Breaking News

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की संवेदनशीलता रास्ते में पड़े घायल को अपनी गाड़ी में ले जाकर अस्पताल भर्ती कराया, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम पहुंचे पिपलोदा विधायक राजेंद्र पांडे के साथ पूरी दोपहर अधिकारियों पटवारियों पंचायत सचिवों इंजीनियर की बैठक,

रतलाम,

09/Feb/2022,

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम पहुंचे पिपलोदा विधायक राजेंद्र पांडे के साथ पूरी दोपहर अधिकारियों पटवारियों पंचायत सचिवों इंजीनियर की बैठक लेकर विकासखंड क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की जनसुनवाई करके आमलोगों की समस्या का निराकरण किया,

रतलाम,

09/Feb/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब वे शासकीय बैठक लेने के लिए पिपलोदा जा रहे थे तो रास्ते में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल पड़े व्यक्ति को देखकर तत्काल गाड़ी रुक वाई घायल की जान बचाने के लिए समय के दृष्टिगत कलेक्टर ने अपने वाहन में लोगों की मदद से घायल को सवार कराया और तत्काल सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और भर्ती कराया घटना 9 फरवरी की दोपहर 12:00 बजे के आसपास की है जब कलेक्टर पिपलोदा जनपद पंचायत में शासकीय अमले की बैठक लेने जा रहे थे तब उन्होंने रास्ते में लगभग 48 वर्षीय व्यक्ति को घायल पड़े सड़क पर देखा उसे तत्काल अपनी गाड़ी में ले जाकर अस्पताल भर्ती कराया उसके बाद कलेक्टर पिपलोदा रवाना हुए सैलाना एसडीएम कामिनी ठाकुर ने बताया कि घायल को रतलाम रेफर किया गया है,

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …