चित्तौड़गढ़/बेगू। शहीद रूपा जी की जन्मस्थल जयनगर में एसआरडी क्लब द्वारा शनिवार को राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

चित्तौड़गढ़,

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ,

चित्तौड़गढ़/बेगू। शहीद रूपा जी की जन्मस्थल जयनगर में एसआरडी क्लब द्वारा शनिवार को राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें प्रधान पंचायत समिति बेगूँ नारू भील,उपप्रधान गौदु गुर्जर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भैरुलाल धाकड़ ,जिला परिषद सदस्य छोटू लाल मीणा, डोराई सेक्टर प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन शर्मा,दौलतपुरा सेक्टर प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश धाकड, जयनगर जीएसएस अध्यक्ष जगदीश धाकड़ ,जयनगर सरपंच भागुता लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच बाबूलाल धाकड, शांतिलाल,बाबूलाल,राधेश्याम,पप्पू,बबलूजय नगर भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे,

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …