दमोह,
10/03/2021,
समीर खान ब्यूरो रिपोर्ट दमोह,
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नहीं रुक रहा घटनाएं रोज रात में ही आती है सनसनी खेज खबरें दो-तीन दिन पहले ही रात मैं दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया था कल रात सुल्तानी मोहल्ला के अनवर युवक पर जानलेवा हमला किया गया चाकू से उसकी गर्दन काटने की कोशिश की गर्दन में गंभीर घाव होने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया युवक को 25 टांके आए हैं मारने वाली युवक अमजद छुटटु असलम ने मारपीट कर गला काटने की कोशिश की सभी आरोपी उसी के पड़ोसी बताया जा रहा है,
Bharat24x7News Online: Latest News

