गोवर्धन पूजा के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को रतलाम में भी देखा व सुना गया,

रतलाम,

6 नवंबर 2021,

रतलाम गोवर्धन पूजा के अवसर पर 5 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन में पौधारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण व इससे जुड़े हुए सभी म.प्र.जन अभियान परिषद के सहयोगियों तथा पर्यावरण संरक्षण और अंकुर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताएनआईसी कक्ष रतलाम के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, पर्यावरण विशेषज्ञ सीमा अग्निहोत्री, ईको क्लब से गिरीश सारस्वत, एनआरएलएम से जयप्रकाश चौहान, विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, निर्मल अमलियार, रतनलाल चरपोटा,पर्यावरणविद खुशालसिंह पुरोहित, गायत्री परिवार से विवेक चौधरी व विकास सेवाल, पतंजलि गिलोय मेन विशाल वर्मा, समाजसेवी रूप मनन्यु महलोत्रा,  एबीवीपी जिला संयोजक कृष्णा डिंडोर,युवा समाजसेवी जितेंद्र राव, जय माँ कैलादेवी संस्था से पं. विजय शर्मा, मिशन सो करोड़ पौधे जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …