रतलाम,
03/Mar/2020
समर्थन मूल्य पर खरीदी के दृष्टिगत जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई जिसमें गेहूं तथा चने के उपार्जन केंद्रों के निर्धारण पर चर्चा की गई एवं कृषक पंजीयन में परिलक्षित समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, उपायुक्त सहकारिता सिंह, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक शर्मा, वेयरहाउस प्रबंधक विपिन लाड़, सचिव मंडी मानसिंह मुनिया, आजीविका मिशन सहायक प्रबंधक नरेश भाल उपस्थित थे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि पिछली बार समर्थन मूल्य की खरीदी में जिन वेयरहाउस केंद्रों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी जांच की जाए। जहां की शिकायतें हैं वहां केंद्र स्थापित नहीं किए जाएं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की विपणन संघ से विगत वर्षों की बकाया राशि नहीं मिलने पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया,