Breaking News

जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न,

 रतलाम,

03/Mar/2020

समर्थन मूल्य पर खरीदी के दृष्टिगत जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई जिसमें गेहूं तथा चने के उपार्जन केंद्रों के निर्धारण पर चर्चा की गई एवं कृषक पंजीयन में परिलक्षित समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, उपायुक्त सहकारिता सिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक  शर्मा, वेयरहाउस प्रबंधक विपिन लाड़, सचिव मंडी मानसिंह मुनिया, आजीविका मिशन सहायक प्रबंधक नरेश भाल उपस्थित थे कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि पिछली बार समर्थन मूल्य की खरीदी में जिन वेयरहाउस केंद्रों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी जांच की जाए। जहां की शिकायतें हैं वहां केंद्र स्थापित नहीं किए जाएं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की विपणन संघ से विगत वर्षों की बकाया राशि नहीं मिलने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया,

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …