कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया, कर्तव्‍य पर अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मानदेय काटा जाएगा, उर्वरक लाइसेंस निलंबित, 01 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा, मुख्यमंत्री चौहान का किसान हित में एक और बड़ा फैसला, बढ़ी हुई अवधि का 60 करोड़ रूपये राज्य सरकार भरेगी, प्रदेश में 2 से 11 मई तक मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति से अवगत हुए। निरीक्षण में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी टूर डायरी बनाएं, डायरी कलेक्टर से अनुमोदित करवाएं कलेक्टर ने एसडीएम कार्यालय, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य आपूर्ति, शहरी विकास अभिकरण, रिकॉर्ड रूम, नजूल, तहसील कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पृथक-पृथक कार्यालयों के कक्षों में पहुंचकर स्टाफ से चर्चा की, उनकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। एसडीएम राजेश शुक्ला, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, उप संचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा, डूडा प्रभारी अरुण पाठक, तहसीलदार गोपाल सोनी, कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला भू अभिलेख कार्यालय व्यवस्थित नहीं पाए जाने पर सुधार के निर्देश मेश सिसोदिया  बारस्कर को दिए। कृषि विभाग के कोरिडोर में गमलों की सुंदर सजावट पर उप संचालक विजय चौरसिया की सराहना की। कलेक्टर ने कार्यालयों में विभिन्न पंजीयो का निरीक्षण किया,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

 मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने रतलाम के शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों एवं संजीवनी क्लिनि‍क का निरीक्षण किया एवं सुधारात्‍मक कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रात: 10 बजे से शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र हाकिमवाडा पर केवल सपोर्ट स्‍टाफ हरीश केवलानी एवं स्‍वीपर कार्यपर उपस्थित मिले जबकि केंद्र पर पदस्‍थ डॉ. रचना पटेल, राखी केथवास, आसमा खान, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। मो. नईम खान, उषा भुटटो, मीना राजावत, किरण शैवाल, रेणु भूरिया, संगीता भूरिया कर्तव्‍य स्‍थल पर अनुपस्थित पाए गए शहरी स्‍वास्‍थ्य केंद्र दिलीप नगर के निरीक्षण के दौरान केवल राजूबाई सपोर्ट स्‍टाफ उपस्थित पाई गई जबकि डॉ. प्रभात रंजन, विकास पटेल, कुंदन टांक, प्रियंका कुशवाह अनुपस्थित पाए गए। फील्‍ड स्‍टॉफ के मनीषा वैश्‍य, अनिता परमार, सुरेश जोशी, अनिता पाटीदार, प्रभावती भंवर, सविता देतवाल, उषा भाभर, मनीषा परमार आदि अनुपस्थित पाए गए। श‍हरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ईश्‍वर नगर में भ्रमण के दौरान गौरव बघेल, शाहिस्‍ता के., संगीता वसुनिया, शोभा बोरडिया, नीना शास्‍त्री, रन्‍तप्रभा कुमावत, पुष्‍पा दडिंग, संजय जाट कर्तव्‍य पर अनुपस्थित पाए गए। शहरी स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र संजीवनी क्लिनिक विरियाखेडी पर निरीक्षण के दौरान संगीता आचार्य, रजिया खान, नंदिनी मोटियानी, लैला अंजुम, एकता राठौर, मोहन मईडा आदि अनुपस्थित पाए गए सीएमएचओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों अघिकारियों का एक दिवस का मानदेय वेतन कटोत्रा करने के निर्देश दिए है। उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया कि फील्‍ड स्‍टाफ को फील्‍ड में  जाने से पहले कर्तव्‍य स्‍थल पर उपस्थिति रजिस्‍टर में हस्‍ताक्षर करने के उपरांत फील्‍ड में जाना चाहिए एवं संबंधित संस्‍था में दौरा रजिस्‍टर संधारित कर रजिस्‍टर में दौरा स्‍थल अंकित किया जाना आवश्‍यक है,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

लाइसेंस अथॉरिटी तथा उप संचालक कृषि द्वारा शहर सराय रतलाम की मैसर्स अग्रवाल एग्रो एजेंसी का उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा उक्त फर्म टार्गा सुपर 15 नग (100 मि.ली.), धानुका एग्रीटेक लि. कम्पनी की कीटनाशक औषधि एवं कोरोजोन 16 नग (10 मि.ली.), 06 नग (30 मि.ली.) एम.एम.सी इंडिया लि. कम्पनी की लायसेंस में बिना अधिकारी पत्र इन्द्राज किए व्यापार करना पाए जाने तथा निर्माता कम्पनी एवं विक्रेता द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने के कारण कीटनशी अधिनियम 1989 ती झाका 29 (1) (ए) के उल्लंघन का दोषी मानते हुए कीटनाशी अधिनियम 1968 की धारा 14 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निलंबित किया गया है,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 5 वें संस्करण में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में छात्रों, शिक्षको और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से प्रसारित होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों के साथ अपनी ‘परीक्षा पे चर्चा’ बातचीत में यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि छात्र आगामी बोर्ड और एंट्रेंस परीक्षाओं को तनावरहित होकर दें। इस दौरान प्रधानमन्त्रीजी लम्बे अन्तराल के बाद होने जा रही ऑफलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक सुझावों एवं मन्त्र पर विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे केन्द्रीय विद्यालय  के प्रभारी प्राचार्य तथा पीपीसी 2022 के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय तथा जिले के समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रोजेक्टर तथा स्मार्ट टीवी के माध्यम से सभी विद्यार्थी, स्टाफ और अभिभावक कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम का व्यापक प्रसारण दूरदर्शन, डीडीन्यूज, डीडी नेशनल, डीडी इंडिया, रेडियो चेनल्स, टीवी चेनल्स, डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म इत्यादि पर किया जायेगा,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे-मातरम गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री  चौहान ने  कहा कि किसानों के लिए खरीफ फसल का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है। किसानों को खरीफ फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा  लिया गया था। लोन चुकाने की अवधि आज 31 मार्च को समाप्त हो रही है मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कई किसान भाई-बहन इस राशि को जमा नहीं करा पाए हैं। अवधि समाप्त होने के बाद वे डिफाल्टर हो जाएंगे और डिफाल्टर होने के बाद उन्हें अधिक ब्याज देना होगा। इसके दृष्टिगत  खरीफ फसल   का ऋण चुकाने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अप्रैल की जा रही है, इससे किसानों को ऋण चुकाने में सुविधा होगी और वे डिफाल्टर नहीं होंगे,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बढ़ाई गई अवधि के लोन के ब्याज का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसकी राशि लगभग 60 करोड़ रूपये होगी। यह राशि किसानों की ओर से राज्य  सरकार द्वारा भरी जाएगी। इससे किसान अपने ऋण की राशि सुविधाजनक तरीके से भर सकेंगे और वे  डिफाल्टर भी नहीं हो पाएंगे,

रतलाम,

 31/Mar/2022,

प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में अब तक लगभग 43 लाख बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना का दायरा बढा़ने का निर्णय लिया है। योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से की जाकर 11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। उत्सव के आयोजन की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरूवार को मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में मंत्री समूह समिति की बैठक हुई। अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह, संचालक महिला बाल विकास श्री राम राव भोंसले और उप सचिव महिला-बाल विकास अजय कटसेरिया उपस्थित थे खेल मंत्री सिंधिया ने 2 से 11 मई तक होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाने होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव भी दिया। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपराजिता कार्यक्रम में किशोरियों को लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया।  अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास श्री अशोक शाह ने बताया कि लाड़ली उत्सव के दौरान सृजनात्मक स्पर्धाओं, देशी खेलों की प्रतियोगिता, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे,

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …