जिले में टीकाकरण महाअभियान के दौरान  प्रत्येक वर्ग में दिखा अपार उत्साह सांसद, विधायकों एवं कलेक्टर ने वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर किया निरीक्षण जिले मे शाम 6:00 बजे तक 31 हजार से अधिक व्यक्तियों ने कराया वैक्सीनेशन, जोनल अधिकारियों ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के अंतर्गत जागरूकता रथ विधायक श्री चैतन्‍य काश्‍यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वॉलेंटियर्स द्वारा टीकाकरण केंद्र पर वैक्‍सीनेशन लगवाने आने वालों का अभिवादन किया और घर-घर जाकर वैक्‍सीनेशन हेतु प्रेरित किया, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के टीकाकरण का विशेष सत्र मंगलवार को,

रतलाम,

21 जून 2021,

राज्य शासन द्वारा संचालित टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में भी टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ 21 जून को हुआ। प्रातः 9 बजे से ही जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर अस्पताल का स्टाफ अपनी वैक्सीन लेकर पहुँच चुके थे, उसके बाद जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे लोग अपने अपने घरों से निकलकर अपने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और अपना वैक्सीनेशन करवाया। जिले  में शाम 6 बजे तक 31,950 व्यक्ति वैक्सीनेशन करा चुके थे। टीकाकरण महाअभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कार्य हो सके, इसके लिए जिला मुख्यालय पर 52 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए। नगर के प्रत्येक वार्ड में स्थापित इन केन्द्रो पर युवाओ, बुजुर्गो, महिलाओं ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीनेशन कराया। शहर में कई टीकाकरण केंद्रों पर सुंदर सजावट की जाकर आकर्षक स्वरूप दिया गया। कई केंद्रों पर टीका लगाने आने वाले व्यक्तियों का पुष्पहारो से स्वागत  किया गया। लोगों का टीकाकरण होने के बाद उन्हें लगने वाले डोज की जानकारी दी गई एवं दूसरी डोज कब लगनी है, की भी जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही बुखार आने की स्थिति में पेरासिटामोल टेबलेट का वितरण भी वैक्सीनेशन सेंटर से किया गया। सांसद गुमानसिंह डामोर ने करिया तथा उत्कृष्ट विद्यालय सैलाना में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। रतलाम शहर के उजाला पैलेस स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे ने कमला नेहरू स्कूल, मच्छी भवन में स्थित टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण कार्य की शुरुआत की। मोती नगर रतलाम स्थित टीकाकरण केंद्र का कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाएं देखी। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी साथ थे। कलेक्टर तथा एसपी सैलाना, जावरा तथा आलोट के वैक्सीनेशन केंद्रों पर भी पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक वर्ग से लोग बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचे तथा अपना आधारकार्ड दिखाते हुए टीकाकरण कराया। खासकर युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखा गया। टीकाकरण कराने वाले निर्मल अग्रवाल, आसिफ, शाहिन, नरेंद्र कुमार  गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, बद्रीलाल मौर्य  ललित सेन, प्यारेलाल जमरा ने बताया कि वैक्सीनेशन कराने के बाद हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है, इसके लिए सरकार धन्यवाद की पात्र है। उन्होने जिलेवासियो से भी अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण महाअभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। कोविड 19 से बचने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण कराए, तभी हम परिवार, समाज, जिला एवं प्रदेश को सुरक्षित रख पायेगे।

रतलाम,

21 जून 2021,

टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जोनल  अधिकारियो की ड्यूटी लगाई थी। जिनके द्वारा संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर टीकाकरण के सबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्रों मे आने वाले लोगों से संवेदनशीलता एवं आदर सत्कार के साथ टीकाकरण  का आग्रह करने की भी सलाह कर्मचारियो को दी गई। अधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रो के  टीकाकरण केंद्रों का अवलोकन करते हुए वैक्सीन की उपलब्धता तथा नागरिको के  प्रथम एवं द्वितीय डोज की वैक्सीन लगवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। टीकाकरण अभियान 30 जून तक चलेगा, जिनमें लोग अपने सुविधा के अनुसार आकर टीकाकरण कराएं ताकि यह महाअभियान पूर्णतः सफल रहे। इसमे समाज के समस्त वर्गो की सहभागिता अनिवार्य है।

रतलाम,

21 जून 2021,

म.प्र.जन अभियान परिषद जिला रतलाम अंतर्गत मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान 21 जून वैक्‍सीनेशन महाअभियान में, मैं कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ का शुभांरभ जमातखाना शैरानीपुरा से शहर विधायक चैतन्‍य काश्‍यप द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर गोविंद काकानी, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे। उक्‍त जागरूकता रथ को खुशी एक पहल संस्‍था द्वारा तैयार कराया गया था। रथ को शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर  घुमाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया जा सकें। साथ ही 51 वॉलेंटियर्स की टोली ने वैक्‍सीनेशन सेंटर पर वैक्‍सीन लगवाने आने वालों का ताली बजाकर अभिवादन किया तथा घर-घर जाकर वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित किया और केन्‍द्रों पर वैक्‍सीन लगवाने वालों को गिलोय की कलम का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर खुशी एक पहल संस्‍था के सदस्‍य, नगर विकास प्रस्‍फुटन समिति के पदाधिकारी, करमदी विकास समिति के सदस्‍य, कुणाल ग्रुप, सुनिधि फाउण्‍डेशन के सदस्‍य सहित म.प्र. जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलेटियर्स अभियान से जुडें वालेंटियर्स उपस्थित रहे।

रतलाम,

21 जून 2021,

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों का कोविड-19 कोविशिल्ड दूसरे डोज़ टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन मंगलवार 2 जून को न्यू कलेक्टर कार्यालय महू रोड  रतलाम पर  सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। सत्र में शैक्षणिक प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले छात्र, रोजगार संबंधी प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति, टोक्यो ओलंपिक गेम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी, एथलीट का टीकाकरण किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि विशेष सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले पात्र हितग्राही कोविशिल्ड संबंधी दूसरा टीका का डोज  28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए इच्छुक हितग्राही को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण (मोबा.नम्बर 9993988841) के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज  वेरीफाई कराने होंगे, शिक्षण उद्देश्य के लिए प्रवेश प्रस्ताव अथवा सम्बध्द औपचारिक दस्तावेज, क्या व्यक्ति पूर्व से ही किसी विदेशी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है, अध्ययन को सतत रखने हेतु विदेश यात्रा करना चाहता है, रोजगार संबंधी साक्षात्कार अथवा ऑफर लेटर, टोक्यो ओलंपिक गेम्स में सम्मिलित होने हेतु नामांकन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे।  अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोग दस्तावेज वेरीफाई कराकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर न्यू कलेक्ट्रेट में केवल 28 दिन के अंतराल पर कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। यह सुविधा केवल उल्लेखित श्रेणियों के लोगों के लिए ही मान्य रहेगी। उपरोक्त के अलावा मंगलवार को रतलाम जिले में कोविड-19 का टीकाकरण नहीं किया जाएगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …