तीन दिवसीय संभागीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवश्यक दस्तावेजों समेत आवेदन प्रस्तुत करें,

रतलाम,

 26/Nov/2021,

रतलाम कारपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय उज्जैन संभाग संभागीय बास्केबाल(पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम  व म.प्र. कुश्ती संघ उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला के मुख्य अतिथि में प्रारंभ हुआ अध्यक्ष  सुशील अजमेरा व सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमन ने बताया कि टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग की उज्जैन कॉरपोरेशन उज्जैन, उज्जैन, आगर, देवास जिला, शाजापुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम कारपोरेशन तथा जावरा की टीमें भाग ले रही है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष  सुशील अजमेरा, सचिव  सुरेंद्रसिंह धीमन, सलाहकार गीता मर्दवाल, गोपाल मजावदिया,  भगतसिंह भदोरिया, फहीम खान ने किया। कलेक्टर तथा अन्य अतिथियों ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया। शुभारंभ मैच आगर तथा रतलाम कारपोरेशन एरिया की टीम के बीच खेला गया इस अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में  खेलों का कोई विकल्प नहीं है, खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। विभिन्न प्रकार के खेल व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक उन्नति में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बास्केटबॉल हो या अन्य कोई भी खेल, वह एक परफेक्ट व्यायाम होता है। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रतलाम शहर में खेलों का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां से कई नामचीन खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने शहर का नाम रोशन किया है, 

रतलाम,

 26/Nov/2021,

शासन की योजना अनुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर वारिसान को दी जाने वाली 50 हजार रूपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय करने के लिए रतलाम में आगामी रविवार को कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे उक्त जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम से  अभिषेक गेहलोत ने बताया कि उक्त राशि के लिए आवेदक को निर्धारित प्रपत्र भरना होगा, जिस का प्रारूप उपलब्ध करवाया गया है । इस प्रारूप में आवेदन भरकर आवश्यक दस्तावेजों को साथ लगाकर और उसे तैयार कर लें तथा रविवार को प्रातः 10:00 बजे नए कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित कैंप में उक्त आवेदन प्रस्तुत करें । इससे आवेदक का समय भी बचेगा एवं आवेदन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी, 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …