Breaking News

ओबीसी महासभा जिला श्योपुर की आवश्यक बैठक संपन्न

श्योपुर,

24 दिसंबर 2021,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट,

ओबीसी महासभा जिला श्योपुर की आवश्यक बैठक ओबीसी महासभा जिला कार्यालय पर रखी गई इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म करने के विरोध में आंदोलन को चलाने के लिए विचार विमर्श किया गया इस कड़ी में कल दिनांक 24 दिसंबर 2021 को दोपहर12:00बजे मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को आक्रोश प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा और 2 जनवरी 2022 को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में श्योपुर जिले से हजारों की संख्या में ओबीसी समाज भोपाल पहुंचेगा इस अवसर पर ओबीसी महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण एवं एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …