श्योपुर,
15/July/2021,
रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर
जिले में बिजली संकट बढ़ता जा रहा है गुरुवार को मकडावदा क्षैत्र के करवाडिया, कलमुंडा, बाग्लदा सहित कई गांव के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेताओं के साथ बिजली कंपनी के डीजीएम कार्यालय का घेराव करके विद्युत समस्या निवारण की मांग की । इस क्षैत्र के अनेक गांवों की आबादी की लाइट पिछले 2 दिनों से बंद पड़ी हुई है जिसके कारण इस मोसम में उमस भरी भीषण गर्मी में पीने के पानी से लेकर ग्रामीणों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है डीजेएम आरके मौर्य ने इन गांव में बिजली खपत अधिक होने की बात कही डीजीएम ने अन्य फीटर पर लोड को डाइवर्ट करके लोड बैलेंस करके इन गांवों में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था सुचारू रुप से करने का आश्वासन दिया वहीं दूसरी और बड़ाखेड़ा ग्राम किसानों ने अपनी विद्युत समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि पिछले 3 दिन से कृषिपंप लाइन पर उनको बिल्कुल लाइट नहीं मिल रही है डीजेएम ने बड़ाखेड़ा के ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह बछेरी, किसान नेता नाथूलाल रावत, सरपंच रामप्रकाश मीणा, मुकलेश मीणा बड़ाखेड़ा,धीरजमीणा,बाबूलाल ,सियाराम,लोकेश,विनोद,पवन,महावीर,लालवीर, कृष्णा, मोहन, देवीराम,मेगेन्दर,अशोक,हरिओम, महावीर, फुलसिंग, प्रमोद कलमुंडा सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे,
Bharat24x7News Online: Latest News

