ग्राम पंचायत कुण्डा में मतदाता जगरूता के लिए स्वीप प्लान का किया आयोजन

ग्राम पंचायत कुण्डा में मतदाता जगरूता के लिए स्वीप प्लान का किया आयोजन

रतलाम

2/May/2024

रतलाम ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना जनपद पंचायत क्षैत्र के ग्राम पंचायत कुण्डा में मतदाता जगरूता के लिए स्वीप प्लान का आयोजन किया गया है। ग्राम पंचायत कुण्डा के सरपंच राकेश खराड़ी व सचिव किशोर कुमार परिहार ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर के मतदातओ को जागरूक करने के लिए गुरुवार को स्वीप प्लान का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजनो को अधिक से अधिक मतदान करने को कहा गया। इसी दौरान पवन एन. आर. एल.एम blo दिनेश बारोट बीएलओ और सभी महिलाएं शामिल रही।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …