कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए स्वयं श्रीमति नीलम राधेश्याम सोनी ने नगर के अनेक वार्डो में पहुंचकर वार्डवासियों के निवास स्थानो को किया सैनेटाईजर,

आष्टा,

30/अप्रेल/2021,

आष्टा – नगर मे बढती कौरोना महामारी के बचाव व रोकथाम के लिये जिला महिला कांग्रेस महामंत्री नीलम सोनी अपने पति राधेश्याम सोनी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद खालिद खाकी, एम. पी., शुभम जैन आदि विशेष सहयोगियों के साथ कौरोना महामारी से सुरक्षा करने को लेकर “मिटायेंगे शहर से कौरोना जब तक जान मे जान है
कांग्रेस नैत्री नीलम सोनी का ये जनता के लिऐ पैगाम है” की तर्ज पर स्वयं नगर के वार्डो में सैनेटाईजर करने के लिऐ मैदान में कुद गयी और गत् दिवस स्थानीय शांति नगर, मैवाडा कालौनी, बुधवारा, खत्री मार्केट, हास्पिटल चौराहा, पुराना बस स्थित दुकानो, सब्जी मंडी आदि निवास स्थानो, दुकानो पर विशेष सहयोगीयो द्वारा सेनेटाईजर किया वही गत् दिवस कसाई पुरा चौराहा, लंगापुरा, पुराना दशहरा मैदान आदि नागरिकों के निवास स्थानो एवं प्रतिष्ठानों पर सेनेटाईजर किया गया वहीं नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता खालिद खाकी, एम. पी. , शुभम जैन आदि का विशेष सहयोग श्रीमति सोनी व राधेश्याम सोनी को मिलता नजर आया श्रीमति सोनी सहित उनके पति राधेश्याम सोनी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुऐ बताया कि हमारे और कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेताओं जिनका हमे विशेष सहयोग प्राप्त हो रहां है के द्वारा नगर मे बढती कौरोना महामारी के संक्रमण से शहरवासियों को जहाँ तक संभव हो सके बचाने का प्रयास निरंतर जारी है जिसके अंतर्गत हमारे द्वारा शहर को कौरोना काल में मरिजो को लाने ले जाने की हो रही असुविधा को देखते हुऐं नि:शुल्क सहायतार्थ एंबुलेंस सेवा प्रदान कि गयी है जिससे मरीजो और उनके परिजनो की परेशानियां दुर हो सकेगी वही नगर में कौरोना कर्फ्यू के कारण दुकानो के बंद होने से असहाय गरीबो को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा था इसलिये नगर की अनेक गरीब बस्तीयों मे जाकर उनको हमारे द्वारा किराना राशन वितरण किया गया वही शहर में कौरोना संक्रमण से संक्रमितो की संख्या का आंकड़ा कम हो इस उद्देश्य से संपुर्ण नगरवासियों के निवास स्थानो और दुकानो पर सेनेटाईजर किया जा रहां है नगर मे नीलम राधेश्याम सोनी द्वारा किये जा रहै जनहितैषी कार्यो की नगरवासियों द्वारा प्रशंसा कि जा रही है वहीं धन्यवाद और आभार दिया जा रहां है ! 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …