जर्जर भवन गिराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी से की मांग अनुविभागीय अधिकारी ने देखा मौका स्थल, भवन गिराने का दिया आश्वासन,

पिपलौदा,

29/09/2021,

पिपलौदा नगर के वार्ड क्रमांक 4 में बना वर्षो पुराना थाना भवन काफि जीर्ण शीर्ण हो चुका है व आये दिन भवन की दिवालो के हिस्से गिरते रहते है। जनहानि होने की आशंका का देखते हुए वार्ड 4 के पूर्व पार्षद प्रफुल जैन,वार्ड 7 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नारायण धनगर व कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी हिमांशु प्रजापति से मिलकर इसे गिराने हेतु मांगपत्र दिया। जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी स्वयं मौका स्थल पर पहुचे व भवन कि जर्जर हालत का निरिक्षण किया भवन की खराब हालत को देख वे भी दंग रह गए। क्योकि इस भवन की आधी से अधिक दिवाले बारिश की वजह से गिर चुकी थी व कुछ गिरने जैसी हो रही थी। इस भवन के समीप में वार्ड क्रमांक वार्ड 4 सहित वार्ड 3 व 7 भी लगते है ऐसे में रहवासियों का इस गली से आना जाना लगा रहता है व बच्चे भी इस गली से होकर स्कूल जाते है अब रहवासियों को कोई बड़ी जनहानि होने का डर सताने लगा है एसडीएम हिमांशु प्रजापति के वार्ड में भ्रमण से वार्डवासियों को एक बार पुनः उम्मीद जगी है। पुनः इस प्रकार की घटना ना हो इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने जर्जर भवन गिराने हेतु वार्डवासियों को आश्वस्त किया है व मांगपत्र मुख्य नपा अधिकारी को मार्क कर वहां उपस्थित नप के इंजीनियर भूपेष धारू को विभागीय कार्यवाही पूर्ण करने को कहा। ताकि जल्द जर्जर भवन गिराया जा सके। काफी समय से प्रयासरत वार्ड पार्षद वार्ड के पूर्व पार्षद प्रफुल जैन ने बताया कि भवन को गिराने हेतु काफी समय से प्रयास किये जा रहे है व कई बार आवेदन भी दिए जा चुके है। विगत महीने में बारिस के दौरान यहां की जीर्ण शीर्ण दीवार गिरने से कुछ बच्चे बाल बाल बचे थे। भवन को लेकर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे से भी मुलाकात की गई थी उन्होंने 3 दिवस में इसे गिराने के आदेश भी दिए थे लेकिन उनका स्थानन्तरण होने से मामला अधर में पड़ा है पुनः अनुविभागीय अधिकारी को अवगत करवाया है व उन्होंने मौका देखकर जर्जर भवन गिराने का आश्वासन दिया है। विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर गिराएंगे भवन इंजीनियर भूपेष धारू ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी ने जर्जर भवन को गिराने हेतु विभागीय कार्यवाही पूर्ण करने को कहा है उनके आदेश अनुसार तुरंत विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश अनुसार कोई जनहानि ना हो व जनभावना को देखते हुए जर्जर भवन गिराया जावेगा। मांग पत्र देते समय वार्ड के लोकेश परमार,सुंदर धनगर,श्याम धनगर,सचिन परमार आदि उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …