Breaking News

घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदायों के विकास के लिए शासन कृत-संकल्पित मंत्री हरदीपसिंह डंग, पल्‍स पोलियो अभियान का शुभारंभ कलेक्‍टर, एसपी ने पोलियो की दवा पिलाकर किया,

रतलाम,

31 जनवरी 2021,

राज्य शासन घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ तथा पिछड़े समुदायों के विकास के लिए, उनको विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करने के लिए कृत-संकल्पित होकर पुरजोर प्रयास कर रहा है। यह बात प्रदेश के पर्यावरण, नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने आज रतलाम में कहीं। वे प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत तथा महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग भर्ती प्रशिक्षण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राजेंद्रसिंह लुनेरा, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के रविंद्र बुंदेला, वीरेंद्र पाटीदार, शेरसिंह, मदनसिंह, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा, सहायक संचालक आर.के. मिश्रा तथा घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदायों के युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ समुदायों के प्रतिभाशाली व्यक्तियों युवाओं  को सम्मानित किया गया। मंत्री डंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति, रीति-रिवाज के साथ-साथ यह विकास का नया दौर है। शिक्षा प्रशिक्षण तथा टेक्नोलॉजी पर जोर दिया जा रहा है। घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ समुदायों के युवा उत्साह और उमंग के साथ अपनी क्षमता एवं योग्यता रखते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए मानसिक तैयारी अत्यावश्यक है, अपने हौसले बुलंद रखें, लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाएं। रविंद्र बुंदेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़, पिछड़े समुदायों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए कृत-संकल्पित होकर कार्य करना है। इन समुदायों में बहुत प्रतिभाएं हैं जिनको विकास के लिए आगे लाना है। समुदायों को विकास के मानकों पर विकसित करना है। विधायक मकवाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करें, प्रशिक्षित हो। कौशल संवर्धन के साथ आगे आएं, राज्य शासन सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। राजेंद्रसिंह लूनेरा ने अपने संबोधन में कहा कि घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदायों के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है जिससे कि पिछड़े हुए वर्गों का सर्वांगीण विकास हो सके, इसके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है और भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर डाड ने कहा कि घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़, विमुक्त समुदायों के युवाओं  में अपार प्रतिभा है वे दमखम के साथ प्रतिस्पर्धा में अपने को साबित कर सकते हैं। शासकीय सेवाओं के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण रोजगार शिविरों के माध्यम से भी वह अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वे जागरूक रहें और सतत प्रयासरत रहें। इस दिशा में जिला प्रशासन भी हरसंभव कार्य कर रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ समुदायों के युवाओं को प्रशिक्षित करने की रूपरेखा बनाई गई है। आलोट, जावरा क्षेत्र के युवाओं हेतु जावरा बटालियन परिसर में तथा रतलाम ग्रामीण तथा अन्य क्षेत्रों के युवाओं के लिए रतलाम में प्रशिक्षण आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि  विगत कई दिनों से बालिकाओं को पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

रतलाम,

31 जनवरी 2021,

रतलाम जिले के बाल चिकित्‍सालय में पल्‍स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्‍टर गापालचंद्र डाड, एसपी गौरव तिवारी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डॉ. वर्षा कुरील ने किया। कार्यक्रम में सुफियान उम्र 3 माह माता रूकैया पिता सईद निवासी जेल रोड कॉलोनी बदनावर को पोलियो दवा की दो बूंद पिलाई गई। उल्‍लेखनीय है कि भारत में पहला पल्‍स पोलियो अभियान 3 दिसंबर 1995 को आयोजित किया गया था। इस वर्ष पल्‍स पोलियो अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में रजत जयंती पल्‍स पोलियो अभियान मनाया जा रहा है। रतलाम जिले में  25 वर्ष पूर्व पहले बच्‍चे के रूप में विशाखा मारूल माता राजेश्‍वरी डोडियार पिता संजीव मारूल को पोलियो की दवा पिलाई गई थी। कार्यक्रम में कुमारी विशाखा का सम्‍मान किया गया तथा विशाखा ने सभी बच्‍चों को पालियो की दवा पिलाने की अपील की। कार्यक्रम में विगत 25 वर्षों से पल्‍स पोलियो अभियान में सेवा दे रहे सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एएनएम संगीता आचार्य, एलएचवी, सुशीला सोलंकी, एएनएम राजेश्‍वरी डोडियार, एलएचवी पुष्‍पा दडिंग, एमपीएस नईम खान का पुष्‍पमाला पहनाकर स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्‍टर गोपालचंद्र डाड ने 0-5 वर्ष के सभी बच्‍चों को को पल्‍स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। जिले में दिन भर बूथ पर दवा पिलाने की गतिविधि की जा रही है जबकि  और  2 फरवरी को दवा से वंचित बच्‍चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कलेक्‍टर डाड ने कोविड टीकाकरण संबंधी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को मॉपअप राउंड का आयोजन कर कोविड 19 टीकाकरण से शेष रहे फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। पल्स पोलियो शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन डीपीएम डॉ. अजहर अली ने किया। कार्यक्रम में वैक्सीन कोल्ड चैन ऑफिसर सैयद अली, कोल्ड चैन स्टोर कीपर निलेश चौहान, स्वास्थ्य सुपरवाइजर लोकेश वैष्णव, जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, उप मीडिया अधिकारी सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …