Breaking News

जिला बांसवाड़ा से कल दोपहर एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35-40 वर्ष, कद लगभग 5 फीट 2-3 इन्च, रंग गहरा साँवला, एक सफेद, गुलाबी साड़ी पहने स्कार्फ मे एक 15-20 दिन की आयु के शिशु बालक को महात्मा गाँधी अस्पताल बांसवाड़ा से दोपहर करीब 12:15 बजे अपहरण कर ले गयी है।

रतलाम,

01 / फरवरी / 2021,

   देेेेेेखिए  वीडियो 

जिला बांसवाड़ा से कल दोपहर एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35-40 वर्ष, कद लगभग 5 फीट 2-3 इन्च, रंग गहरा साँवला, एक सफेद, गुलाबी साड़ी पहने स्कार्फ मे एक 15-20 दिन की आयु के शिशु बालक को महात्मा गाँधी अस्पताल बांसवाड़ा से दोपहर करीब 12:15 बजे अपहरण कर ले गयी है। अपने अपने क्षेत्र मे इसकी तलाश करावें और कोई भी सूचना इससे सम्बंधित मिले तो तुरंत बांसवाड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम 02962-241100 पर सूचित करें।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …