Breaking News

तरुण परिषद पिपलौदा द्वारा शासन स्थापना दिवस राष्ट्रीय महामंत्री हर्ष कटारिया के नेतृत्व में सेवा दिवस के रूप में मनाया गया,

पिपलौदा,

24/May/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

तरुण अध्यक्ष सौरभ चन्द्रावत ने बताया कि शासन स्थापना दिवस पर लाभार्थी कटारिया परिवार द्वारा रोगी कल्याण समिति पिपलौदा को 2100 रुपये का चेक व अलग अलग स्थानों पर करीब 1 हजार मास्क भेट किये। साथ ही शासकीय अस्पताल,पुलिस थाना,कोविड सेंटर पिपलौदा व बडायला में पानी की करीब 500 बोतल भेट की। कोरोना की जंग में लगे प्रसाशनिक अधिकारियों कर्मचारियों के लिए चाय नाश्ता व बिस्किट की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर नवयुवक परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश जैन, वाटिका ट्रस्टी मुकेश रॉयल,राजेश महावीर,हिमांशु पटवा, मनीष जैन,कुलदीप गांधी,अर्पित बरमेचा,लखन सिंह आदि मौजूद थे,

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …