थांदला पुलिस द्वारा रोटला पिंटू पिता सगरु से 60 लीटर शराब पकड़ी, थांदला पुलिस द्वारा अवैध हथियार लेकर लहराते हुए घूमते व्यक्ति को घराबन्दी कर पक

थांदला,

मेहमान भूरिया कि रिपोर्ट,

22/मई/2021,
पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देश में अवैध शराब की धरपकड़ करने एवं समाज में शराब से होने वाले नुक्सान को रोकने के वास्ते अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने के बाद एसडीओपी के मार्गदर्शन तथा थाना थान्दला थाना प्रभारी अनिल बामनिया के नेतृत्व में थाना थान्दला के साथ उप निरीक्षक प्रथ्वीराज सिंह डामोर के साथ फोर्स थाने से रवाना होकर सुतरेटी चौराहे पहुंचे चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक लड़का थान्दला पेटलावद रोड सकिर्ट हाउस के सामने नीम के पेड़ के नीचे खड़ा है जो प्लासटिक की कैन में कच्ची महुआ की शराब लेकर जाने वाला है किसी वाहन के इंतजार में खडा राहगीर पंचांग को तलब कर मुखबिर की सूचना के स्थान पर पहुंचे दुर से देखा तो दो बड़ी बड़ी के साथ पंचांग वह फोर्स की मदद से उस व्यक्ति को घराबन्दी कर पकड़ और पुछताछ से पता चला कि उसका नाम पिंटू पिता सगरु भूरिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोटला तडवी फलिया थाना काली देवी का होना बताया 80 लीटर अवैध शराब जब्त की ब्योरो रिपोर्ट थान्दला

थांदला,

मेहमान भूरिया कि रिपोर्ट,

22/मई/2021,

थांदला पुलिस द्वारा अवैध हथियार लेकर लहराते हुए घूमते व्यक्ति को घराबन्दी कर पकड़ आज दिनांक 22/05/21को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति सूतरेटी चौराहे के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर लहराते हुए घूम रहा है जिससे लोग काफी भयभीत हो रहें हैं सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक मदन मोहन मालवीय आरक्षक चन्द्रभान एवं राहुल मौके पर पहुंचे उस व्यक्ति को काफी समझाते है परन्तु समझने को तैयार नहीं हुआ एवं और उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू जिससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम प्रभु पिता नुर  मचार बताया उम्र 30 वर्ष निवासी बेडावली का होना बताया जिसे धारा 25 बी आम्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया जिसके विरोध असल अपराध क्रमांक 323 21धारा 25बी आम्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया,

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …