है सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले के कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा जो जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड जनजाति (बैगा, भारिया एवं सहरिया), विमुक्त जनजाति, घुमक्कड, अर्द्ध घुमक्कड समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, कोविड-19 के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय या भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/ mptaasschool/ Schoolstudent/ PreExam Regis tration/ mpsarasregisteration लिंक से अपना आवेदन भर सकते हैं आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2022 है। आवेदन भरते समय परीक्षार्थी परीक्षा के माध्यम में हिन्दी/अंग्रेजी का विशेष ध्यान रखें तथा अपने स्वयं का या अपने माता-पिता का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, अन्य किसी का दर्ज नहीं करें,