कल; सुबह 10:45 बजे मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर 21 पेशेंट डिस्चार्ज हुए, रतलाम मेडिकल कॉलेज से 22 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,
रतलाम मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से मंगलवार को रतलाम तथा अन्य स्थानों के 22 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होकर मंगलवार को अपने घर पहुंचे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित था आज आलोट के कायस्थ मोहल्ले के 8 रतलाम की पीएनटी कॉलोनी के तीन राजस्व कॉलोनी के दो अरिहंत परिसर पटेल कॉलोनी गणेश नगर राजीव नगर अशोक नगर के एक एक पेशेंट तथा जावरा के मुगलपुरा शाहदरा दिल्ली एवं सांवेर रोड इंदौर के भी एक एक पेशेंट डिस्चार्ज हुए कल दोपहर तक शेष एक्टिव पॉजिटिव भर्ती मरीज संख्या 46,
रतलाम जिले में लॉकडाउन समय में संशोधन करते हुए आगामी आदेश तक अब मात्र रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा इसके साथ ही अन्य दिनों में अर्थात सोमवार निवार तक की अवधि में सभी प्रकार की दुकानें रात्रि 8:00 बजे तक खुली रह सकेगी,
रतलाम के देवरा देव कॉलोनी की 42 वर्षीय महिला थावरिया बाजार का 67 वर्षीय पुरुष इंद्रलोक नगर का 38 वर्षीय पुरुष मोचीपुरा मदरसे के सामने की 28 वर्षीय महिला जावरा भीमा खेड़ी की 34 वर्षीय महिला एवं महावीर कॉलोनी के 20 वर्षीय युवक एवं गोपाल मंदिर खाचरोद जिला उज्जैन की 45 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 7, 28 जुलाई के पॉजिटिव सैंपल में से 6 रतलाम जिले के हैं एक पॉजिटिव उज्जैन जिले का होने के कारण उज्जैन जिले की संख्या में शामिल होगा,
विगत 27 जुलाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड- पॉजिटिव थावरिया बाजार रतलाम के 67 वर्षीय पुरुष की मृत्यु 28 जुलाई की रात्रि मै अभी थोड़ी देर पहले रतलाम जिले में कोरोना मृतक संख्या 9,से श