थांदला,
29/May/2021,
मेहमान भूरिया की रिपोर्ट,
जी हां हम बात कर रहे हैं थांदला की जो नाथू पिता वालजी देवड़ा निवासी बैडावा कुड़ी फलिया का थाना थान्दला में आकर शिकायत की और बताया है कि मेरी गाय मेरे घर के अंदर बंधी हुई थी जो रात करीब 2 बजे उठकर देखा कि मेरी गाय नहीं मिली मैं चिल्लाया तो मेरे आस पास के परिवार वाले भी आ गए और हम सब ने मिलकर गाय को ढूंढा और तलाश करते हुए पता चला कि मेरी गाय को हवसिग पिता रावजी मईडा वह अमरा ऊर्फ अमरसिंह पिता दल्ला डोडियार और वालजी पिता कालिया मईडा निवासी बैडावा के द्वारा चोरी करके ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थान्दला में अपराध क्रमांक 329/21धार 457,380 में प्रकरण दर्ज किया गया और फरियादी नाथु द्वारा पुनः थाने पर आकर शिकायत की तो बेडावा भूरी घाटी जंगल में जो लोग मेरी गाय को चुरा कर ले गए थे वे लोग भेस का मांस काट कर बांट रहे थे शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 330/21धारा429,34 भादवी वह 11 (1)(1)पशु प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 8 मध्यप्रदेश क्रषक पशु परिक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम को तैयार कर घटना की तस्दीक करने के लिए भेजा गया मोके पर जाकर दूर से देखा तो कुछ लोग भीड़ लगाकर मांस का बंटवारा कर रहे थे जिन्हें फोर्स वन विभाग की मदद से घेरा बंदी कर तीन लोगों को पकड़ा जिनके नाम हवसिग पिता रावजी मईडा आदि लोगों से 150 किलो मांस जप्त किया गया और आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय थान्दला में पेश किया गया जहां से जेल वारण्ट बनाया जो तीनों आरोपियों को जिला जेल झाबुआ दाखिल किया गया समर्पण कार्रवाही थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक आदि पूलीस बल का योगदान रहा,