कल फिर रतलाम में कोरोना का कहर जारी रहा कोरॉना पोजिटिव 17 मरीज मिले, और रतलाम के मिटडाउन कालोनी एवम गोशाला रोड इन दोनों पुरोष को इंदौर अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनकी मृत्यु हो गई

रतलाम,

31 अक्टूबर 2020,

कल दिनांक में रतलाम के डोंगरे नगर की 55 वर्षीय महिला 58 वर्षीय पुरुष ,उकाला रोड की 60 वर्षीय महिला, टाटानगर के 27 वर्षीय पुरुष ,कस्तूरबा नगर के 62 वर्षीय पुरुष ,दिलीप नगर की 56 वर्षीय महिला, मिड टाउन के 18 वर्षीय युवक 44 वर्षीय पुरुष, अंजलि धाम के 58 वर्षीय पुरुष, गौशाला रोड के 75 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर के 53 वर्षीय पुरुष, ग्राम मलवासा के 36 वर्षीय पुरुष, जावरा की गांधी कॉलोनी के 41 वर्षीय पुरुष ,हाउसिंग बोर्ड आलोट के 21 वर्षीय युवक, बड़ावदा के 60 वर्षीय पुरुष, आलनिया के 32 वर्षीय पुरुष, ग्राम बिरमावल की 75 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 17,
इसी प्रकार रतलाम की मिड टाउन कॉलोनी में 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 23 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल मैं 29 अक्टूबर को मृत्यु हो गई इनके अलावा रतलाम के गौशाला रोड निवासी 48 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 21 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी 30 अक्टूबर को इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …