रतलाम,
03 जून 2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मुख्यालय के समीप स्थित डोसी गांव शासकीय रोपणी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रोपणी के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। गुणवत्तायुक्त पौधों, सब्जियों के संबंध में निर्देशित किया। तैनात कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल भी उपस्थित थे।
रतलाम,
03 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम रतलाम ग्रामीण कृतिका भीमावद की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में डा.सुरेश कटारिया एवं डॉ लक्ष्मण परवाल ने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों का जनपद एवं निकाय स्तरीय प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिया जाना है। मास्टर ट्रेनर इस बात का ध्यान रखेंगे कि प्रत्येक मतदान दलों में सम्मिलित प्रत्येक मतदानकर्मी को उसके दायित्व से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाए। उसके मन में किसी तरह का संशय नहीं रहे। वर्षाकाल के दौरान निर्वाचन होना है, इसलिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विशेष सावधानियां बरतने के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इस दौरान उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
रतलाम,
03 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत्त सैलाना में प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा चलाए गए अभियान में 42 हजार रूपए से अधिक की अवैध मदिरा एवं लहान जब्त किया गया। रावटी क्षेत्र में ग्राम भेरुघाटी में गुड्डी पति बापू भाभर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, बज्जा पिता गोबा गणावा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 50 किलो महुआ लहान, अंगूरी पत्नी सुनील गनावा के कब्जे से 20 लिटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बजरंगगढ़ में नहरसिंह पिता बाबू देवड़ा उमर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम बजरंगगढ़ में झाड़ियों से 350 किलो महुआ लहान एवम ग्राम हरथल में नाले किनारे 200 किलो महुआ जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 6 प्रकरण कायम किए जाकर कुल 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 600 किलो महुआ लहान जब्त किया गया। जब्त मदिरा एवम लहान की अनुमानित कीमत 42 हजार रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, चेतन वैद, पुष्पराज सिंह, के.के. पडरिया, आबकारी आरक्षक रामचरण पंवार, संतोष नेका, बनसिंह अहरे, भावना खोड़े, पुष्पा मीणा, नगर सैनिक पंकज पोरवाल, नितिन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।