रतलाम,
14/Aug/2021 ,
रतलाम जिले के सैलाना तथा बाजना आदिवासी विकासखंडों के 1553 वन अधिकार पट्टाधारकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कार्य योजना पर अमल के लिए सैलाना पहुंचकर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली। सैलाना एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नलवाया तथा अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे कलेक्टर ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत जिले के 1553 आदिवासी पट्टाधारकों के जीवन में बदलाव के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए सर्वे आरंभ कर दिया गया है। सर्वे दल में शिक्षक तथा पंचायत सचिव सम्मिलित किए गए हैं। आगामी 23 अगस्त तक सर्वे पूर्ण कर लिया जाएगा। सर्वे में जानकारी ली जा रही है कि वन अधिकार पट्टाधारक परिवारों में आयुष्मान कार्ड है अथवा नहीं, आधारकार्ड बना है या नहीं। गर्भवती माताओं की क्या स्थिति है, बच्चों के कुपोषण की क्या स्थिति है। उनकी खेती में क्या सुधार किए जा सकते हैं। शासन की योजनाओं से उन्हें किस प्रकार और बेहतर तरीके से लाभान्वित किया जा सकता है कलेक्टर ने बताया कि वन अधिकार पट्टाधारकों की भूमि सुधार के साथ-साथ मनरेगा जैसी योजनाओं में विभिन्न गतिविधियां ली जाकर जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जाएगा। नन्दन फलोद्यान, खेत तालाब, मेढ बंधान, उन्नत खेती प्रशिक्षण तथा अन्य कार्य वनवासी हित में किए जाएंगे,
रतलाम,
14/Aug/2021 ,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि सैलाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंद्रवलखुर्द, कपासिया चावड़ा खेड़ी बड़ी खुर्द सांसर, भामट, बेरदा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा रतलाम ग्रामीण के नामली धौंसवास, धामनोद और पलसोड़ा में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम ग्रामीण के रायन पाड़ा, ईसरथूनी, नौगांवा जागीर, लुनेरा, शिवपुर, सुरजापुर, जामथुन, चितावत, ढिकवा, बावड़ी खेड़ा, बांगरोद, धराड़, कोठड़ी में को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जाएगा पिपलोदा क्षेत्र में पंचायत भवन चिकलाना, प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, पंचायत भवन नांद लेटा, प्राथमिक विद्यालय पिपलिया, पंचायत भवन रियावन , पंचायत भवन मानन खेड़ा में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा जावरा क्षेत्र में अंबेडकर भवन जावरा, प्राथमिक विद्यालय ऊंट खाना जावरा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जावरा, ग्राम पंचायत बोरवाना, ग्राम पंचायत तलावी, भानपुर, रूपडी, प्राथमिक विद्यालय मुंडला पोरवाल, ग्राम पंचायत मुंडला राम, ग्राम पंचायत केरवासा, ग्राम पंचायत रिंगनोद, ग्राम पंचायत बरडिया गोयल, ग्राम पंचायत बड़ावदा, ग्राम पंचायत सादा खेड़ी ग्राम पंचायत ढोढर में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा। बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुर्जर पाड़ा, अमलीपाड़ा, चायन, सेलज डामर, सुंदरेल, खेरदा, भड़ान खुर्द, मानपुरा ओर झोली में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा आलोट क्षेत्र के अंबेडकर भवन आलोट, विक्रमगढ़ आलोट, ऑल ग्रेट पब्लिक स्कूल ताल, शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय ताल, ग्राम पंचायत खारवाकला, ग्राम पंचायत थम्बगुराडिया, ग्राम पंचायत मंडावल, ग्राम पंचायत निपानिया लीला, ग्राम पंचायत पाटन और ग्राम पंचायत जोयन में कोविशिल्ड का वैक्सीनेशन किया जाएगा,