रतलाम,
28/Oct/2022,
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को अधिकाधिक रूप से लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बैंकों की विशेष समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर ने योजनावार प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अब सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभागों की प्रगति साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए बैठक में ही कलेक्टर द्वारा एक फॉर्मेट विकसित कर अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया तथा बैंकों के जिला समन्वयक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर द्वारा योजनाओं में प्रगति नहीं लाने तथा कार्य में ढीलापन अख्तियार करने पर कई अधिकारियों को फटकार लगाई गई। कलेक्टर द्वारा आगामी दिनों जिले में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस की तैयारियों तथा उक्त दिवस पर हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। बैठक में पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन तथा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई,
रतलाम,
28/Oct/2022,
म.प्र. की मंडियों में लहसुन का भाव कम होने के कारण किसानों को राहत हेतु सुझाव के सम्बन्ध में एक जिला एक उत्पाद दिवस अन्तर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे ग्रेडिंग, सार्टिंग, पिलिंग, गार्लिक पेस्टर, पाउडर, प्लेक्स अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसाले, अन्य दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना तथा वर्तमान इकाईयों का उन्नयन, विस्तार इत्यादि गतिविधियों से संबंधी संभावना को देखते हुए म.प्र. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक, उद्यमियों की कार्यशाला का आयोजन 4 नवम्बर को किया जाएगा उपसंचालक उद्यान ने बताया कि कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा कृषकों, क्रेताओं, विक्रेताओं एफ.पी.ओ., एस.एच.जी. सहकारी संस्थाओं को सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं, विभिन्न प्रसंस्करण उत्पादों की जानकारी दी जाएगी तथा पूर्व में स्थापित इकाइयों के विस्तार, उन्नयन एवं नवीन इकाईयों की स्थापना हेतु जिला रिसोर्स पर्सन के माध्यम से निःशुल्क डी.पी.आर. (परियोजना का विस्तृत प्रतिवेदन) तैयार कर प्रकरणों का पी.एम.एफ.एम.ई. पोर्टल पर पंजीयन कर ऋण स्वीकृति हेतु बैंकों में प्रस्तुत किए जाएंगे। कृषक तथा उद्यमी कार्यशाला में उपस्थित होकर एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं,
रतलाम,
28/Oct/2022,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्व-सहायता समूह की बहनों ने अपनी कार्य-क्षमता, परिश्रम और लगन से इतिहास रचा है। घूँघट में रहने और चूल्हे-चौके तक सीमित बहने आज स्व-सहायता समूह से आत्म-निर्भर हुई हैं और स्वयं दुकानों से लेकर वाहन तक चला रही हैं। उनके जीवन में आया सकारात्मक बदलाव और उनकी प्रगति हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है। समूहों की बहनों की यह पहल अनुकरणीय है। बहनों के सुख, प्रसन्नता और प्रगति में ही मेरे जीवन की सार्थकता है इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित थी मुख्यमंत्री श्री चौहान भाईदूज पर प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूह की बहनों से निवास कार्यालय से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी और जाना कि धनतेरस का त्यौहार कैसा रहा और बहनों ने क्या-क्या खरीदा। संवाद कार्यक्रम से सभी जिला मुख्यालयों से समूह की बहने जुड़ी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजगढ़, मण्डला, शहडोल, रीवा और देवास की बहनों से बातचीत की। निवास कार्यालय पर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव भी उपस्थित थे
हमें आगे बढ़ने की चाह को कभी कम नहीं होने देना है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समूह से प्रगति की राह पर अग्रसर बहने निरंतर गतिविधियों का विस्तार करें, इस उद्देश्य से राज्य शासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर रहा है। समूहों को स्कूलों के गणवेश बनाने का दायित्व सौंपा गया है। इस कार्य में समूह की बहने कपड़ा खरीदने तथा अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में किसी के बहकावे में न आएँ। समूह की गतिविधियों के संबंध में बहनों द्वारा स्वयं निर्णय लिया जाए। समूह का लोन चुकाने के बाद अधिक लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करें और अपनी गतिविधियों का निरंतर विस्तार करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी समूहों को पोषण वाटिका विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
13 सूत्र और 30 बिन्दुओं का निरंतर अनुसरण करें बहने
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिक से अधिक शासकीय खरीदी स्व-सहायता समूहों से कराने के लिए प्रयास जारी हैं। समूहों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे समूह की गतिविधियाँ और आय बढ़ेंगी। हमें यह प्रयास करना है कि समूह के उत्पादों की माँग देश के साथ दुनिया में भी हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों से आजीविका मिशन के 13 सूत्र और 30 बिन्दुओं का निरंतर अनुसरण करने का आहवान किया।
ड्राइवर पति को बनाया गाड़ी मालिक
मुख्यमंत्री श्री चौहान से वर्चुअल संवाद में राजगढ़ जिले की राधास्वामी स्व-सहायता समूह की श्रीमती राधा पाल ने बताया कि उन्होंने धनतेरस पर बोलेरो जीप खरीद कर अपने ड्राइवर पति को गाड़ी मालिक बना दिया है। अब प्रतिमाह लगभग 20 हजार रूपए आय हो गई है। श्रीमती पाल ने बताया कि समूह की अन्य सदस्यों ने भी धनतेरस पर स्कूटी और आभूषण आदि क्रय किए हैं।
स्कूल वैन ने बढ़ाई आय
मण्डला के सुंदरिया महिला आजीविका स्व-सहायता समूह की श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि उन्होंने धनतेरस पर 8 लाख की लागत से टाटा तूफान वाहन खरीदा है। वे अब तक समूह से लोन लेकर कपड़े की दुकान चलाती थी। वाहन से अब वे बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का कार्य करती हैं। वैन संचालन से उनकी मासिक आय में वृद्धि हुई है।
रतलाम,
28/Oct/2022,
शहडोल के दुर्गा स्व-सहायता समूह की श्रीमती माया पटेल ने अपने बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए धनतेरस पर लेपटॉप खरीद कर दिया है। श्रीमती माया गर्व से बताती हैं कि उनका बेटा ऑटोकेड का प्रशिक्षण लेना चाहता है। वे स्व-सहायता समूह के माध्यम से सेन्ट्रिंग का कार्य करती हैं। इससे बढ़ी आय से ही बेटे की आगे की पढ़ाई संभाव हो पायी,
रतलाम,
28/Oct/2022,
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आगामी 1 नवंबर के संबंध में रतलाम जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस दौरान सप्ताह भर तक कई आयोजन होंगे। हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किए जाएंगे। अन्य गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों, नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों की व्यापक सहभागिता रहेगी जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में 1 नवंबर को स्थापना दिवस आयोजन के लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा विविध अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं। संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े के पर्यवेक्षण में संपन्न होगा। इनमें एसडीएम शहर रतलाम को आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग एवं वितरण, आयुक्त नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर टेंट, लाइट, माइक, फर्नीचर, बैठक व्यवस्था, साफ-सफाई, जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन, तहसीलदार रतलाम शहर को स्थल पर संपूर्ण सत्कार व्यवस्था, रक्षित निरीक्षक को ध्वज बांधने, समुचित व्यवस्था तथा सीएसपी शहर को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है,
रतलाम,
28/Oct/2022,
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान रतलाम जिले में शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। हितग्राही अपने घर बैठे ही शासन की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, अपना आर्थिक स्तर ऊंचा कर रहे हैं। अब तक अभियान के तहत जिले में 94 हजार 45 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। अभियान में अब तक 1 लाख 12 हजार 597 आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 90 प्रतिशत से भी ज्यादा आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। लंबित आवेदन 8 हजार 869 है कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 27 अक्टूबर तक रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 95 हजार 870 आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से 78 हजार 345 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। 8 हजार 616 आवेदन स्वीकृत किए गए। इसी प्रकार जिले के शहरी क्षेत्र में 27 अक्टूबर तक 16 हजार 720 आवेदन अभियान के तहत प्राप्त हुए। इनमें से 15 हजार 700 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। अस्वीकृत आवेदनों की संख्या 1 हजार 19 है। कलेक्टर ने बताया कि अभियान के तहत पुरजोर प्रयास किया जा रहा है कि अधिकाधिक हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत किए जाएं। जो भी आवेदन रिजेक्ट किए जाएं वे गहरी पड़ताल के पश्चात ही रिजेक्ट हो। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अब तक रतलाम जिले में 602 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं