जिले में 15 बच्चों के नाम पोर्टल पर दर्ज, आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारंभ, रिक्त पंचायतों की जानकारी 30 नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश,

रतलाम,

 26/Nov/2021,

रतलाम जिले में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम का लाभ देने के लिए पात्र 15 बच्चों का नाम पोर्टल पर दर्ज किया गया है। उनके कलेक्टर के साथ संयुक्त बैंक खाते भी खुलवाए गए हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाकर बच्चों को सूचीबद्ध कर के पोर्टल पर नाम दर्ज करवाया गया है और बैंक खाते खुलवाए हैं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा ऐसे बच्चे (जिन्होंने अपने माता-पिता या दत्तक माता-पिता या वैद्य अभिभावक या एकल माता-पिता जिनमें से एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी हो) की मृत्यु 11 मार्च 2020 के बाद कोविड-19 के कारण हुई हो एवं उनकी आयु 18 वर्ष से कम हो, उनके लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम को लागू किया गया है सिन्हा ने बताया कि योजना अंतर्गत बच्चों के 18 साल पूरे होने पर बच्चों के नाम से 10 लाख रुपए कार्पस फंड का प्रावधान किया गया है। कार्पस फंड से मासिक आर्थिक सहायता या स्टाय फंड देने का प्रावधान किया गया है। बच्चों की आयु 23 वर्ष पूर्ण होने पर एकमुश्त 10 लाख रुपए राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा ऐसे बाल हितग्राही जिनकी आयु 10 वर्ष तक है, उनको नजदीकी केंद्रीय विद्यालय अथवा निजी केंद्रीय विद्यालय में गैरवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेशित कर आरटीई के प्रावधानों के अनुसार फीस केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। साथ ही किताबें, नोटबुक, यूनिफार्म पर व्यय राशि भी प्रदान की जाएगी। ऐसे बाल हितग्राही जिनकी आयु 11 से 18 वर्ष के मध्य होने पर केंद्रीय आवासीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल आदि में प्रवेश किया जाएगा। अगर बाल हितग्राही परिवार में निवास करता है तो नजदीकी केंद्रीय विद्यालय या निजी विद्यालय में गैरआवासीय विद्यार्थी के रूप में प्रवेश कर आरटीई के प्रावधानों के अनुरूप फीस केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। साथ ही किताबों, नोटबुक, यूनिफार्म पर भी क्रय राशि प्रदान की जाएगी रतलाम जिले में पीएम केयर चिल्ड्रन स्कीम के तहत पात्र 15 बाल हितग्राहियों को पोर्टल पर दर्ज किया जाकर कलेक्टर एवं बच्चे के नाम से संयुक्त खाता बैंकों में खुलवाया गया है। भारत सरकार द्वारा राशि प्राप्त होते ही संयुक्त खाते में राशि जमा कराई जाएगी, 

रतलाम,

 26/Nov/2021,

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) बाजना में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। संस्था में प्रवेश के लिए इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (25 सीट) तथा फीटर व्यवसाय के लिए (12 सीट) उपलब्ध है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति आवेदन 25 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक एमपी ऑनलाइन किओस्क पर जाकर अथवा स्वयं iti.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं,

रतलाम,

 26/Nov/2021,

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बंसत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश-2021 के प्ररिप्रेक्ष्य में जिन पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो चुका है अथवा मार्च 2022 तक पूर्ण हो रहा है, उन पंचायतों के पदों एवं उनके आरक्षण की जानकारी उपलब्ध करायें। यह जानकारी 30 नवंबर 2021 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं, 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …