रतलाम,
17 मई 2021
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र में सोमवार को पहुंचे तथा वहां कोविड-19 के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे। उन्होंने बाजना में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर को निर्देशित किया कि क्षेत्र में किल कोरोना अभियान का प्रभावी संचालन किया जाए। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए तथा कंटेनमेंट क्षेत्रों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बीएमओ डॉ. जायसवाल को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आने वाले समस्त मरीजों का गंभीरता से परीक्षण करें तथा तत्काल उपचार प्रदान करें । इस दौरान तहसीलदार बीएस ठाकुर थाना प्रभारी श्री राजोरिया भी उपस्थित थे।
रतलाम,
17 मई 2021
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सोमवार को आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र में 1001 लोगों को टीके लगाए गए। 18 मई को कोविड संबंधी टीकाकरण नहीं किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का प्री बुकिंग कराने के लिए टीकाकरण दिवस के एक दिन पूर्व प्रातः 9:00 बजे से 11:00 के मध्य पोर्टल बुकिंग के लिए खुलेगा अर्थात बुधवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 के मध्य पोर्टल बुकिंग के लिए खुलेगा। अतः इच्छुक हितग्राही इस दौरान अपना ऑनलाईन प्री बुकिंग selfregistration.cowin.gov.in पर करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार का दिवस निर्धारित है। इसके अतिरिक्त मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार तथा शासकीय अवकाश को कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोविशिल्ड का टीकाकरण कराने वाले सभी हितग्राहियों के लिए दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रथम और द्वितीय टीके के मध्य कम से कम 84 दिन का अंतर होना अनिवार्य है। 84 दिन का अंतर ना होने की दशा में कोविशिल्ड का दूसरा टीका नहीं लगाया जा सकेगा।
पिपलौदा में बीस ऑक्सीजन बेड की सुविधा शीघ्र उपलब्ध होगी,
पिपलोदा में 20 आक्सीजन बेड की व्यवस्था शीघ्र प्रारम्भ हो सकेगी। उक्त बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक अनोपचारिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से हुई चर्चा अनुसार जिले के ताल, आलोट, सैलाना, बाजना, नामली, बिलपांक व पिपलोदा मे आक्सीजन बेड की सुविधा प्रारम्भ किये जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाना है। इसी तारतम्य में पिपलोदा में कोविड़ सेंटर प्रारम्भ किये जाने की कार्ययोजना बनाने के लिए विधायक डॉ. पांडेय यहाँ पँहुचे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में आक्सीजन की सेंट्रल लाइन का कार्य अंतिम चरण में है, जिससे 10 बेड को सीधे आक्सीजन मिल सकेगी। इस कार्य का निरीक्षण विधायक डॉ. पांडेय ने करने के पश्चात कोविड़ मरीजो को भर्ती कर उपचार करने के कार्य की रणनीति पर चर्चा की जिसमे आपने निर्देश दिए कि 10 मरीजो को सेंट्रल लाईन से आक्सीजन मिलेगी, साथ ही 10 मरीजो को छोटे-बड़े आक्सीजन सिलेंडर व कन्संट्रेटर के माध्यम से उपचार किया जा सकता है। पीड़ित मरीजो को भर्ती कर उपचार की प्रक्रिया दो-तीन दिन में प्रारम्भ की जाएगी। कोविड़ वार्ड में आवश्यक संसाधन, दवाइयां, भोजन, सफाई व सुरक्षा के इंतजाम करने की कार्ययोजना भी बनाई गई। उल्लेखनीय है कि सिविल हॉस्पिटल जावरा में जनसहयोग से स्थापित होने जा रहे आक्सीजन प्लांट की तैयारी अंतिम चरण में है। प्लांट की मशीनरी जावरा आ गई और लगने लगी है। शीघ्र ही टेस्टिंग की जाएगी।जिसका लाभ शीघ्र ही क्षेत्र को मिलेगा। बैठक में बीएमओ डॉ. गामड़ ने आवश्यक रूप से अतिरिक्त नर्सिंग स्टॉफ व सफाईकर्मी की उपलब्धता का आग्रह किया जिस पर विधायक डॉ. पांडेय ने रोगी कल्याण समिति के माध्यम से इन स्टॉफ को अस्थाई तौर पर रखने के निर्देश दिए।इस हेतु डॉ. पांडेय ने अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे से भी चर्चा की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व नगर के गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि कोविड़ हॉस्पिटल की व्यवस्था के लिए रोगी कल्याण समिति को आर्थिक रूप से सक्षम बनाये जाने के लिए जनसहयोग की आवश्यकता है। क्षेत्रवासियो को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रोगी कल्याण समिति पिपलोदा में अधिक अधिक से दान देना चाहिए। बैठक में जनपद पंचायत पिपलोदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरती गरवाल, ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. योगेंद्र गामड़, जनपद के राहुल शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अतुल गौड़, मुकेश मोगरा, महेश वोरा, शरद भट्ट,मेडिकल आफिसर डॉ. विनय धाकड़, बीईई रामसिंह खराड़ी, बीपीएम डॉ. सुनीता अनिल डुडवे, डॉ. कटारा, डॉ. गर्ग, आशीष बारोड, गजराजसिंह डोडिया सहित चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।
रतलाम,
17 मई 2021
रतलाम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रतलाम से स्वस्थ होकर सोमवार को 27 व्यक्ति अपने घर लौटे । डिस्चार्ज होते समय इन लोगों ने कोविड के नियमों का पालन करने तथा अपने परिजनों को भी सभी नियमों का पालन कराने का संकल्प लिया। डिस्चार्ज हुए लोगों ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां के स्टाफ को धन्यवाद दिया ! मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज में 41 नए मरीज भर्ती हुए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कुल बिस्तरों की संख्या 550, आईसीयू बेड 56 सभी फुल है , एचडीयू में 172 बैड सभी फुल हैं। ऑक्सीजन बेड 180 सभी फुल हैं। नॉन ऑक्सीजन बैड 142 में से 76 पर पेशेंट भर्ती हैं। कुल 484 पेशेंट हॉस्पिटल में भर्ती है इनमें 316 पॉजीटिव हैं तथा शेष सस्पेक्टेड या ऑक्सीजन लेवल वाले हैं। हॉस्पिटल में रिक्त बेड 66 है। रेमडेसिविर की स्थिति अनुसार आज तक टोटल रिसीव्ड 6376, डिस्ट्रीब्यूटेड 1437, कन्ज्यूम्ड 4828, करंट स्टाक 111 है। उन्होंने बताया कि मरीजों एवं उनके परिजनों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में निरंतर वृद्धि की जा रही है। रतलाम शहर में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गेहलोत एवं तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा शहर के विभिन्न कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने पर छह व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। तहसीलदार गर्ग ने बताया कि इंद्रलोक नगर में मॉर्निंग स्टार के समीप बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में 11 मकानों में निवासरत 37 लोगों की सैंपलिंग की गई । इस सेंपलिंग में तीन व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। ये पॉजिटिव संक्रमित परिवारों के अतिरिक्त पाए गए हैं। इस कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत सात लोग कंटेनमेंट क्षेत्र में नहीं पाए गए। इन्हें फोन लगाकर लगाया गया। दो व्यक्तियों ने परिवार में मृत्यु होने का कारण बताया जबकि दो व्यक्ति फैक्ट्री में काम पर चले गए। एक व्यक्ति कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर बगैर काम के चला गया और दो व्यक्तियों ने फोन नहीं उठाया। फोन पर संपर्क हुए 3 व्यक्तियों को तत्काल कंटेनमेंट क्षेत्र में बुलाया गया, पंचनामा बनाया गया। इसी प्रकार इंदिरा नगर क्षेत्र में साईं मंदिर के पास बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत एक चिकित्सक क्षेत्र के बाहर पाए गए। इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, महामारी अधिनियम की धारा 51 बी के तहत कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि शहर में बनाए गए विभिन्न कंटेंटमेंट क्षेत्रों में निवासरत लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है और कंटेनमेंट क्षेत्र का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना कारण घूमने वाले लोगों तथा गली मोहल्लों में अकारण समूह बनाकर बैठने, घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
रतलाम,
17 मई 2021
रतलाम नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रदेश के 407 नगरीय निकायों के 7292 वार्ड में संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया जा चुका है। इन समितियों का गठन कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जरूरी कार्यवाही करने के उद्देश्य से किया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 16 नगर निगमों में सभी 884 वार्ड में संकट प्रबंधन समिति का गठन किया जा चुका है। समितियों की बैठक भी लगातार आयोजित की जा रही हैं। इसी तरह 98 नगर पालिकाओं में 2218 और 293 नगर परिषदों में 4190 वार्ड संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया जा चुका है।
रतलाम,
17 मई 2021,
रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड के संकट काल में हमारे कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया है। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जब हम लोगों से घरों में बने रहने की अपील कर रहे हैं, तब ये कर्मचारी भाई-बहन दिन-रात मैदान में अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इन्हीं के प्रयासों से व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे में कई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाएँ भी हुई हैं। काम करते हुए हमारे कई कर्मचारी भाई-बहन कोविड-19 के दौरान हमसे बिछड़ गए, उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। उनके परिवारों की देखभाल और उनकी चिंता करना हमारी जवाबदारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कर्मचारियों के कल्याण के लिए दो योजनाएँ बनाई जाएंगी। यह हैं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना।
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना,
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में समस्त नियमित स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउटसोर्स के रूप में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है। योजना के अंतर्गत इन सेवायुक्तों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिवार के पात्र एक सदस्य को उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत समस्त, नियमित, स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, आउटसोर्स, अन्य शासकीय सेवक/सेवायुक्तों की कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संकट की स्थिति में यह अनुग्रह राशि उनके परिवारों का संबल बनेगी। इस योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार इत्यादि कर्मी भी सम्मिलित होंगे। अनुकम्पा नियुक्ति की योजना में आशा कार्यकर्ताओं के लिए भी अलग से योजना बनाई जा रही है ताकि इन परिवारों के जो आश्रित भाई-बहन हैं, उन्हें राहत मिल सके और उनकी आजीविका चलती रहे।
प्रशासकीय स्वीकृति आदेश,
रतलाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रतलाम ग्रामीण एवं आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किए हैं । रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना की अनुशंसा पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपांक के लिए 75 ऑक्सीमीटर मशीन का क्रय करने हेतु 95 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं। आलोट विधायक मनोज चावला द्वारा अनुशंसित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ावदा हेतु एक एंबुलेंस का क्रय करने हेतु 11.277 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत कलसिया में शासकीय कुएं में पेयजल हेतु मोटर पंप स्थापित करने हेतु पचास हजार रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं।
रतलाम जिले में 12 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज,
रतलाम जिले में सोमवार प्रातः तक 12 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट विकासखंड में 4 मिलीमीटर, जावरा विकासखंड में 16 मिलीमीटर, ताल विकासखंड में 5 मिलीमीटर, पिपलोदा विकासखंड में 18 मिलीमीटर, बाजना विकासखंड में 9 मिलीमीटर, रतलाम विकास खंड में 15 मिलीमीटर, रावटी विकासखंड में 6 मिलीमीटर तथा सैलाना विकासखंड में 23 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।
दुकान खुली होने पर चालानी कार्रवाई की गई,
रतलाम प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत निर्धारित समयावधि के बाद दवाई की दुकान खुली पाए जाने पर प्रशासन की टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। जवाहर नगर क्षेत्र में प्रशासन की टीम द्वारा दो हज़ार रूपए की चालानी कार्रवाई करते दुकान को 48 घंटों के लिए सील किया गया है।
तेन्दूपत्ता संग्राहक होंगे संबल योजना में शामिल – मुख्यमंत्री श्री चौहान, तेंदूपत्ता संग्राहकों को सिंगल क्लिक से अंतरित किए गए 191 करोड़ 45 लाख रूपए ,
रतलाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इससे संबल योजना के सभी लाभ और कठिनाई के समय परिवारों को मिलने वाली सहायता तेन्दूपत्ता संग्राहकों को भी उपलब्ध हो सकेगी। कोरोना के कठिन काल में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को जारी लाभांश का वितरण इन परिवारों के लिए राहत भरा होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) वितरण कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा निवास से संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के 37 जिलों की 48 जिला यूनियनों को सिंगल क्लिक से 191 करोड़ 45 लाख रूपए की लाभांश राशि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में सीधे जारी की गई। कार्यक्रम में वन मंत्री कुँवर विजय शाह और प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल भी शामिल हुए। कार्यक्रम से 48 जिला यूनियन के सदस्य ऑनलाइन जुड़े।
ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर की व्यवस्था के निर्देश,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में तेंदूपत्ता के संग्रहण और तेंदूपत्ता जमा कराते समय कोरोना से बचाव की सावधानियाँ बरतना आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संक्रमण के प्रति सजगता और बचाव के लिए ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन व्यक्तियों को सर्दी, खाँसी, जुकाम हैं, वे अपनी बीमारी नहीं छुपाएँ। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को अपनी स्थिति की जानकारी दें। राज्य शासन ने ग्राम स्तर पर आयसोलेशन की व्यवस्था की है। जिन व्यक्तियों को इलाज की आवश्यकता होगी उनका नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा।
समितियों को जारी हुई राशि,
कार्यक्रम में वर्ष 2017, 2018 व 2019 के तेंदूपत्ता संग्रहण के बोनस के रूप में 191 करोड़ 45 लाख रूपए का वितरण किया गया। वर्ष 2017 की 40 करोड़ 56 लाख लाभांश की राशि 26 जिला यूनियनों की 81 समितियों को, वर्ष 2018 की 44 करोड़ 34 लाख लाभांश की राशि 34 जिला यूनियनों की 161 समितियों को और वर्ष 2019 की 106 करोड़ 55 लाख लाभांश की राशि 42 जिला यूनियनों की 593 समितियों को जारी की गई। उच्चतम लाभांश वाले प्रथम तीन जिले उमरिया, सिंगरौली और सतना है।
कोरोना काल में सहायक होगी राशि – वन मंत्री श्री शाह,
वन मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खातों में 191 करोड़ 45 लाख रूपए बोनस के साथ अगले 15 दिनों में कुल 650 करोड़ रूपए जारी किए जाएंगे। यह कोरोना की कठिन परिस्थितियों में इन परिवारों के लिए बड़ी सहायता होगी। वन मंत्री श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों और वनवासियों के कल्याण और सहायता के लिए चलाई जा रही योजनाएँ उनकी संवदेनशीलता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों से किया संवाद,
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैतूल की सुश्री शांति यादव, छतरपुर के श्री रामकृपाल यादव, सिंगरौली के श्री लोकेश्वर बैगा, अनूपपुर के श्री वीर साय सहित विदिशा और सीहोर के तेंदूपत्ता संग्राहकों से संवाद भी किया।,
रतलाम,
17 मई 2021,
रतलाम कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमित मिल रहे है उस क्षेत्र को कनटेनमेंट झोन बनाया जा रहा है जिसके तहत अब तक 93 कनटेंनमेंट झोन बनाये जा चुके है। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशन में 11, 12, 13, 14, 15, 16 व 17 मई को टाटा नगर में 2, तेजा नगर में 2, ओझाखाली, प्रताप नगर, प्रताप नगर एक्टेंशन, प्रताप नगर एक्टेंशन में मकान नम्बर 5, 19 व 30, ऑफिसर्स कॉलोनी, बालाजी नगर, थावरिया बाजार, वकील कालोनी, ब्राम्हणों का वास, वेदव्यास कालोनी में 4, गुलमोहर कॉलोनी, देवरादेव नारायण नगर, जवाहर नगर, डोंगरे नगर, मोहन नगर, अलकापुरी अम्बे चौक के पास, आदर्श नगर गली नम्बर 3, सुनाना ड्रीम होम्स सुमंगल गार्डन के पास, कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग पर 2, दीनदयाल नगर मुख्य मार्ग, दीनदयाल नगर मकान नम्बर 38 व 196, दीनदयाल नगर राधा-कृष्ण स्कूल के पास, शास्त्री नगर में 2, राजपूत बोर्डिंग के पास 2, महेश नगर, सनसिटी कॉलोनी, दीनदयाल नगर सी सेक्टर में 1 व जी सेक्टर में 2, धीरजशाह नगर गली नम्बर 4 में 1 व गली नम्बर 5 में 2, सिलावटो का वास, कस्तुरबा नगर पीएण्डटी कोलोनी, अम्बिका नगर, राजीव नगर, सुयोग परिसर, थावरिया बाजार, वेदव्यास कालोनी अभिलाषा अपार्टमेन्ट, खटीक मोहल्ला, दीनदयाल नगर डी सेक्टर, तेजा नगर गली नम्बर 4, नेमीनाथ नगर, गौशाला रोड, सुतारो का वास, जवाहर नगर, जनता नगर, अलकापुरी, भोयरा बावड़ी, ताहेरपुरा, अलकापुरी मुख्य मार्ग, कस्तुरबा नगर सांवरिया स्वीट् के पास, जवाहर नगर, बाणेश्वरी कॉलोनी, नेमीनाथ नगर, दीनदयाल नगर बी सेक्टर, तेजा नगर गली नम्बर 4 आदर्श गुरू कल्याण नगर, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, सिद्धांचलम एक्सटेंशन, महेश नगर, इन्द्रा नगर, सैनिक कालोनी, टाटा नगर गली नम्बर 1 व 8, सिलावटो का वास अन्न क्षेत्र, करमदी रोड, सुदामा परिसर, अजंता पेलेस, राजस्व कालोनी, खटीक मोहल्ला व हाथीखाना में कन्टेनमेंट झोन बनाये गये है इस तरह 7 दिवस में 93 कनटेनमेंट झोन रतलाम नगरीय क्षेत्र में बनाये गये हैं।
कन्टेनमेंट क्षेत्रों में किया जा रहा है सेनेटाईजेशन का कार्य,
रतलाम कोविड-19 (कोरोना वायरस) के फैलाव को रोकने हेतु जिला कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर बनाये गये कन्टेनमेंट क्षेत्रों में फायर लॉरी, ट्रेक्टर ट्रॉली व हैण्ड स्प्रे मशीन से सेनेटाईजेशन किया जा रहा है। निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर बनाये गये विभिन्न कन्टेनमेंट क्षेत्रों में फायर लॉरी, ट्रेक्टर ट्रॉली व हैण्ड स्प्रे मशीन से 93 कन्टेनमेंट क्षेत्रों में नियमित रूप से पानी में 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईड मिलाकर सेनेटाईजेशन का कार्य झोन अनुसार नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है ताकि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के फैलाव को जा सकें।
रतलाम,
17 मई 2021,
रतलाम शासन निर्देशानुसार कोविड-19 के परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए ‘किल कोरोना-3’’ अभियान के तहत रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र में 8 स्थानों पर कोविड सहायता केन्द्र का संचालन किया गया है जिसमें नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी, मेडिकल ऑफिसर, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, स्टॉफ नर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई है। ‘‘ किल कोरोना-3’’ अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 33, 34, 35, 36 व 31 हेतु टीआईटी रोड डिस्पेंसरी, वार्ड क्रमांक 30, 31 व 32 हेतु जावरा रोड प्राथमिक स्कूल डी मार्ट रोड, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 हेतु दिलीप नगर डिस्पेंसरी, वार्ड क्रमांक 20, 21, 22, 23, 24, 25, 44 व 45 हेतु मोती नगर प्राथमिक स्कूल, वार्ड क्रमांक 26, 37, 38, 39, 40, 41, 42 व 43 हेतु हाकिम वाड़ा डिस्पेंसरी, वार्ड क्रमांक 15, 16, 17, 18, 19, 46, 47, 48 व 49 हेतु सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 व 8 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेश नगर व वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12, 13 व 14 हेतु रेडक्रास भवन बिरियाखेड़ी मेन रोड पर कोविड सहायता केन्द्र का संचालन किया गया है। उक्त केन्द्रो पर नियुक्त नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा कोविड सहायता केन्द्र पर नियुक्त मेडिकल ऑफिसर, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर, स्टॉफ नर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतु श्री नईम मोहम्मद खान प्रभारी ए.पी.एम. मो.नं. 9685330094 व श्री लोकेश वैष्णव प्रभारी बी.ई.ई. मो. नं. 7999606919 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोविड सहायता केन्द्र पर शीघ्रातिशीघ्र सर्दी/खांसी के लक्षण वाले रोगियों की प्राथमिक जांच एवं परामर्श दिया जायेगा, गले में खराश/सांस लेने में कठिनाई/बदन दर्द/ सिर दर्द के साथ बुखार आदि लक्षण युक्त रोगियों का लक्षण आधारित उपचार व संभावित कोविड-19 रोगियों का निकटस्थ फीवर क्लीनिकपर रेफरल का कार्य किया जायेगा। किसी भी प्रकार बुखार तथा बुखार के साथ कोई अन्य लक्षण जैसे की बुखार के साथ सर्दी-खॉंसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, कमजोरी, चक्कर, दस्त, गंध अथवा स्वाद कम होने पर नागरिक अपने नजदीकी कोविड सहायता केन्द्र पर संपर्क करें।
दो दुकानदारों पर 2000-2000 का जुर्माना,
रतलाम कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण पर रोक लगाने हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम कुमार पुरूषोत्तम द्वारा बैठक में दिये निर्देशों के विपरित तय समय सीमा के बाद भी दुकान खोलने पर दो दुकानदारों पर 2000-2000 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। जावरा फाटक रोड क्षेत्र में आशीर्वाद मेडिकल स्टोर व एक दुध डेरी द्वारा तय सीमा के बाद भी दुकान खुली रखने पर नगर निगम के स्पॉट फाईन दल द्वारा संबंधितों का 2000-2000 रूपये का जुर्माना कर दुकानों को बंद करवाया।
होम आईसोलेशन मरीजों को मेडिसिन किट का वितरण 112 मरीजो को किया मेडिसिन किट का वितरण मरीज के परिजनों को 194 मेडिकल किट का वितरण,
रतलाम कोविड-19 संक्रमण में होम आईसोलेशन के मरीजो को मेडिसिन किट व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की प्रति की होम डिलेवरी किये जाने हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया द्वारा वार्ड वार गठित दलों द्वारा मरीजो के घर जाकर मेडिकल किट प्रदान की। ई-दक्ष केन्द्र रतलाम से 16 व 17 मई को होम आईसोलेशन के मरीजो की सूची स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह ने प्राप्त कर जिला अस्पताल के स्टोर से 134 मेडिसिन किट प्राप्त कर निगम के अग्निशमन विभाग में उपलब्ध कराई व कन्ट्रोल रूम से 1 मेडिसिन किट। अग्निशमन विभाग से वार्ड वार गठित दलो वितरण हेतु उपलब्ध कराई गई वार्डवार गठित दलो द्वारा होम आईसोलेशन के मरीजो के घर-घर जाकर मेडिकल किट का वितरण किया गया जिसके तहत सूची अनुसार 112 मरीजो को मेडिकल किट का वितरण घर पर किया गया। 8 मरीज उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होना पाया गया, 3 मरीज नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर से होना पाया गया व 6 मरीजो को पूर्व से ही मेडिसिन किट प्राप्त होना पाया गया तथा 5 मरीजो के कान्टेक्ट नम्बर व पते गलत पाये गये। इसके अलावा 194 मेडिसीन किट मरीज के परिजनों को प्रदान की गई।
नगर में प्रतिदिन किया जा रहा है सेनेटाईजेशन नगर के विभिन्न क्षेत्रों को फायर लॉरी से किया सेनेटाईज,
रतलाम नगर के नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हेतु जिला कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार निगम के विभिन्न वाहनों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईड से सेनेटराईज किया जा रहा है साथ ही माईक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्रों में भी हैण्ड मशीन से सेनेटाईजेशन किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा प्रतिदिन फायर लॉरी व ट्रेक्टर ट्रॉली से नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों, गलियों, भवन आदि को 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईड मिलाकर 1 लाख लीटर से सेनेटराईज किया जा रहा है। 16 व 17 मई को फायर लॉरी व ट्रेक्टर ट्रॉली से मेडिकल कालेज, भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम, त्रिवेणी मुक्तिधाम, ब्राम्हणों का वास, धानमण्डी सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन किया गया। इसके अलावा 14 व्यक्तियों की टीम द्वारा हैण्ड मशीन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज, माईक्रो कन्टेनमेंट क्षेत्र, कलेक्टोरेट, ई-दक्ष कार्यालय, नगर निगम कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयो आदि में सेनेटराईजेशन का कार्य किया गया। नगर के सेनेटराईज किये जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया जा रहा है व सफाई उपरान्त सफाई स्थल व नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय निरंतर जारी,
रतलाम शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचारत् कोविड-19 के मरीजों को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी ना हो, इस हेतु जिला कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार मालवा व महावीर ऑक्सीजन से सिलेण्डर मेडिकल कॉलेज में पंहूचाने का कार्य प्रतिदिन निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है साथ ही इस कार्य में सतत् निगरानी भी रखी जा रही है। नगर निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेण्डर सप्लाय के अलावा मेडिकल कॉलेज के सुविधाघरों की सफाई के कार्य पर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सत्त निगरानी रखी जा रही है इसके अलावा प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में सेनेटाईजेशन के कार्य हेतु कर्मचारी नियुक्त किया गया है जो मेडिकल कॉलेज के अंदर व बाहर सेनेटाईजेशन का कार्य संपादित कर रहे है।
सात दुकानों और सत्तावन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई,
रतलाम प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन नहीं करने और दुकानें पर खुली रखने पर प्रशासन की टीम द्वारा शहर में कार्रवाई की गई है। नमकीन, किराना दुकान खुली पाये जाने एवं मेडिकल दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुली पाये जाने पर सात दुकानों के विरुद्ध चलाने कार्रवाई करते हुए चौदह हजार रूपये वसूले गए। इसी प्रकार बिना मास्क के और बिना कारण के घूमते 57 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 5700 रुपए के चालान बनाए गए।