कृषि मंत्री के दौरे का किसानों ने किया जमकर विरोध, किसान नेता राधेश्याम मीणा व जसंवतसिंह को बेठाया थाने में,

श्योपुर,

19/May/2021,

रामस्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मंगलवार को श्योपुर दौरे के दौरान क्षेत्र के किसानों ने कृषि मंत्री व क्षेत्रीय सांसद का जमकर विरोध किया ‌विरोध की आशंका को देखते हुए श्योपुर पुलिस प्रशासन ने दौरे से पूर्व ही सुबह से ही किसान स्वराज संगठन के जिला अध्यक्ष किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला को बड़ौदा थाने में व युवा किसान नेता जसवंत सिंह सरजुपुरा को बैठाकर रख लिया जिसके कारण क्षेत्र के किसान आक्रोशित हो गए किसानों ने पाली रोड पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफिले को रोक कर उनको खूब खरी-खोटी सुनाते हुए तीन कृषि कानून रद्द करके न्यूनतम समर्थन मूल्य का गारंटी कानून बनाने की मांग करते हुए कृषि मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने मोर्चा संभाला और पुलिस ने किसानों पर हल्का बल प्रयोग किया कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने भी किसानों को धक्के दिए और किसानों को हटाया कुछ किसानों को अजाक थाने में गिरफ्तार करके बैठा लिया गया कृषि मंत्री के श्योपुर से रवाना होने के पश्चात दी देर शाम को सभी किसानों को रिहा किया गया,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …