ऑनलाईन पंजीयन कर देख सकते हैं “अन्न उत्सव“ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,रतलाम मे कोरोना का कहर बढ्ता ही जा रहा है आज फिर 31 मरिज पोज़िटिव आए,रतलाम पुलिस कप्तान औरव तिवारी के निर्देशानुसार चलाया गया अभीयान के दौरान आज ताल थाना पुलिस को मिली बडी सफलता,
ऑनलाईन पंजीयन कर देख सकते हैं “अन्न उत्सव“ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,
रतलाम,
15 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना “अन्न उत्सव“ के अंतर्गत 16 सितम्बर को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले नवीन लाभार्थियों को पात्रता पर्ची एवम राशन वितरण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए https://mp.mygov.in/en/ के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन किए जा रहे हैं। आमजन से इस लिंक के माध्यम से अनिवार्य रूप से पंजीयन कर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्न उत्सव से जुड़ने की अपील की गई है। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित हुए 37 लाख नए हितग्राहियों को समारोहपूर्वक 16 सितम्बर 2020 को पात्रता पर्ची और राशन वितरण किया जाएगा। इन सभी को पात्रता पर्ची प्रदान कर अन्न उत्सव के अंतर्गत राशन वितरण आरंभ किया जाएगा। दिनांक 16 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना “अन्न उत्सव“ कार्यक्रम का वेबकास्ट लिंक http://Webcast.gov.in/mp/covid19 के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।
रतलाम 15 सितंबर 2020 आज दिनांक में रतलाम की पटेल साहब की बावड़ी के 61 वर्षीय पुरुष बस स्टैंड सैलाना के 34 वर्षीय पुरुष एट लेन शिवगढ़ के 28 वर्षीय एवं 28 वर्षीय दो युवक होली चौक नामली के 32 वर्षीय पुरुष ग्राम नवेली तहसील पिपलोदा के 52 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर बीमा हॉस्पिटल के पीछे के 6 वर्षीय बालक अरिहंत परिसर की 48 वर्षीय महिला तथा 19 वर्षीय युवक पुखराज रेसीडेंसी सैलाना रोड के 50 वर्षीय पुरुष पुलिस थाना आलोट के 20 वर्षीय तथा 40 वर्षीय पुरुष नायकों की गली के 60 वर्षीय पुरुष जीएमसी कैंपस के 30 वर्षीय पुरुष तथा 29 वर्षीय महिला पीएनटी कॉलोनी की 45 वर्षीय महिला तथा अलकापुरी की 54 वर्षीय महिला पत्रकार कॉलोनी के 50 वर्षीय पुरुष कोटा वाला बाग के 65 वर्षीय पुरुष बाजना बस स्टैंड की 60 वर्ष की महिला हनुमान रुंडी के 53 वर्षीय पुरुष दो बत्ती पुलिस कॉलोनी के 31 वर्षीय पुरुष तथा 50 वर्षीय महिला गंगोत्री अपार्टमेंट शास्त्री नगर के 50 वर्षीय पुरुष ग्राम धराड़ के 72 वर्षीय पुरुष रतलाम विनोबा नगर के 31 वर्षीय पुरुष तथा 21 वर्षीय युवती मंगलम सिटी के 52 वर्षीय पुरुष इंद्रलोक नगर की 70 वर्षीय महिला 8 लेन केंपस हसन पालिया के 29 वर्षीय पुरुष तथा जवाहर नगर रतलाम के 36 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 31,
रतलाम,
पुलिस कप्तान गौरव तिवारी के निर्देशानुसार चलाया गया अभीयान के दौरांताल पुलिस को मिलि बडी सफलता जो एक पोली गाडी जिसका नम्बर GJ.1KQ-7423 से 80 लाख रु.की अवेध मादक पदार्थ MDMA जप्त किया गया,
सिंथेटिक्स ड्रग्स मिथाइलीनआक्सी मेथेमफेटामाईन और मेफेड्रोन को कई नामो से बेचा जाता है लगभग हर देश मे इसके कोड नेम है इस ड्रग्स को सुंघकर और पानी मे मिलाकर भी लिया जाता हैंअशे के बाजार मे इस तरह की एक ग्राम ड्रग्स की किमत एक हजार से पंद्राह हजार रु. तक होती है विशेषघो के अनुसार MDMA ही एक्स्टेसी नाम से भी जानी जाती है नशा करने वाले के बीच इसके और भी कोड नेम है ईसे लेने के बाद दिमाग मे नशा चढ्ता है मदहोशी आती है अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते है ज्यदा मात्रा मे लेने पर यह्जान के लिए खतरा तक बन सकत है,
कल शाम को मुखबीर की सुचना पर सितामउ मंद्सौर की तरह से एक सफेद रंग की पोली गाडी को रोककर पुलिस के द्वारा चेकिंग की गई जिसमे से अवेध मादक पदार्थ् को गोपनिय रुप से छुपाकर गुजरात तरफ जाने वाला है जिसपर थाना प्रभारी ताल के द्वारा चेकिंग शुरु कर बताई गई गाडी को रोका गया,
ईसके उपरांत वाहन के आंतरिक हिस्सो की तलाश हेतू मेकेनिक की सहायता से वाहन के हिस्से खुल्वाकर तलाशी ली गई काफि प्रयासो के बाद वाहन के स्टेरिंग के निचे एक गोपनिय रुप से छुपाकर रखी एक पोलिथीन की थेली लिप्टी हुई मिलि जिसके अंदर हल्के भुरे रंग का शक्कर के दानो जेसा पदार्थ MDMA ड्रग्स होना पाया गया, आरोपी से पुछ्ताछ कर आरोपी ने अपना नाम छोगालाल उर्फ छोगा उर्फ छगंलाल पिता खेमाराम विश्नोई उम्र 42 साल निवासी 64 गोदारो की ढाणी चेनपुरा तहसील गुडामलानी थाना धोरिमना जिला बाडमेर राजिथान का होना बताया,जिसके उपरांत समस्त आवश्यक कारवाही उपरांत आरोपी के विरुध प्रकरण क्रमांक 323/20 धारा 8.22.29 NDPS एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया,