रतलाम,
07/Nov/2022,
- रतलाम जिले में पर्याप्त मात्रा में रबी फसलों के लिए उर्वरक उपलब्ध है। किसानों को उर्वरकों का सुगमता से वितरण किया जा रहा है। जिले में यूरिया 2609, डीएपी 4331, एनपीके 4576 पोटाश 589 तथा एसएसपी की 6309 मैट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है। अभी तक रबी फसलों के लिए यूरिया 13 हजार 823 मेट्रिक टन, डीएपी 9 हजार 310 मेट्रिक टन एवं एनपीके की 10 हजार 694 मेट्रिक टन आपूर्ति की जा चुकी है, उर्वरक रेक की लगातार आपूर्ति जिले को मिल रही है जिले में उर्वरक की लगातार आपूर्ति बनी हुई है। जो कृषक सहकारी समिति के सदस्य है वे सहकारी संस्था से एवं जो कृषक डिफाल्टर है अथवा सहकारी समिति के सदस्य नहीं है, वे उर्वरक अपने नजदीकी विपणन संघ के गोडाउन (डबल लॉक या मार्केटिंग सोसायटी/एमपी एग्रो अथवा निजी विक्रेता से निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार किसानों को सुगमता से उर्वरक उपलब्धता के लिए प्रत्येक डबल लॉक केन्द्र पर दो पीओएस मशीन उपलब्ध कराई गई है। इससे प्रत्येक डबल लॉक केन्द्र को दो केन्द्रों में परिवर्तित किया जाकर नगद वितरण को और सुगम बनाया गया है। मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों, विपणन समितियों, एमपी एग्रो, इफको, ई बाजार के नगद वितरण केन्द्रों की संख्या 119 कर दी गई है तथा इन केन्द्रों पर 25 निजी विक्रेताओं के उर्वरक विक्रय काउन्टर लगाये गए है, जहां शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों की निगरानी में कृषकों को उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में नगद विक्रय केन्द्रों की संख्या 144 हो गई है। शेष निजी विक्रेताओं के विक्रय स्थल पर मैदानी अमले की डयूटी लगाई गई है, जिनकी देखरेख में उर्वरक वितरण किया जा रहा है कलेक्टर द्वारा सभी वितरण विक्रय केंद्रों में अधिकारियों, कर्मचारियों को पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किया गया है जिनमें 5 तहसीलदार, नोडल अधिकारी, 5 वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी 5 ग्रामीण क्रषि विकास अधिकारी, सहायक 5 सम्बन्धित पटवारी, सदस्य 5 सहकारिता निरीक्षक शामिल हैं,
रतलाम,
07/Nov/2022,
- कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर रतलाम जिले में आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा सिमलावदा कन्या परिसर सैलाना भीलों की खेडी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति का निरीक्षण किया गया।श्रीमती भिडे ने कहा कि पात्र हितग्राही अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें और पात्र होने पर अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि जिन पात्र हितग्राहियों के आधार कार्ड में उल्लेखित नाम और समग्र आईडी में उल्लेखित नाम में समानता ना होने की दशा में अपना आधार कार्ड अथवा समग्र आईडी को अपडेट कराऐं ताकि आधार कार्ड और समग्र आईडी में नाम समान होने पर तत्काल कार्ड प्रदान किया जा सके सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि प्रदेश में संचालित आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में चिन्हित खाद्य पात्रता पर्चीधारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्पतालों के माध्यम से दी जाती हैआयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गंभीर एवं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए लगभग 1395 प्रकार की बीमारियों के लिए पैकेज निर्धारित हैं। आयुष्मान कार्डधारक मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के लिए 14555 नंबर पर फोन लगाना होता है और मरीज अपनी सुविधानुसार आयुष्मान भारत के चिन्हित अस्पताल (इंदौर, बडोदा, अहमदावाद सहित कहीं भी) में सीधे भर्ती होकर नि:शुल्क उपचार सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड की त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कॉमन सर्विस सेंटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के आईडी बनाकर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। आशा कार्यकर्ता एवं मैदानी स्तर के कर्मचारी घर-घर जाकर आयुष्मान के पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनवा रहे हैं । योजनांतर्गत अब तक कुल 7 लाख 61 हजार कार्ड पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदान किए जा चुके हैं जबकि पात्र हितग्राहियों की संख्या 9 लाख 46 हजार 738 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हैं। कार्ड बनवाने के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, सीएचओ अथवा नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर अथवा 14555 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है,
रतलाम,
07/Nov/2022,
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह 7 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में होगा। शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इस अवसर पर रतलाम के युवा संगीतकार श्सिद्धार्थ काश्यप को भी सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ काश्यप द्वारा कतर में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए पूर्व से हो रही प्रस्तुतियों के तहत कतर दोहा में अपनी संगीत प्रस्तुति देकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है,
रतलाम,
07/Nov/2022,
- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित “वनवासी लीलाओं“ क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य की प्रस्तुतियां संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के जनजातीय विकासखण्डों में की जा रही है 5 नवम्बर की संध्या को सैलाना विकासखण्ड के ग्राम शिवगढ में सुश्री गीतांजलि गिरवाल एवं साथी द्वारा वनवासी लीला भक्तिमति शबरी पर प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति का आलेख योगेश त्रिपाठी एवं संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया। इसके तहत 7 नवंबर को रावटी में प्रस्तुति दी जाएगी।
लीला की कथाएं-
- वनवासी लीला नाट्य भक्तिमति शबरी कथा में बताया कि पिछले जन्म में माता शबरी एक रानी थीं, जो भक्ति करना चाहती थीं लेकिन माता शबरी को राजा भक्ति करने से मना कर देते हैं, तब शबरी मां गंगा से अगले जन्म भक्ति करने की बात कहकर गंगा में डूबकर अपने प्राण त्याग देती हैं। अगले दृश्य में शबरी का दूसरा जन्म होता है और गंगा किनारे गिरि वन में बसे भील समुदाय को शबरी गंगा से मिलती हैं। भील समुदाय़ शबरी का लालन-पालन करते हैं और शबरी युवावस्था में आती हैं तो उनका विवाह करने का प्रयोजन किया जाता है लेकिन अपने विवाह में जानवरों की बलि देने का विरोध करते हुए, वे घर छोड़ कर घूमते हुए मतंग ऋषि के आश्रम में पहुंचती हैं, जहां ऋषि मतंग माता शबरी को दीक्षा देते हैं। आश्रम में कई कपि भी रहते हैं जो माता शबरी का अपमान करते हैं। अत्यधिक वृद्धावस्था होने के कारण मतंग ऋषि माता शबरी से कहते हैं कि इस जन्म में मुझे तो भगवान राम के दर्शन नहीं हुए, लेकिन तुम जरूर इंतजार करना भगवान जरूर दर्शन देंगे। लीला के अगले दृश्य में गिद्धराज मिलाप, कबंद्धा सुर संवाद, भगवान राम एवं माता शबरी मिलाप प्रसंग मंचित किए गए। भगवान राम एवं माता शबरी मिलाप प्रसंग में भगवान राम माता शबरी को नवधा भक्ति कथा सुनाते हैं और शबरी उन्हें माता सीता तक पहुंचने वाले मार्ग के बारे में बताती हैं। लीला नाट्य के अगले दृश्य में शबरी समाधि ले लेती हैं।
रतलाम,
07/Nov/2022,
- जिले में 7, 8 तथा 9 नवम्बर को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 521 उचित मूल्य दुकानों पर 7, 8 तथा 9 नवम्बर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। अन्न उत्सव में माह अक्टूबर के शैष रहे पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा तथा माह नवम्बर का नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है चौधरी ने बताया कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु सहायक संचालक, खाद्य संचालनालय भोपाल को नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा भी जिले में भ्रमण कर अन्न उत्सव आयोजन का पर्यवेक्षण किया जाएगा। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में यदि कोई कठिनाई, समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं,
रतलाम,
07/Nov/2022,
-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के सिमलावदा में 6 नवंबर को वन्य प्राणी, ऊर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण पर कार्यशाला, जागरूकता सेमिनार आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रुप में इप्का लेबोरेटरी प्रा.लि. के वाईस प्रेसीडेंट मनोज कुमार मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, राजाराम गुर्जर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपालसिंह करजरे, इप्का लेबोरेटरी जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम कोठारी, हितेंद्र सिंह भाटी, सरपंच श्रीमती लीला बाई, उपसरपंच श्रीमती मीना भाभर, गणेश मुनिया, नाथूलाल गामड़ भी उपस्थित थे इस अवसर पर इप्का लेबोरेटरी प्रा.लि. द्वारा प्रदान किए जाने वाले 1 करोड रुपए से अधिक राशि से निमित होने वाले 5 अमृत सरोवरों के निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। इनमें नयापुरा में 34.66 लाख रुपए की लागत से तालाब बनेगा। इसी प्रकार जूनापाड़ा में 35.95 लाख रुपए, धोलका में 24.61लाख रुपए, चवरा में 35.14 लाख रुपए तथा जुलवानिया में 27.93 लाख रुपए की लागत से तालाबों का निर्माण होगा इस दौरान जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल द्वारा ग्रामीणों को तालाब के निर्माण से होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिडे ने पर्यावरण बचाने का आह्नान किया। आयुष्मान कार्ड के निर्माण, उसके फायदों की जानकारी दी। इस अवसर पर सिमलावदा में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। सीएम राइज स्कूल तथा मारुति एकेडमी के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पी.के. खरत ने जल संरक्षण पर जानकारी दी। ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के तरीके समझाएं गए अधीक्षण यंत्री विद्युत एस.सी. वर्मा द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं बिजली की बचत करने तथा उसके उचित उपयोग के बारे में बताया गया। श्री श्रेयस शर्मा तथा अनिल सैनी द्वारा भी उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समन्वयक कमलेश पापड़ीवाल द्वारा किया गया। आभार विशाल जायसवाल ने माना,