जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिले में अब तक करीब 345.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज,समस्या निवारण शिविर 24 जुलाई को,महापौर प्रत्याशी को मिले चक्रवार मत,

रतलाम,

21 जुलाई 2022,

नगरीय निकाय निर्वाचन -2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण में संपन्न मतदान के छह नगरीय निकायों में मतगणना का कार्य बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर एवं पार्षद पद के लिए मतगणना का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर संपन्न हुआ। इसी तरह नगर पालिका जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा, धामनोद में भी मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। उसके पश्चात तीन कक्षाओं में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। विभिन्न चरणवार हुए मतगणना कार्य के उपरांत परिणाम घोषित किया गया तथा विजय अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राप्त मतों का विवरण इस प्रकार रहा-नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर पद के निर्वाचन परिणाम में प्रहलाद पटेल (भारतीय जनता पार्टी) विजेता एवं मयंक जाट (इंडियन नेशनल कांग्रेस) निकटतम प्रतिद्वंदी रहे। नगर पालिक निगम के वार्डवार विजेता एवं निकटतम प्रतिद्वंदी निम्नानुसार रहे- वार्ड क्रमांक 1 विजेता भावना हितेश पेमाल इंनेका, निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुंती प्रवीण दीक्षित भाजपा, वार्ड क्रमांक 2 विजेता कविता सुनील महावर इंनेका, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रजनी गोठवाल भाजपा, वार्ड क्रमांक 3 विजेता धीरजकुंवर किशोरसिंह राठौर भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्चना श्याम सुंदर शर्मा इनेकां,  वार्ड क्रमांक 4 विजेता देवकन्या मीणा निर्दलीय, निकटतम प्रतिद्वंद्वी शशि दुग्गल भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 विजेता भगतसिंह भदोरिया भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी छोटू प्रहलाद चावड़ा इनेकां, वार्ड क्रमांक 6 विजेता रत्नदीपसिंह राठौर भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबीता नागर निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 7 विजेता देवश्री मयूर पुरोहित भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी वन्दना अनिल पुरोहित इनेकां, वार्ड क्रमांक 8 विजेता पप्पु पुरोहित भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मेन्द्र राठौर निर्दलीय,  वार्ड क्रमांक 9 विजेता निशा पवन सोमानी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी चाहर कुसुम इनेकां, वार्ड क्रमांक 10 विजेता अनिता जयेश वसावा भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी अलिशा राजेश डेनियल मईडा इनेकां, वार्ड क्रमांक 11 विजेता बलराम भट्ट निर्दलीय, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना टांक भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 विजेता मनीषा मनोज शर्मा भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपमाला सोलंकी इनेकां, वार्ड क्रमांक 13 विजेता आशा रावत इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमल पुष्कर व्यास भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 विजेता मनीषा व्यास इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशा रविन्द्र भट्ट भाजपा रहे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 विजेता फखरुद्दीन मंसूरी इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद बबलू खां भाजपा,  वार्ड क्रमांक 16 विजेता रणजीत टांक भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप राठौड इनेकां, वार्ड क्रमांक 17 विजेता अनीता कटारा भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेश डोडियार निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 18 विजेता मनोहरलाल राजू सोनी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी जितेन्द्र पडियार इनेकां, वार्ड क्रमांक 19 विजेता कविता चौहान भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी विद्या शर्मा इनेकां, वार्ड क्रमांक 20 विजेता संगीता सोनी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी विष्णुकांता पांचाल निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 21 विजेता केसरबाई भानीगामा इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंगला कुमावत भाजपा, वार्ड क्रमांक 22 विजेता विशाल शर्मा भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय मोतीलाल दवे इनेकां, वार्ड क्रमांक 23 विजेता अक्षय संघवी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष मालपानी निर्दलीय। वार्ड क्रमांक 24 विजेता सलीम मोहम्मद बागवान इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी शाहिद हुसैन निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 25 विजेता आयुषी जलज सांकला भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रेमलता अशोक देवडा निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 26 विजेता उमा रामचंद्र डोई निर्दलीय, निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीपिका मुरलीधर गुर्जर भाजपा, वार्ड क्रमांक 27 विजेता यास्मीन शैरानी इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी हीना शाह भाजपा,  वार्ड क्रमांक 28 विजेता माया कपिल पांचाल भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजूबाला गुर्जर इनेकां,  वार्ड क्रमांक 29 विजेता परमानन्द योगी पंडित भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सहर अकील इनेकां, वार्ड क्रमांक 31 विजेता अशोक जोनवाल भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमन नेकापां, वार्ड क्रमांक 32 विजेता रामू भाई डाबी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैलाश वालिया निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 33 विजेता मनीषा विजयसिंह चौहान इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रश्मि कोलम्बेकर भाजपा। वार्ड क्रमांक 34 विजेता योगेश पापटवाल भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहन यादव इनेकां, वार्ड क्रमांक 35 विजेता निलोफर खान इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरती सोनू चौहान भाजपा, वार्ड क्रमांक 36 विजेता स्मिता राजेश माहेश्वरी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुमिता मांगीलाल जैन इनेकां, वार्ड क्रमांक 37 विजेता वसीम अली निर्दलीय, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मेहमूद खान इनेकां, वार्ड क्रमांक 38 विजेता वहीद भाई शैरानी इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी शोएब खान उर्फ अमजद एआईएमआईएम, वार्ड क्रमांक 39 विजेता हीना उत्सव मेहता भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेमलता व्यास इनेकां,  वार्ड क्रमांक 40 विजेता धर्मेन्द्र व्यास गुड्डु भैया भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी अविजीत सुराना अर्पित इनेकां, वार्ड क्रमांक 41 विजेता दिलीप कुमार गांधी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत पंड्या इनेकां, वार्ड क्रमांक 42 विजेता हितेश कामरेड भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रवि पंवार निर्दलीय। वार्ड क्रमांक 43 विजेता प्रीति संजय कसेरा भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी पुष्पा निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 44 विजेता मीनाक्षी सेन इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी ललिता नन्दकिशोर पंवार भाजपा, वार्ड क्रमांक 45 विजेता धर्मेन्द्र रांका भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश श्रीचरण झालानी इनेकां, वार्ड क्रमांक 46 विजेता कमरुद्दीन कचवाय इनेका, निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रम लोहिया भाजपा, वार्ड क्रमांक 47 विजेता मोहम्मद नासीर कुरैशी इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी शाहिद हुसैन भाजपा, वार्ड क्रमांक 48 विजेता शांतिलाल वर्मा इनेकां, निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंगल लोढा भाजपा, वार्ड क्रमांक 49 विजेता सपना गौरव त्रिपाठी भाजपा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी झालानी स्नेहलता राकेश इनेकां रहे।

 

रतलाम,

21 जुलाई 2022,

जिले में अब तक करीब 345.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 218.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान बुधवार सुबह 8.00 बजे तक औसत 3.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 12 मिलीमीटर, ताल में 10 मिलीमीटर, पिपलौदा में 2 मिलीमीटर, रतलाम में 2 मिलीमीटर, सैलाना में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

रतलाम,

21 जुलाई 2022,

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग के अधिनस्त संचालित समस्त उ.मा.वि., हाईस्कूल, माध्यमिक, प्राथ. शाला, छात्रावास-आश्रमों में कार्यरत, सेवानिवृत्त, दिवगंत कर्मचारियों के जो लंबित स्वत्व (एरियर राशि, अर्जीत अवकाश नगदीकरण, जीआईएस राशि, जीपीएफ राशि इत्यादि) के भुगतान के संबंध में समस्या निवारण शिविर का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के सभाकक्ष में किया गया है। समस्या निवारण शिविर में समस्त संकुल प्राचार्य द्वारा कर्मचारियों की लंबित जानकारी प्रस्तुत की जाएगी। कर्मचारी भी अपनी समस्याओं को शिविर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

रतलाम,

21 जुलाई 2022,

कल नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिक निगम रतलाम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों को चक्रवार प्राप्त मत इस प्रकार रहे – निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जहीरूद्दीन एडवोकेट को 01, मयंक जाट को 82, प्रहलाद पटेल को 99 मत मिले। पहले राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 409, मयंक जाट को 13091, प्रहलाद पटेल को 14404, आफरीन बी को 125, अनवर खान को 101, अरुणराव 68 जनक नागल को 37 और 195 मत नोटा को मिले।  दूसरे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 462, मयंक जाट को 12989, प्रहलाद पटेल को 13544, आफरीन बी को 102, अनवर खान को 101, अरुणराव को 67, जनक नागल को 36 एवं नोटा को 194 मत मिले। तीसरे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 455, मयंक जाट को 12736, प्रहलाद पटेल को 13933, आफरीन बी को 125, अनवर खान को 100, अरूण राव को 56, जनक नागल को 40 मत मिले एवं नोटा को 206 मत प्राप्त हुए।  चौथे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 394, मयंक जाट को 11264, प्रहलाद पटेल को 14245, आफरीन बी को 122, अनवर खान को 78, अरूण राव को 53, जनक नागल को 24, नोटा को 185 मत मिले। पांचवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 391, मयंक जाट को 9613, प्रहलाद पटेल को 9444, आफरीन बी को 90, अनवर खान को 50, अरूण राव को 36, जनक नागल को 29, नोटा  को 127 मत मिले। छठे राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 137, मयंक जाट को 4840, प्रहलाद पटेल को 7178, आफरीन बी को 48, अनवर खान को 35, अरूण राव को 33, जनक नागल को 26, नोटा को 98 मत मिले। सातवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 51, मयंक जाट को 2159, प्रहलाद पटेल को 1626, आफरीन बी को 19,अनवर खान को 16, अरूण राव को 15, जनक नागल को 7, नोटा  को 30 मत मिले। आठवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 30, मयंक जाट को 650, प्रहलाद पटेल को 1145, आफरीन बी को 12, अनवर खान को 14, अरूण राव को 5, जनक नागल को 4, नोटा  को 12 मत मिले। नौवें राउंड में जहीरूद्दीन एडवोकेट को 9, मयंक जाट को 364, प्रहलाद पटेल को 718, आफरीन बी को 8, अनवर खान को 14, अरूण राव को 11, जनक नागल को 4, नोटा को 10 मत मिले। एसै महापौर के विजेता प्रहलाद पटेल को कुल वोट  76237 मिले और मयंक जाट को कुल वोट  67706 मिले, ईसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी से रतलाम महापौर के प्रहलाद पटेल 8531 वोट से विजेता रहे, 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …