रतलाम,
26 मई 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत राज्य के तहत रतलाम जिले के लिए विभिन्न पदों हेतु आरक्षण की कार्यवाही बुधवार को संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत परिसर में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। संपन्न की गई प्रक्रिया में जिला पंचायत रतलाम के 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लॉटरी द्वारा कार्यवाही संपन्न की गई। इसमें जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 रतलाम अनारक्षित महिला के लिए रहा। क्रमांक 2 रतलाम अनारक्षित, क्रमांक 3 रतलाम अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 4 रतलाम अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 5 आलोट अनुसूचित जाति महिला, क्रमांक 6 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 7 आलोट अनारक्षित महिला, क्रमांक 8 जावरा अनारक्षित महिला, क्रमांक 9 जावरा अनारक्षित, क्रमांक 10 जावरा अनुसूचित जाति, क्रमांक 11 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 12 पिपलोदा अनारक्षित, क्रमांक 13 बाजना अनुसूचित जनजाति, क्रमांक 14 बाजना अनुसूचित जनजाति महिला, क्रमांक 15 सैलाना अनुसूचित जनजाति तथा क्रमांक 16 सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण के तहत जनपद पंचायत रतलाम अनारक्षित, जनपद पंचायत आलोट अनारक्षित महिला, जनपद पंचायत पिपलोदा अनारक्षित, जनपद पंचायत जावरा अनुसूचित जाति महिला, जनपद पंचायत बाजना अनुसूचित जनजाति तथा जनपद पंचायत सैलाना अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित हुआ।
रतलाम,
26 मई 2022,
रतलाम जिले में मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ शहर विधायक चैतन्य काश्यप, म.प्र. चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. राजेश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे, निर्मल कटारिया, बजरंग पुरोहित, म.प्र. कैंसर सोसायटी सदस्य अशोक अग्रवाल, राज्य रेडक्रॉस समिति सदस्य महेंद्र गादिया, गोविंद काकानी, प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, कृष्णा सोनी, डॉ. अंशुल चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, डीएचओ डॉ. गौड, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डीपीएम डॉ. अजहर अली, लाकेश वैष्णव आदि की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में रतलाम शहर में दूसरी बार स्वास्थ्य मेले का आयोजन बडी सफलता है। स्वास्थ्य मेला और संजीवनी क्लिनिक मुख्यमंत्रीजी की स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट करते हैं। श्री काश्यप ने डब्लूएचओ द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को सबसे बेहतर बताने के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि रतलाम के मेडिकल कॉलेज में कोविड काल के दौरान पूरे समय सेवाऐं दी गई। मेडिकल कॉलेज में कोविड काल में कभी भी ताला नहीं लगा बल्कि दिन-रात अनवरत समर्पण भाव से सेवाऐं प्रदान की गई। उन्होने मेडिकल में यथाशीघ्र आपीडी सेवाऐं प्रारंभ किए जाने की बात कही। डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही आपीडी सेवाऐं प्रारंभ कर दी जाएगी। डॉ. राजेश शर्मा ने राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। डीपीएम डॉ. अजहर अली ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सको द्वारा चिकित्सा सेवाऐं प्रदान की जा रही है। संचालन आशीष चौरसिया ने किया। आभार सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने माना। स्वास्थ्य मेले के दौरान 854 मरीजों को स्वास्थ्य और चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आयोजित होने वाले मेले में 26 मई को भी चिकित्सा जॉच एवं परामर्श सेवाऐं प्रात: 10 बजे से उपलब्ध कराई जाऐगी। 26 मई को सुपर स्पेसिलिटी सेवाओं के अंतर्गत वडोदरा के डॉ. गौरव नाहर यूरो सर्जन प्रोस्टेट एवं किडनी स्पेस्लिस्ट उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समस्त प्रकार की गंभीर एवं सामान्य बीमारियों के जॉच उपचार की सेवाऐं उपलब्ध रहेगी। नागरिक मेडिकल कॉलेज में 26 मई को उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
रतलाम,
26 मई 2022,
रतलाम शहर में रहने वाले उन व्यक्तियों की अपनी छत की चिंता विगत दिनों खत्म हो गई जो पिछले कई वर्षों से शहर में छोटे से भूमि के टुकड़े पर अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं । उन लोगों की चिंता दूर की है मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार आवासीय योजना ने। योजना से लाभान्वित व्यक्तियों में लगभग 50 वर्ष आयु की चंपाबाई भी शामिल हैं, जिनको विगत दिनों राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भूमि स्वामी अधिकार पत्र स्थाई पट्टा वितरण किया गया, जिसे चंपाबाई को रतलाम कार्यक्रम में विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा प्रदान किया गया । चंपाबाई एवं उनका परिवार वर्ष 2014 से पूर्व से रह रहा था। यह परिवार ग्रामीण क्षेत्र से रोजी-रोटी के लिए रतलाम आ गया था और रतलाम के मोतीनगर क्षेत्र में खाली पड़े भूमि के टुकड़े पर अपना छोटा-मोटा आवास बनाकर रहने लगा परंतु चंपाबाई को हमेशा यह चिंता रहती थी कि उनके परिवार को जगह से कहीं और नहीं जाना पड़े । अपनी छत की चिंता सदैव बनी रहती थी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजना ने चंपाबाई और उनके परिवार के जीवन में खुशियां ला दी, जब मुख्यमंत्री भू अधिकार आवासीय योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा हितग्राहियों को सूचीबद्ध किया गया, तब चंपाबाई का नाम भी सम्मिलित हो गया। विगत दिनों परिवार को बड़ी खुशी मिली जब राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअली मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को स्थाई पट्टों का वितरण किया गया, तब लाभान्वितो में चंपाबाई भी सम्मिलित थी । अब पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता है। हितग्राही का मोबाइल नंबर 99773 23371 है, वह रतलाम मोती नगर क्षेत्र में मकान नंबर 101 गली नंबर 2 में रहते हैं।
रतलाम,
26 मई 2022,
रतलाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बड़ी संख्या में परिवारों को मिल रहा है। जो परिवार अपना घर बनाने में असमर्थ थे वह पक्के मकान का मात्र सपना ही देख सकते थे उनके सपनों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने साकार कर दिया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से लाभान्वितों में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पिपरी का बंसीलाल वसुनिया भी शामिल है। बंसीलाल एक छोटा सा किसान है जिसके पास नाम मात्र की भूमि है। उसका इतना सामर्थ्य नहीं था कि अपना अच्छा पक्का मकान बना सके। वह पक्के मकान का सपना देखा करता था। वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना ने उसके सपने को साकार किया। योजना से राशि मिली, अच्छा बढ़िया मकान बन गया है। बंसीलाल का कहना है कि पहले कच्ची झोपड़ी टाइप मकान था, सभी मौसमों में बहुत परेशानी होती थी गंदगी भी रहती थी। अब परेशानियों से मुक्ति मिल गई है, मकान में शौचालय भी है। बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनकी पढ़ाई के लिए भी आसानी हो गई है। बंसीलाल तथा उनका परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता है। बंसीलाल का मोबाइल नंबर 74154 15665 है।
रतलाम,
26 मई 2022,
जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर एम.एल. मौर्य, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत, एसडीएम संजीव पांडे, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण पाठक तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। संपन्न की गई कार्रवाई के तहत नगर पालिका निगम रतलाम के क्षेत्र में आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार रही – नगर निगम रतलाम के वार्ड क्रमांक 1, 2 तथा 21 अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित किए गए। वार्ड क्रमांक 31 तथा 32 अनुसूचित जाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति महिला हेतु आरक्षित किया गया। वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जनजाति के लिए मुक्त रूप से आरक्षित रहेगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 20, 25, 26, 28, 30, 35, 43, 44 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेंगे। वार्ड क्रमांक 11, 15, 16, 18, 29, 34 तथा 47 मुक्त रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4, 7, 12, 13, 14, 33, 3, 9, 19, 27, 36, 39, 49 अनारक्षित महिला के लिए तथा वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 22, 24, 38, 42,48, 23, 37, 40, 41, 45 तथा 46 अनारक्षित मुक्त रहेंगे।