रतलाम,
14 अप्रैल 2022,
रतलाम मे डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम में भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत ने भारतीय संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका के दृष्टिगत संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। इस दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख एम.एस. बारस्कर, रमेश सिसोदिया, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक प्रभाकांत उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक वरुण शर्मा तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
रतलाम,
14 अप्रैल 2022,
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 23 अप्रैल को जिले से वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्री रवाना होंगे। रतलाम जिले के लिए शासन द्वारा 300 यात्रियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। ज्ञातव्य है कि 15 अप्रैल अवकाश दिवस में भी जनपदों व नगरीय निकाय में तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वैष्णो देवी यात्रा के लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार कर आवेदन प्राप्ति हेतु सभी एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य कारण अधिकारियों को निर्देशित किया है। यात्रा में डॉक्टर अटेंडर भी साथ रहेंगे। वैष्णो देवी यात्रा 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संपन्न होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान मोबाइल नंबर 99268-77636 या महेश पोरवाल मोबाइल नंबर 99771-67429 पर संपर्क किया जा सकता है। तीर्थ यात्रा के इच्छुक हितग्राही अपने आवेदन अपनी जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय में जमा करा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप भी उन्हीं स्थानों से प्राप्त होगा।
Bharat24x7News Online: Latest News

