कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कई निर्णय लिए गए,जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश,पुरुष नसबंदी पखवाडा 4 दिसंबर तक मनाया जाएगा, आज कोरोना की कहर फिर से तेज हो रही है एक साथ कोरोना पोज़िटीव मरिज 55 मिले,

जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश,

रतलाम,

21 नवम्बर 2020,

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपालचंद्र डाड द्वारा जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णयों के तारतम्य में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं के लिए आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दुकान एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंध उद्योगों पर लागू नहीं होगा। जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प्रभावशील रहेगा। जिले में आयोजित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हेतु किसी भी तरह के एकत्रीकरण के लिए हाल के अंदर अधिकतम 100 व्यक्ति एवं खुले मैदान वाले गार्डन परिसर में 200 व्यक्ति तक के आयोजन किए जा सकेंगे तथा इसके लिए आयोजक को जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा। जिले में आयोजित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु समय सीमा रात्रि 10:00 बजे तक की अनुमति रहेगी।
जिले में आयोजित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु लगे कार्यरत कैटरर्स को अपने साथ परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा। जिले में समस्त कैटरर्स, टेंट संचालक को अपने कर्मचारियों का प्रत्येक 10 दिवस में कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। साथ ही समस्त कैटरर्स संचालक को अपने कर्मचारियों को हाथों के ग्लव्स व मास्क उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा। शवयात्रा कार्यक्रम के दौरान अधिकतम 20 व्यक्तियों की अनुमति रहेगी। उठावना कार्यक्रम के दौरान चलित उठावना अधिकतम 25 व्यक्ति से ज्यादा नहीं होंगे एवं समय कम से कम 3 घंटे रखा जाए। साथ ही सूचना संबंधित थाने को देना अनिवार्य होगा।
जिले में समस्त दुकानदार तथा दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी बिना मास्क के पाए जाने पर दुकान 2 दिन के लिए शटडाउन की जाएगी। साथ ही समस्त संचालको, दुकानदारों एवं ग्राहकों को फिजिकल डिस्टेंस 2 गज की दूरी एवं दुकान पर कम से कम 50 मास्क रखना तथा सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। रतलाम जिले की समस्त राजस्व सीमा क्षेत्र में डीजे, बैंडबाजा, किसी भी तरह का प्रोसेशन, चल समारोह प्रतिबंधित रहेगा। आयोजक द्वारा बैंडबाजों का उपयोग केवल आयोजित कार्यक्रम स्थल पर ही किया जा सकेगा।
जिले में समस्त नागरिकों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जाएगा। पालन नहीं करने पर अर्थदंड आरोपित किया जाएगा। जिले में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त स्कूल आगामी 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुरूप गाइडेंस के लिए स्कूल जा सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 एवं नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 तथा एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के अंतर्गत कार्रवाई करके उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

पुरुष नसबंदी पखवाडा 4 दिसंबर तक मनाया जाएगा,

रतलाम,

21 नवम्बर 2020,
रतलाम जिले में राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जा रहा है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर और 2 बच्चों के बाद परिवार कल्याण स्थाई ऑपरेशन की गतिविधियां की जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम जिला मिशन परिवार विकास के अंतर्गत चिन्हित जिला है। रतलाम की सकल प्रजनन दर 3.1 है। जिले में पुरुष परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाले हितग्राही को 3 हजार रूपए की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण के अन्य साधनों में प्रसव पश्चात सात दिवस के भीतर स्थाई परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने वाली महिला को 3 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। सामान्य रूप से महिला नसबंदी ऑपरेशन कराने वाली महिला को 2000 की राशि प्रदान की जाती है। प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी लगवाने पर महिला हितग्राही को 300 रूपए, प्रेरक को 150 रूपए तथा लगाने वाले स्टाफ को 150 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। परिवार कल्याण के नए साधनों में दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिए अंतरा इंजेक्शन एक प्रभावी उपाय है। अंतरा इंजेक्शन 3 माह में एक बार लगवाने से बच्चों के मध्य अंतर रखा जा सकता है। अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिला को 100 रुपए तथा प्रेरक को 100 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड़ ने बताया कि पखवाड़े के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। किसी भी शिविर में एक बार में 10 से अधिक ऑपरेशन नहीं किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के लक्ष्य दंपतियों को उनकी इच्छा के अनुसार परिवार कल्याण के साधनों को प्रदान करेंगे एवं लक्ष्य दंपति द्वारा चाही गई परिवार कल्याण की सेवाएं प्रदान करेंगे। पखवाड़े के संबंध में जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं अन्य सभी जानकारियां प्रदान कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण के साधनों में 2 बच्चों के बाद पुरुष नसबंदी अपनाना सबसे प्रभावी साधन है। पुरुष नसबंदी से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। पुरुष नसबंदी के 7 दिन बाद ही हितग्राही अपने समस्त कार्य आम दिनों के समान ही कर सकता है। इस विधि में कोई चीरा, टांका आदि नहीं लगाया जाता है और समय भी केवल 2 मिनट का लगता है। इसलिए महिलाओं के समान पुरुषों को भी अपने परिवार के लिए समान रूप से भागीदार होना चाहिए। परिवार कल्याण के साधनों के लिए लोग अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र अथवा एएनएम, आशा कार्यकर्ता अथवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में कई निर्णय लिए गए

रतलाम

21 नवम्बर 2020,

जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के संदर्भ में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कोरोना संक्रमण रोकने के दृष्टिगत बैठक में कई निर्णय लिए गए। इस अवसर पर विधायक शहर चैतन्य काश्यप, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, विधायक आलोट मनोज चावला, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय इंद्रजीत बाकलवार, सुनील पाटीदार, निगमायुक्त सोमनाथ झरिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. राजेश शर्मा, थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज झालानी, गोविंद काकानी, झमक भरगट, कांतिलाल छाजेड़ आदि उपस्थित थे।
बैठक में जिले की वर्तमान कोरोना संक्रमण स्थिति के दृष्टिगत विचार विमर्श किया जाकर निर्णय लिया गया कि प्रत्येक स्तर पर भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रयास किए जाएंगे। लोगों के एकत्रीकरण को हतोत्साहित किया जाएगा। लोग अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहे, उक्त प्रस्ताव पारित कर शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जा रहा है।
निर्णय लिया गया कि जिले में सामाजिक, सांस्कृतिक, विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु किसी भी तरह लोगों के एकत्रीकरण के लिए अधिकतम सीमा 200 व्यक्तियों की रहेगी। इसके तहत हाल के अंदर 100 व्यक्ति तथा आउटर खुले मैदान परिसर में 200 व्यक्ति तक रह सकेंगे परन्तु आयोजको द्वारा हाल अथवा खुले मैदान में से किसी एक स्थल पर ही आयोजन किया जा सकेगा। आयोजनों के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही समय सीमा रात्रि 10:00 बजे तक की ही अनुमति रहेगी। जिले में आयोजित होने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में संलग्न कार्यरत कैटरर्स, टेंट संचालक को अपने कर्मचारियों का प्रत्येक 10 दिवस में कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा और कैटरर्स संचालक को अपने कर्मचारियों को हाथों के ग्लोब्स और मास्क उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
उठावना कार्यक्रम चलित रहेगा, अधिकतम 25 व्यक्ति से ज्यादा एकत्र नहीं होंगे एवं समय कम से कम 3 घंटे का रहेगा। साथ ही संबंधित थाने को सूचना देना होगी। कोरोना से बचाव एवं संक्रमण फैलने से रोकने के दृष्टिगत यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी दुकानदार एवं दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। बगैर मास्क के पाए जाने पर दुकान 2 दिन के लिए बंद कर दी जाएगी। जिले में डीजे, बैंडबाजा, किसी भी तरह का प्रोसेशन चल समारोह प्रतिबंधित रहेगा। आयोजक द्वारा बैंडबाजे का उपयोग केवल कार्यक्रम स्थल पर ही किया जा सकेगा। इसके अलावा जिले में सभी प्रकार के मेले तथा हॉट भी प्रतिबंधित रहेंगे।
बैठक में व्यापारी संघ से अपील की गई कि वे स्वयं पहल करते हुए आपसी सहमति से निर्णय लेवे कि रात्रि में जितना शीघ्र हो सके दुकानें बंद की जाए। बैठक में विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि जिले को कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाने के लिए जरूरी है कि सभी व्यक्ति स्वप्रेरणा से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें। साथ ही किसी भी समारोह, कार्यक्रम में कम से कम लोग एकत्र हो। कलेक्टर श्री डाड ने सिटी एसडीएम तथा सीएसपी को निर्देशित किया कि शहर में होटल्स और रेस्टोरेंट का भी सघन निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि होटल में काम करने वाले कर्मचारी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। जहां ऐसा नहीं पाया जाता है उन होटल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नगर निगम द्वारा भी होटलों में गंदगी के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं। बैठक में राजेंद्रसिंह लुनेरा, दिलीप मकवाना, परमेश मईडा, मनोज झालानी, झमक भरगट, गोविंद काकानी आदि उपस्थित सदस्यों द्वारा भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।

रतलाम,

21 नवंबर 2020,

आज दिनांक मैं रतलाम की राजस्व कॉलोनी के 57 वर्षीय पुरुष 23 वर्षीय पुरुष ,दो मुंह की बावड़ी के 52 वर्षीय पुरुष ,पीएनटी कॉलोनी के 34 वर्षीय पुरुष ,समता सिटी के 43 वर्षीय पुरुष 50 वर्षीय पुरुष, महेश नगर के 37 वर्षीय पुरुष ,मोहन नगर की 40 वर्षीय महिला, टाटानगर के 55 वर्षीय पुरुष, इंदिरानगर के 31 वर्षीय पुरुष, राजस्व नगर के 45 वर्षीय पुरुष, पैलेस रोड के 19 वर्षीय युवक ,शहर सराय के 27 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर के 27 वर्षीय पुरुष 43 वर्षीय पुरुष ,न्यू रोड के 56 वर्षीय पुरुष, टेलीफोन नगर के 51 वर्षीय पुरुष, न्यू बैंक कॉलोनी के 21 वर्षीय युवक, शास्त्री नगर की 27 वर्षीय महिला, जवाहर नगर की 55 वर्षीय महिला, मंगलम सिटी की 48 वर्षीय महिला, इंद्रलोक नगर के 54 वर्षीय पुरुष, राजस्व कॉलोनी के 47 वर्षीय पुरुष, दो बत्ती क्षेत्र के 55 वर्षीय पुरुष, अरिहंत परिसर के 36 वर्षीय पुरुष ,बजाज कॉलोनी के 54 वर्षीय पुरुष, गोशाला रोड के 32 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर की 34 वर्षीय महिला, पीएनटी कॉलोनी के 23 वर्षीय पुरुष 32 वर्षीय महिला, जावरा रोड के 59 वर्षीय पुरुष, विष्णुपुरी की 51 वर्षीय महिला, जावरा ग्रामीण क्षेत्र के 32 वर्षीय पुरुष, रतलाम विनोबा नगर के 53 वर्षीय पुरुष ,प्रताप नगर जावरा के 45 वर्षीय पुरुष, स्टेशन रोड जावरा के 30 वर्षीय पुरुष ,पूनम विहार कॉलोनी जावरा के 55 वर्षीय पुरुष 26 वर्षीय पुरुष ,राजापुरा माताजी बाजना की 32 वर्षीय महिला, अरिहंत परिसर रतलाम के 49 वर्षीय पुरुष, ग्राम पंचेड के 30 वर्षीय पुरुष ,सनसिटी रतलाम के 40 वर्षीय पुरुष ,गुलमोहर कॉलोनी रतलाम 75 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर के 59 वर्षीय पुरुष, फ्रीगंज के 25 वर्षीय पुरुष ,जावरा की तिलक विहार कॉलोनी के 47 वर्षीय पुरुष, जावरा ब्राह्मण गली के 65 वर्षीय पुरुष ,जावरा कांठेड़ परिसर के 50 वर्षीय पुरुष, 8 लेन हसन पालिया के 30 वर्षीय पुरुष, रतलाम गुलमोहर कॉलोनी के 65 वर्षीय पुरुष 64 वर्षीय महिला ,न्यू ग्लोबल सिटी के 54 वर्षीय पुरुष ,नाहरपुरा के 65 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 55,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …