रतलाम,
29 अक्टूबर 2021,
कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता, जीवित माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भारत सरकार द्वारा पी.एम. केयर फार चिल्ड्रन स्कीम प्रारम्भ की गई है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 11 मार्च 2020 के पश्चात कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता, जीवित माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है, वे अपना आवेदन 8 नवम्बर 2021 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, न्यू कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 221 महू रोड परयोजना का लाभ लेने हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ ऐसा दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक होगा जिससे यह प्रमाणित हो सके कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 के कारण ही हुई है।
रतलाम,
29 अक्टूबर 2021,
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वारा योजना’ योजना अन्तर्गत रतलाम जिले के दो आदिवासी विकासखण्ड सैलाना एवं बाजना के दुकान विहीन ग्रामों में राशन सामग्री के परिवहन एवं वितरण हेतु सैलाना विकासखण्ड में 9 तथा बाजना विकासखण्ड में 11 सेक्टरों का निर्धारण किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इन निर्धारित सेक्टरों में शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराये पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाना है जिसका मासिक किराये का भुगतान शासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जाएगा। किराये से वाहन उपलब्ध कराने वाले आवेदक/हितग्राही को अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों से आवेदन आमंत्रित है। आवेदक निर्धारित सेक्टर के ग्राम का निवासी होना चाहिए। पात्र हितग्राही 2 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर खाद्य विभाग में आवेदन मय दस्तावेज के प्रस्तुत कर सकते हैं। दस्तावेज परीक्षण उपरांत चयन समिति द्वारा पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। सेक्टर एवं उसमें सम्मिलित ग्रामों की सूची व अन्य नियम, शर्तों का अवलोकन जिला खाद्य कार्यालय रतलाम, जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना तथा बाजना, तहसील कार्यालय बाजना तथा सैलाना के नोटिस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सैलाना एवं बाजना से सम्पर्क किया जा सकता है।
रतलाम,
29 अक्टूबर 2021,
रतलाम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर को मार्च पास्ट तथा रैली का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम वेबकास्ट किये जाएंगे, ताकि सभी आमजन इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम आयोजित करते समय कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
रतलाम,
29 अक्टूबर 2021,
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अपनी पूर्ण सहभागिता करें। एक नवंबर को जिले में 40 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा कि 1 नवंबर के लिए प्रत्येक अनुविभाग क्षेत्र के लिए टारगेट निर्धारित करें और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट ग्रुप चिन्हित है हमें उन तक पहुंचना है और वैक्सीनेशन सुनिश्चित करना है। वर्तमान में त्योहार के समय अधिकांश लोग अपने घरों पर ही होते हैं ऐसे में टीकाकरण के लिए प्रेरित करना और भी आसान है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनपद सीईओ, सीडीपीओ के साथ मिलकर प्लानिंग करें। अगले 2 दिन में अपनी योजना को अंतिम रूप दें और लक्ष्य को पाने के लिए जुट जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जावरा, आलोट, रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना के अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
रतलाम,
29 अक्टूबर 2021,
रतलाम राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिए चलाए जा रहे अभियान पर सभी राजस्व अधिकारी पूरा फोकस करें। रतलाम जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाने के लिए इस कार्य को और गंभीरता तथा निश्चित समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत राजस्व रिकार्ड में सुधार का कार्य किया जा रहा है। पहली बार आमजन को अपने राजस्व रिकार्ड में सुधार के लिए आवेदन नहीं देना पड़ रहा है बल्कि राजस्व अमला स्वयं अग्रसर होकर रिकॉर्ड शुद्धि का कार्य कर रहा है। बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापत, रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, रतलाम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद, आलोट राजेश शुक्ला, सैलाना सुश्री कामिनी ठाकुर एवं तहसीलदारगण उपस्थित थे। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि शुद्धिकरण पखवाड़े में लंबित नामांतरण प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा किया जाएगा। फौती नामांतरण कार्य किया जा रहा है। आमजन के लिए नक्शे सुधार किए जा रहे हैं। इस पखवाड़े में अल्फान्यूमैरिक खसरा नक्शा, तरमीम, भूमि प्रकार, भूमि स्वामी प्रकार संशोधन, भूमि स्वामी नाम सुधार आदि कार्य किए जाएंगे।