कोविड-वैक्सीनेशन महा अभियान की तैयारियां पूर्ण, जिले में 205 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण,1 लाख टीके लगाने का लक्ष्य कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकार वार्ता लेकर वैक्सीनेशन महाअभियान की जानकारी दी, भारत का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अभियान आयोजित, नवोदय के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन की सौगात,महिला बाल विकास विभाग की 2 पर्यवेक्षक निलंबित,3151 गाँवों के हर घर में पहुँचा नल से जल,मुख्यमंत्री श्री चौहान के आह्वान पर टीकाकरण महाअभियान-2 में जुटे समाज प्रमुख नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने जारी किए वीडियो संदेश,मुख्यमंत्री चौहान का सभी वर्गों से संवाद,

रतलाम,

25 अगस्त 2021,

रतलाम जिले में भी 25 तथा 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कोविड-वैक्सीनेशन महा अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस दौरान 205 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। लगभग एक लाख टीके लगाए जाने का लक्ष्य अभियान के दोनों दिनों में तय किया गया है। महा अभियान को लेकर एक पत्रकार वार्ता कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मंगलवार को आयोजित की गई। पत्रकारगणों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील भी उपस्थित थी। पत्रकार वार्ता में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महा अभियान के लिए जिले को वैक्सीन प्राप्त हो चुका है। अभियान में प्रथम तथा द्वितीय डोज लगाए जाएंगे। रतलाम शहर में 12 सेंटर रहेंगे। शहर में लगभग 90 प्रतिशत पात्र व्यक्ति प्रथम डोज लगवा चुके हैं। कलेक्टर ने अपील की है कि छूटे हुए सभी परिचितों तथा अन्य व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। वैक्सीन के सुखद परिणाम सामने आए हैं। आज बाजार में वही परिदृश्य है जो कोरोना से पूर्व का था, सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है। टीकाकरण में रतलाम अग्रणी जिलों में सम्मिलित है। साप्ताहिक ग्रेडिंग में जिला सदैव टॉप 3 में सम्मिलित रहा है। जिले के नगरीय निकायों में 80 तथा 90 प्रतिशत से लेकर शत प्रतिशत उपलब्धि वाले नगरीय निकाय भी हैं।इस अभियान में जिले के सैलाना तथा बाजना क्षेत्रों में ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं क्योंकि उन क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से कम वैक्सीनेशन हो पाया है। कलेक्टर ने बताया कि वैक्सीनेशन महा अभियान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पूरे जिले के लिए नोडल अधिकारी हैं। इसके अलावा संबंधित एसडीएम तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि अब तक जिले में 6,74,527 व्यक्तियों अर्थात लगभग 61 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया जा चुका है। दूसरा डोज 1,30,937 व्यक्तियों को लगाया चुका है। जिले में 2,398 गर्भवती महिलाओं को भी टीके लगाए जा चुके हैं।

रतलाम,

25 अगस्त 2021,

रतलाम कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड रतलाम द्वारा भारत का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हाइब्रिड बीज, तरल जैव उर्वरक, सिटी कंपोस्ट विक्रय अभियान का आयोजन ग्रामीण विकास ट्रस्ट, ग्राम भदवासा जिला रतलाम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, अध्यक्ष उप पंजीयक सहकारिता सुनीलसिंह, विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक कृभको भोपाल जयप्रकाशसिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक कुमार जैन, जिला विपणन अधिकारी यशवर्धनसिंह, जी.वी.टी हेड भदवासा अनिल कुमार सैनी, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर आर.एस.राठौर व रतलाम ज़िले के समस्त समिति प्रबंधक उपस्थित रहे। कृभको रतलाम कनिष्ठ क्षेत्रिय प्रतिनिधि विनायक हारोड़ द्वारा कृभको के उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि चौरसिया द्वारा संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग की जानकारी दी गई। सुनीलसिंह ने जैविक खेती को अपनाने पर समझाईश दी। जे.पी. सिंह द्वारा समन्वित खेती करने की सलाह दी गई। आलोक कुमार जैन ने कृभको सिटी कंपोस्ट व तरल जैव उर्वरक की उपयोगिता को समझाया। आर.एस. राठौर द्वारा कृभको गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान दो समितियों को श्रेष्ठ कार्य करने पर उपमहाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं कृभको द्वारा गोद ली गई प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति भीमाखेडी को नोट काउंटिंग मशीन प्रदान की गई। आभार कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि विनायक हारोड़ कृभको रतलाम द्वारा व्यक्त किया गया।

रतलाम जिले के कालूखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत आदिवासी विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन की सौगात दी गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर जनसहयोग से नवोदय विद्यालय को 15 स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालय में अध्यनरत जिले के सैलाना, बाजना क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थियों स्मार्ट फोन मुहैया कराए गए हैं जिनको ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्ट फोन की जरूरत है तथा क्रय करने में असमर्थ हैं। मंगलवार को कलेक्टर पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस.एन. पुरवार को स्मार्ट फोन सौपे गए जो विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं जाएंगे।

रतलाम कार्य के प्रति उदासीनता एवं गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा महिला बाल विकास विभाग की दो पर्यवेक्षक निलंबित कर दी गई है। कलेक्टर द्वारा कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत सेक्टरवार समुदाय में चयनित अतिगंभीर कुपोषित बच्चों तथा मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाए जाने के लिए पर्यवेक्षकों के कार्यों का अवलोकन किया गया। इसमें पाया कि आलोट परियोजना की पर्यवेक्षक माया वर्मा तथा पिपलोदा परियोजना के आंबा सेक्टर की पर्यवेक्षक सुनीता नरेश द्वारा एकीकृत पोषण प्रबंधन कार्यक्रम में सबसे खराब प्रदर्शन किया गया है। उक्त दोनों पर्यवेक्षक द्वारा अति गंभीर कुपोषित बच्चों तथा मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों की श्रेणी परिवर्तन के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए जबकि यह कार्यक्रम जिले में कुपोषण में कमी लाए जाने के लिए राज्य स्तर से संचालित है। संबंधित पर्यवेक्षकों द्वारा कुपोषित बच्चों की श्रेणी सुधार के लिए ना तो कोई विशेष प्रयास किए गए और ना ही कुपोषित बच्चों के घर-गृह भेंट की जाकर सुधार हेतु ठोस कदम उठाए गए। पर्यवेक्षकों द्वारा विभागीय निर्देशों के परिपालन में नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण नहीं किया गया और पूरक पोषण आहार का नियमित वितरण हितग्राहियों तक नहीं किया गया। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा संबंधित पर्यवेक्षकों को कार्य में सुधार के लिए सेक्टर समीक्षा में सचेत किया गया परंतु संबंधित के कार्यों में कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ, ऐसी परिस्थिति में दोनों पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

रतलाम,

25 अगस्त 2021,

रतलाम प्रदेश के 3151 ग्रामों के हर घर में अब नल कनेक्शन के जरिये शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति हो रही है। जल जीवन मिशन में प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध करवाने का कार्य प्रत्येक जिले में जारी है। अब तक स्थापित क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) के अनुसार प्रदेश की ग्रामीण आबादी की जलप्रदाय योजनाएँ त्वरित गति से पूर्ण की जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। जल जीवन मिशन में 40 लाख 19 हजार नल कनेक्शन मुहैया करवाकर पूरी ग्रामीण आबादी के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 33 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। घर-घर पेयजल की व्यवस्था के लिए चालू मिशन में निरन्तर विस्तार होता जा रहा है। प्रदेश की लगभग सवा पाँच करोड़ ग्रामीण आबादी के लिए एक करोड़ 22 लाख नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है। जल जीवन मिशन में यह कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण किए जाने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

रतलाम,

25 अगस्त 2021,

रतलाम कोरोना संक्रमण को समाप्त करने और प्रदेशवासियों को संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए मध्यप्रदेश में 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान-2 चलाया जाएगा। महाअभियान की तैयारियों के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर विभिन्न समाज के प्रमुखों ने भी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए संचार के विभिन्न माध्यमों से वैक्सीनेशन की अपील की है।

रतलाम,

25 अगस्त 2021,

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत, वार्ड और ग्राम स्तर के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्यों से भी वर्चुअल संवाद कर महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट कराने का आव्हान किया है। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन, प्रदीप उपाध्याय, पवन सोमानी, आदित्य डागा, कृष्ण कुमार सोनी, प्रभु नेका, राकेश परमार, जयवंत कोठारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के मिले-जुले प्रयासों से हमें प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों ने टीकाकरण महाअभियान-2 को सफल बनाने के लिए अपील की हैं। अध्यक्ष सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर साबू रीझवाणी, कैरियर काउंसलर और प्रख्यात शिक्षाविद श्रीमती कला मोहन, अध्यक्ष सिंधी सेंट्रल पंचायत, भोपाल नारायण खेमचंदाणी और रंगकर्मी एवं सिने अभिनेता ओमप्रकाश आसुदानी ने वीडियो अपील जारी कर समाज बंधुओं और सभी नागरिकों से पात्रता अनुसार वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने का आग्रह किया है। सभी ने अपनी अपील में संदेश दिया है कि यदि आप अपने परिवार, शहर, जिले, प्रदेश और देश से स्नेह करते हैं तो वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएँ और अपने मित्रों, परिचितों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें।

महाअभियान की तैयारियाँ एवं व्यवस्था पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की सतत नजर,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान-2 की तैयारियों और व्यवस्था की कमान स्वयं अपने हाथ में ले रखी है। पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री श्री चौहान न केवल महाअभियान की तैयारियों को देख रहे हैं, बल्कि प्रदेश में जन-जागरूकता के लिये विभिन्न वर्गों और 52 जिलों के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अमले से भी लगातार सम्पर्क में हैं। टीकाकरण महाअभियान के लिये वैक्सीन की डोज कम न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को नई दिल्ली जाकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर वैक्सीन डोज की अतिरिक्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की।

पदमश्री श्रीमती जनक पलटा,

इंदौर की समाजसेवी एवं पदमश्री श्रीमती जनक पलटा ने कहा है कि हमने कोरोना की विभीषिका को देखा है। इस महामारी से आमजन को जीवन सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीका लगवाना ही जरूरी है। अत: सभी नागरिक टीका जरूर लगवाएँ।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मीररंजन नेगी,

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीररंजन नेगी ने कहा है कि टीका लगवाये और अपने एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा भी करें।

कमन्ट्रेटर सुशील दोषी,

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिंदी कमेंट्री करने वाले सुशील दोषी ने आमजन से अपील की है कि कोरोना से स्वयं को और समाज को बचाने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाये।

ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुश्री रागिनी मक्खर,

ख्याति प्राप्त नृत्यांगना सुश्री रागिनी मक्खर ने अपनी अपील में कहा है कि जानलेवा बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय वैक्सीनेशन है। सभी नागरिकों का यह प्रयास होना चाहिए कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

पं. अशोक भट्ट महाराज,

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित अशोक भट्ट महाराज ने कहा है कि मानव जीवन  अनमोल है। यह जीवन ईश्वर द्वारा प्रदत्त है। इस जीवन की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है। अतएव अपना फर्ज अदा करते हुए सभी लोग टीका जरूर लगवाएँ।

श्री बिशप चाको,

क्रिश्चियन समुदाय इंदौर के श्री बिशप चाको ने कहा है कि वैक्सीन के दोनों डोज कोरोना संक्रमण को परास्त कर मानव जीवन को बचाने में अमृत का काम करेंगे। पूरे विश्वास और सजगता के साथ वैक्सीन को स्वीकारना आज की जरूरत है।

शहर काजी इंदौर डॉ. इशरत अली,

शहर काजी इंदौर डॉ. इशरत अली ने अपनी अपील में कहा है कि टीकाकरण कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से टीका लगवाने का आव्हान किया है।

गुरुसिंह सभा इंदौर के श्री रिंकू भाटिया,

गुरुसिंह सभा इंदौर के रिंकू भाटिया ने अपनी अपील में कहा कि कोरोना ने भारत के साथ पूरे विश्व को प्रभावित किया है। केन्द्र और राज्य सरकार ने अथक प्रयास कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया है। अब बारी है हम प्रदेशवासियों की, हम सबको मिलकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण महाअभियान-2 में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करना होगा।

वयोवृद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजयसेन यशलहा,

इंदौर की वयोवृद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजयसेन यशलहा ने विशेषकर गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं से आग्रह किया है कि वे टीका जरूर लगवाएँ। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। घबराए नहीं टीकाकरण केंद्रों पर पहुँचे और टीका जरूर लगवाएँ। टीका लगवा कर वह स्वयं के साथ ही बच्चे के रूप में आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित कर सकती हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …