रतलाम,
28/07/2022,
कल रतलाम बिलपांक क्षेत्र की सुतरेटी गांव मे पुलिया के निचे एक महिला का शव पानी मे तेरता हुआ बोरे मे दिखाई देने से गांव मे सनसनी फेल गई सुचना मिलते ही एफएसएल की टीम और पुलिस अधिक्षक अभिषक तिवारी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर शव को घटना स्थल से बरामद कर जांच के अनुसार बताया गया है की शव 2 से 3 दिन पुराना होने की आशंका जताई है ! शव किंड्पोज्ड होने से शव की पहचान नही हुई जिस हालत मे लाश मिली संभावना की जा रही है की महिला की हत्या कर शव को पुलिया के निचे बोरे मे भर कर फेंक दिया गया और बताया गया है की शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रतलाम भेजा गया है ! जिसकी पुलिस म्रतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है !