ग्राम पंचायत लोद मे जगह-जगह पानी एकत्रित होने कि वजह से आमजन परेशान है,

हाटपिपलिया,

12/Jan/2021,

अर्जुन नेका कि रिपोर्ट

जावरा — जनपद पंचायत जावरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोद में जिम्मेदारों कि लापरवाही के कारण आज भी कई स्थानों पर घरों से निकलने वाले गंदे पानी से निकासी कि उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जगह — जगह पानी एकत्रित होने कि वजह से आमजन परेशान है। यहां तक कि आंगनवाड़ी भवन के आसपास भी गंदगी पसरी हुई है। ग्राम में जगह — जगह फैली गंदगी कि वजह से मछरों का प्रकोप भी बड़ता जा रहा है। तहसील मुख्यालय जावरा से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत लोद स्वच्छ भारत अभियान को भी ठेंगा दिखा रही है। शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए चलाई जाने वाली अधिकांश योजनाएं उक्त ग्राम पंचायत के जिम्मेदार धरातल पर नहीं कागजों पर पूर्ण कर रहे है और खुद कि पीठ थप — थपा रहे है। आजादी के 75 वर्ष के बाद भी यहां पर ईमानदारी से विकास जितना होना था वह नहीं हुआ है। जिसके कारण ही ग्राम में आज भी कई स्थानों पर गंदगी पसरी हुई है। जिसके बाद भी किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं है यहां कोई भी ग्राम हित में नहीं आवाज नहीं उठाता है और जो आवाज उठाता है उसकी आवाज को दबाने कि हर सम्भव कोशिश कि जाती है। जिसके कारण ही आज भी ग्राम में कई स्थानों पर गंदगी पसरी हुई है। अगर देखा जाए तो इस ग्राम के लोगों को जिम्मेदारों ने अपने हाल पर छोड़ रखा है,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …