गेहूं की अफरा-तफरी करने पर हारून छिपा को ब्लैक लिस्टेड कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश, केरोसिन की नवीन दरों का निर्धारण, जांच दलों का गठन, रतलाम जिले में अब तक 31.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी, जिला नजूल निवर्तन समिति की बैठक संपन्न, शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने के लिए बैठक आयोजित, मंत्री समूह अपनी कार्य-योजना और अनुशंसाओं पर सोमवार को देंगे प्रस्तुतीकरण वंदे मातरम गान के साथ आरंभ हुई मंत्रि-परिषद की बैठक, मूंग में किसान को नुकसान नहीं होने देंगे : मुख्यमंत्री चौहान, खरीदी केन्द्रों पर बरसात के पानी से बचाव की होगी पूरी व्यवस्था, अब तक 2 लाख 32 हजार किसानों ने कराया पंजीयन, आईटी सेक्टर के युवा अपना रहे है खेती, मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक, 60 करोड़ रूपये राहत राशि वितरण का अनुमोदन, विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी, विशेष त्यौहार अग्रिम योजना’ एवं ‘विशेष नगद पैकेज योजना’ का अनुसमर्थन,

रतलाम,

16/Jun/2021,

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेहूं की अफरा तफरी करने पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन जिला रतलाम के परिवहनकर्ता हारून छिपा के मैसर्स डीलक्स रोड लाइंस जावरा का अनुबंध निरस्त कर फॉर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन के परिवहनकर्ता जावरा सेक्टर के हारून छिपा मैसर्स डीलक्स रोड लाइंस जावरा को 27 मई 2021 को लोहारी उचित मूल्य दुकान को प्रदान करने हेतु 133.11 क्विंटल गेहूं प्रदान किए गए थे। इनके द्वारा उपरोक्त प्रदान किए गए गेहूं की अफरा तफरी करने के कारण 28 मई 2021 को मध्यदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना पाए जाने पर इनसे गेहूं एवं दो वाहन जप्त किए गए तथा जब्त किए गए गेहूं एवं दो वाहन शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन जावरा की सुपुर्दगी में दिए गए। हारून छिपा एवं अन्य के विरुद्ध पुलिस थाना जावरा में सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई,

रतलाम,

16/Jun/2021,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने केरोसिन (उपयोग पर निर्बंधन और अधिकतम कीमत नियंत्रण आदेश) 1933 की कंडिका 2 (घ) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए रतलाम जिले के भीतर आईओसीएल, एचपीसीएल, बीपीसीएल, केरोसिन थोक डीलर, सेमी होलसेलर एवं फुटकर विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को विक्रय किए जाने वाले केरोसिन की नवीन दरों का निर्धारण किया है। यह दरें पूर्णता प्रोविजनल है इसके संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश अंतिम एवं सभी के लिए बंधनकारी होंगे

रतलाम,

16/Jun/2021,

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से पात्रता अनुसार राशन सामग्री वितरण कराने एवं प्रदत्त सामग्री के अपयोजन, व्यपवर्तन की रोकथाम हेतु कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अनुविभागवार जांच दलों का गठन किया है गठित दल में रतलाम शहर हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रश्मि खाम्बेटे, सहकारिता निरीक्षक आर.सी. बामनिया, रतलाम ग्रामीण हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोहित मेघवंशी, सहकारिता निरीक्षक आर.सी. बामनिया, जावरा हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी जावरा एम.एस. ठाकुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पिपलौदा प्रेम कुमार अहिरवार, सहकारिता निरीक्षक जावरा आर.के. सोनी, सहकारिता निरीक्षक पिपलौदा आशीष व्होरा, आलोट हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आलोट आकाश गौड, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ताल प्रेम कुमार अहिरवार, सहकारिता निरीक्षक एम.सी. मालवीय, सैलाना हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी सैलाना एस. ए.ए. नकवी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बाजना  आर.एन. दिवाकर, सहकारिता निरीक्षक सैलाना आर.के. खन्ना तथा सहकारिता निरीक्षक बाजना आर.के. कुमावत शामिल हैं गठित जांच दलों से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उनके क्षेत्रान्तर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों में से कम से कम दो उचित मूल्य दुकानों की आकस्मिक जांच प्रति सप्ताह रेण्डमली चयन कर अनिवार्यतः कराएंगे तथा जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई कार्यवाही से अवगत करवाएंगे,

रतलाम,

16/Jun/2021,

रतलाम जिले में 1 जून से 15 जून प्रातः तक 31.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले में गत 24 घंटो के दौरान आलोट विकासखंड में 2 मिलीमीटर, जावरा विकासखंड में 21 मिलीमीटर, ताल विकासखंड में 2 मिलीमीटर, रतलाम विकासखंड में 14.2 मिलीमीटर, रावटी विकासखंड में 70 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है,

रतलाम,

16/Jun/2021,

 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जनसामान्य के स्वास्थ्य के हित एवं लोक शांति को बनाए रखने हेतु रतलाम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले में कोरोना महामारी गंभीर समस्या के रूप में उभरी है। सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड-19 का आपत्तिजनक पोस्ट एवं गलत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से वर्तमान में कोविड-19 को लेकर आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो, ऑडियो, मैसेज, सूचना प्रकाशित कर आम जनता को भ्रमित किया जा रहा है वर्तमान परिपेक्ष में कॉविड एवं कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया से असामाजिक तत्व द्वारा तरह-तरह के आपत्तिजनक चित्र, वीडियो एवं ऑडियो मैसेज के माध्यम से बिना तथ्यों की जांच किए अफवाह फैलाना एवं भ्रामक जानकारी पोस्ट की जा रही है, इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर ऐसे संदेशों को रोक लगाई गई है। यदि कोई व्यक्ति उक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध दंड संहिता के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी यह आदेश आगामी 2 माह तक प्रभावशील रहेगा,

रतलाम,

16/Jun/2021,

 जिला नजूल निवर्तन समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों को भूमि आवंटन पर विचार किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह, तहसीलदार रमेश मसारे आदि उपस्थित थे बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय को क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन पर विचार किया गया। साथ ही प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम इंदौर को 1600 हेक्टेयर भूमि आवंटन निवेश क्षेत्र की स्थापना विकास एवं प्रबंधन योजना के लिए देने हेतु विचार विमर्श किया गया। भूमि आवंटन परअंतिम निर्णय टीएनसीपी के के अभिमत पश्चात लिया जाएगा,

रतलाम,

16/Jun/2021,

शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कोरोना के विरुद्ध वैक्सीनेशन की दर में वृद्धि के लिए एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर आयोजित बैठक में एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आग्रह किया गया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन अधिकाधिक वैक्सीनेशन के लिए लोगों को समझाईश देवे। बैठक में डॉ. एम.ए. कुरेशी, डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितेश बजाज, आसिफ काजी, मुबारिक आर.आर. खान,  मुबारिक शैरानी, सलीम मेव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, तहसीलदार  अनीता चौकोटिया आदि उपस्थित थे बैठक में एसडीएम गहलोत ने बताया कि रतलाम शहर में 45 प्लस के 80 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध अभी 22 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण शेष है। इसके अलावा 18 प्लस के डेढ़ लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। इनमें से 32 हजार का टीकाकरण हुआ है। एसडीएम ने मुस्लिम प्रबुद्धजनों से आग्रह किया कि वे प्रो-एक्टिव होकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करवाएं। इसके लिए जहां कैंप लगाने आवश्यक होंगे प्रशासन द्वारा कैंप लगाए जाएंगे। आप लोग अपने क्षेत्रों में स्थान चिन्हित करें। डॉ. बजाज द्वारा कोविड-19 संक्रमण के बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि हमें अब कोरोना की विकट स्थिति उत्पन्न नहीं होने देना है इसके लिए जरूरी है कि सभी व्यक्ति टीका लगवाएं। बैठक में डॉ. एम.ए. कुरेशी, आसिफ काजी,  मुबारिक आर.आर. खान,  मुबारिक शैरानी, सलीम मेव द्वारा भी अपने सुझाव एवं विचार रखे गए,

मुँह पर मास्क और दो गज की दूरी कोरोना को खत्म करने के लिए है जरूरी

रतलाम,

16/Jun/2021,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कल मंत्रि-परिषद के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहों का गठन कर दिया गया है। हमें तत्काल कार्य आरंभ करना है। सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक कर लें। बैठक कर आगामी कार्य-योजना और अनुशंसाओं का निर्धारण कर लिया जाए। बैठकों के निष्कर्षों पर आगामी सोमवार को प्रस्तुतीकरण रखा जाएगा। सभी विषयों पर तत्काल कार्य आरंभ किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व संबोधित कर रहे थे। मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित विषयों पर गठित समूहों की भी बैठक हो जाए तथा आगामी कार्य-योजना का निर्धारण कर जल्द प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित किया जाये,

रतलाम,

16/Jun/2021,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी सरकार किसानों के पसीने की पूरी कीमत देगी। राज्य सरकार खेती को फायदे का धंधा बनानेकिसानों की आय को दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए कठिन परिश्रम से ली गई ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा जून को की गई। युद्ध स्तर पर पंजीयन हुआ और अब खरीदी की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद प्रक्रिया का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेलकृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंहअपर मुख्य सचिव अजीत केसरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कम समय में पंजीयन और खरीद की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए कृषि मंत्री  कमल पटेलकृषि विभाग के अधिकारीजिलों के कलेक्टर तथा मैदानी अमला बधाई का पात्र है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के किसानों से भी वर्चुअली बातचीत की

रतलाम,

16/Jun/2021,

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बरसात में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी कठिन कार्य है। किसानों ने गर्मी के महीनों में परिश्रम कर मूंग का रिकार्ड उत्पादन किया है। अधिक उत्पादन के कारण दाम कम होने के फलस्वरूप समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का निर्णय लिया गया। इस निर्णय से मूंग के दाम स्थिर हुए हैं। वर्षा ऋतु को देखते हुए ऐसे स्थानों पर ही खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं जहाँ मूंग को भीगने से बचाया जा सकेगा,

रतलाम,

16/Jun/2021,

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश में लाख 82 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्र में मूंग लगाई गई है। अब तक लाख 32 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है। सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले प्रथम पाँच जिले क्रमश होशंगाबादहरदानरसिंहपुरसीहोर और जबलपुर हैं। प्रति क्विंटल 7,196 रुपये समर्थन मूल्य की घोषणा से किसानों को बड़ी राहत मिली है,

रतलाम,

16/Jun/2021,

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद, हरदा और जबलपुर के मूंग उत्पादक कृषकों से बातचीत की। होशंगाबाद के संतोष कुमार रघुवंशी ने कहा कि नहर के चलने से उम्मीद से अधिक उत्पादन हुआ है। जबलपुर के  बी.डी. अरजरिया ने कहा कि दलहन विकास की योजनाओं से किसान मालामाल हो रहे हैं। सरकार की किसान हितैषी नीतियों के परिणाम स्वरूप क्षेत्र के कई युवा जो आईटी सेक्टर में नौकरी के लिये हैदराबाद, पूना और बेंगलुरु चले गए थे। वे वापिस अपने गाँव आकर धान, चना, उड़द और मूंग की लाभकारी खेती को अपना रहे हैं।

रतलाम,

16/Jun/2021,

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय मे मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में प्रदेश में किसानों से उपार्जित 37 लाख 26 हजार मी.टन धान की मिलिंग के लिए राज्य में मिलिंग की गति में तेजी लाने के लिए तथा इस वर्ष की विशेष परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मिलिंग की मान्य दर 50 रूपये प्रति क्विंटल के साथ अपग्रेडेशन राशि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं भारतीय खाद्य निगम को चावल परिदान के विभिन्न विकल्पों अनुसार केवल खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 मिलिंग के लिए  50 रूपये से 200 रूपये प्रति क्विंटल तक देने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती राज्य के जिलों से भी इच्छुक मिलर्स से उक्त शर्तों पर मिलिंग कराने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि निजी क्षेत्र में धान के उद्योग लगाने तथा इथेनाल बनाने के लिए नीति निर्धारित की जायेगी,

रतलाम,

16/Jun/2021,

मंत्रि-परिषद ने राज्य शासन समन्वय में मंत्रि-परिषद निर्णय की प्रत्याशा में 26 अप्रैल 2021 को लाख 9  हजार अनुमोदित शहरी पथ विक्रेताओं में से प्रत्येक पथ विक्रेता को कोविड-19 के दौरान आजीविका प्रभावित होने पर 1000 रूपये का अनुदान उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय का अनुसमर्थन किया। प्रदेश के लाख हजार पथ विक्रेताओं का यह अनुदान वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट से कार्यालय राहत आयुक्त द्वारा आवंटन आदेश 23 अप्रैल 2021 द्वारा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को  60 करोड़ रूपये  बीसीओ कोड  में अंतरित की गई राशि से आहरित किया गया,

रतलाम,

16/Jun/2021,

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के आदेश 17 दिसम्बर 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये निर्धारित दरों में प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये गृह ज्योति योजना में स्वीकृत सब्सिडी के अतिरिक्त विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों को दी गयी सब्सिडी के एवज में विद्युत वितरण कंपनियों को सब्सिडी देने के निर्णय का अनुमोदन किया गया,

रतलाम,

16/Jun/2021,

मंत्रि-परिषद द्वारा राज्य शासन के  शासकीय सेवकों के लिए विशेष त्यौहार अग्रिम योजना‘ एवं विशेष नगद पैकेज योजना‘ के संबंध में मुख्यमंत्री के आदेश 28 नवम्बर 2020 एवं 14 दिसम्बर 2020 के अनुसमर्थन का निर्णय लिया गया,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …