जिले के नामली निवासी 50 वर्षीय कोविड पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 28 सितंबर को भर्ती किया गया था उनकी 30 सितंबर को मृत्यु हो गई,
रतलाम,
2 अक्टूबर 2020 कल दिनांक में रावटी देवनारायण मंदिर के पास के 20 वर्षीय पुरुष, रतलाम दो बत्ती पुलिस कॉलोनी के 28 वर्षीय पुरुष, त्रिलोक नगर के 45 वर्षीय पुरुष, अंबेडकरनगर के 38 वर्षीय पुरुष, मांगलिक भवन के पास सुतारो की गली मलवासा की 42 वर्षीय महिला, आकाशवाणी केंद्र कोठारी कोल्ड स्टोरेज के पास दिलीप नगर के 38 वर्षीय पुरुष, लोहार रोड रतलाम के 59 वर्षीय पुरुष, ग्राम रियावन की 23 वर्षीय महिला, ग्राम रता गढ़ की 45 वर्षीय महिला, शास्त्री नगर रतलाम के 83 वर्षीय पुरुष, एट लेन कैंपस हसन पालिया के18 वर्षीय युवा, सिमलावदा की 30 वर्षीय महिला ,जवाहर नगर रतलाम की 60 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 13,