रतलाम,
01 / फरवरी / 2021,
जिला बांसवाड़ा से कल दोपहर एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35-40 वर्ष, कद लगभग 5 फीट 2-3 इन्च, रंग गहरा साँवला, एक सफेद, गुलाबी साड़ी पहने स्कार्फ मे एक 15-20 दिन की आयु के शिशु बालक को महात्मा गाँधी अस्पताल बांसवाड़ा से दोपहर करीब 12:15 बजे अपहरण कर ले गयी है। अपने अपने क्षेत्र मे इसकी तलाश करावें और कोई भी सूचना इससे सम्बंधित मिले तो तुरंत बांसवाड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम 02962-241100 पर सूचित करें।