Breaking News

जावरा पुलिस ने कार में ले जा रहे मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,रतलाम,पोलिस अधिक्षक गौरव तिवारी के द्वारा जिले में चलाया गया अभियान के दौरान अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा ,शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रतलाम,

जावरा पुलिस ने कार में ले जा रहे मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,

रतलाम जिले में अवैध धंधों एवं मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जावरा पुलिस ने एक कार में तस्करी कर ले जाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जावरा सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी के तहत पुलिस ने 75 किलो अवैध डोडा चूरा को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है मुखबीर सूचना पर जावरा शहर थाना पुलिस ने रतलामी नाके पर ढोढर की ओर से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में बैठे नाहरू उर्फ फारुख निवासी उमठपालिया के कब्जे से प्लास्टिक के तीन बोरों में भरे 75 किलो अवैध डोडा चूरा को बरामद किया गया जिसकी कीमत सवा लाख रुपए से अधिक है। आरोपी ने पूछताछ में उक्त मादक पदार्थ बरगढ़ निवासी संजू नामक व्यक्ति से लाना बताया। पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया है।पुलिस दोनों आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
इनकी रही भूमिका
सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत के निर्देश पर जावरा शहर थाना प्रभारी एसआई वी.डी. जोशी, कुलदीप डाबी, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, पवन मेहता, योगेश सैनी, संजय आंजना,मनीष पाटीदार, जगबीर सिंह और योगेश राठौर की प्रमुख भूमिका रही।

रतलाम,

रतलाम,पोलिस अधिक्षक गौरव तिवारी के द्वारा जिले में चलाया गया अभियान के दौरान अवैध कारोबार जैसे जुआ, सट्टा ,शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया कि स्टेशन रोड पुलिस को सूचना मिली थी कि टीआईटी रोड स्थित नीलम लॉज में कमरा नम्बर 108 मे कुछ व्यक्तियों द्वारा आईपीएल का सट्टा लिखा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लॉज के कमरा नंबर 108 में दबिश दी। उसी दौरान पुलिस ने कमरे में सट्टा चला रहे हैं फिरोज पिता जाहिर खान जावरा रोड, सतीश पिता राजेंद्र बोरासी महावीर नगर रतलाम तथा तीसरा आरोपी अशफाक खान पिता वहाव खान हाटरोड वेद व्यास कॉलोनी तथा मुंशीखान पिता मेहमूद खान महावीर नगर का बताया गया, हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर मैच पर सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने चारों आरोपी की तलाशी ली और कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच जिसमें हैदराबाद बेटिंग कर रही थी और कोलकाता नाइट राइडर बॉलिंग कर रहे थे उक्त चारों व्यक्ति बातचीत कर मोबाइल से सट्टा कर रहे थे। पुलिस ने सट्टा करने में उपयोग किये जा रहे 8 मोबाईल भी जब्त किये।
माणक चौक थाना पुलिस को भी मिली सफलता,
थाना प्रभारी अय्यूब खान को मुखबिर सूचना मिली थी कि तेजा नगर की गली नंबर 2 में एक घर के अंदर आईपीएल का सट्टा लगाया जा रहे है। पुलिस ने उक्त सूचना पर दबिश देते हुए घर के एक कमरे में टीवी पर स्पोर्ट चैनल देखते हुए एवं सट्टा करते हुए पुलिस ने अर्पित पिंजारवाडी रतलाम ,गोलू उर्फ़ सोमिल लक्कड़पीठा, लक्की उर्फ़ हर्ष सेठजी का बाजार का बताया गया जिसको पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 6 मोबाईल ,एक एयरटेल डीटीएच सेटअप बॉक्स ,एक सैमसंग मोबाइल, केलकुलेटर स्मार्ट एलईडी जब्त की है।
सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सट्टा करने वाले आरोपियों के पास से क्रिकेट के सट्टे का हिसाब पांच से छह लाख रुपए बताया गया है। वही आरोपियों के मोबाइल से सट्टा लगाने वाले ग्राहकों की सूची भी तैयार की जा रही है। जिससे मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ भी सकती है। कार्यवाही को अंजाम देने वाले माणक चौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ,धर्मेंद्र गिरी ,सुनीता भूरिया ,गजेंद्र सिंह झाला, तेज सिंह जगावत ,ज्ञानेंद्र सिंह ,दो बत्ती थाने के उप निरीक्षक मरावी उप निरीक्षक अनुराग यादव की भूमिका रही।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …