रतलाम,
16/ Feb/2022,
रतलाम जिले में कोलाहल पर प्रभावी नियंत्रण तथा लोक शांति कायम रखने किसी अप्रिय स्थिति तथा जनधन की हानि की रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत दो माह की अवधि के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 5 उपधारा के अनुसार रात्रि 10:00 बजे से लेकर प्रातः 6:00 बजे के बीच के समय ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाया, चलवाया नहीं जाएगा तथा किसी भी स्थान में तीव्र संगीत बजाया या बजवाया नहीं जाएगा। आदेश में कहा गया है कि किसी मनोरंजन, व्यापार या कारोबार का विज्ञापन करने के प्रयोजनों के लिए या किसी अन्य वाणिज्यिक आख्यापन के लिए चलाया या चलवाया नहीं जाएगा परंतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी युक्तियुक्त हेतुक से पूर्वोक्त प्रयोजनों के लिए ध्वनि विस्तारक का उपयोग ऐसे घंटों के बीच जो कि उसके द्वारा विनिर्दिष्ट किए जाएं, किए जाने की अनुज्ञा, ऐसे निर्बन्धनों तथा शर्तों पर दे सकेगा जो कि विहित की जाए। किसी खुले स्थान या लोक स्थान में रिकॉर्ड या टेप किया हुआ संगीत बजाने के लिए चलाया या चलवाया नहीं जाएगा। किसी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, दूरभाष केंद्र, टेलीफोन एक्सचेंज, न्यायालय, शिक्षण संस्था तथा उसके छात्रावास, सरकारी कार्यालय, स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय तथा बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर चलाया या चलवाया नहीं जाएगा परंतु जहां कोई ध्वनि विस्तारक उपर्युक्त दूरी से परे चलाया या चलवाया जाता है वहां उसके वॉल्यूम को इस प्रकार विनियमित किया जाएगा कि जिससे उपर्युक्त संस्थाओं को कोई भी विघ्न नहीं पहुंचे या न्यूसेंस कारित नहीं हो। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता वन 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा,
रतलाम,
16/ Feb/2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 फरवरी को प्रदेश के 1 लाख 46 हजार से अधिक किसानों को 202 करोड़ 90 लाख रूपये की फसल-क्षति राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। कार्यक्रम अपरान्ह 3:30 बजे से वर्चुअली होगा। इस अवसर पर रतलाम जिले के 6 हजार से ज्यादा किसान भी लाभान्वित होंगे, जिन्हें 6 करोड़ 61 लाख रूपए राशि वितरित की जाएगी प्रदेश में गत दिनों असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से 23 जिले के किसानों की फसलों को नुकसान हुआ था। प्रदेश में 1 लाख 34 हजार 19 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई थी। सर्वे के बाद प्रभावित किसानों को फसल क्षति की राशि का वितरण किया जा रहा है कार्यक्रम के लिये प्री-रजिस्ट्रेशन https://mpmygov.in/ पर किया जा रहा है तथा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल्स एवं सोशल मीडिया पर किया जाएगा,
रतलाम,
16/ Feb/2022,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन संत ऋषभमुनि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि श्रद्धेय संत ऋषभमुनि दिवाकरीय परम्परा के श्रद्धेय संत रहे हैं। उनका देवलोकगमन आध्यात्मिक जगत और मानवता के लिए बड़ी क्षति है। वे मूलत: मध्यप्रदेश के रतलाम के निवासी थे। संत ऋषभमुनिजी के पुण्य विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने पूज्य संत ऋषभमुनि के चरणों में प्रणाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है,