रतलाम,
11 सितंबर 2021,
जिले तथा रतलाम शहर में डेंगू नियंत्रण एवं कोविड-वैक्सीनेशन पर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित की गई उपस्थित विधायक गणों एवं पूर्व पार्षदों के साथ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विमर्श किया जा कर डेंगू नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाई गई बताया गया कि मात्र थोड़ी सी जागरूकता से डेंगू को रोका जा सकता है नियंत्रित रखा जा सकता है बस लोग घरों के आसपास और अपने घरों में पानी का जमाव नहीं होने दे, जिले के प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पतालों में भी प्लेटलेट्स जांच सुविधा सुनिश्चित की गई है, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप कुमार मकवाना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत मीनाक्षी सिंह, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, सिटी एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ,उपायुक्त नगर निगम विकास सोलंकी ,सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर, गोविंद काकानी, अशोक पोरवाल, कृष्ण कुमार सोनी, सीमा टॉक, तहसीलदार गोपाल सोनी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल ,इक्का बेलूत ,भगत सिंह भदोरिया, राकेश परमार ,मंगल लोड़ा, रजनीकांत व्यास, शांतिलाल वर्मा, महेंद्र सिंह, करण वर्मा, सलीम मेव , नंदकिशोर पवार, रवि वर्मा , नीलेश गांधी, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन पर भी चर्चा की गई कलेक्टर ने बताया कि रतलाम जिले में वैक्सीनेशन कार्य बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है जिला पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में सातवें नंबर पर हैं 2 माह पूर्व जिला 32 वे नंबर पर था रतलाम शहर में 95 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया जा चुका है जिले में प्रथम डोज 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है वोटर लिस्ट के मान से शीघ्र शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जाएगा ,कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटा हो तो उसकी जानकारी 1075 पर कॉल करके दी जा सकती है ,मोबाइल दल उसके घर पहुंचकर प्रथम डोज वैक्सीन लगाएगा, डेंगू पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि थोड़ी सी जागरूकता रखकर डेंगू से बचा जा सकता है लोग अपने घर के आस-पास और घरों में जलजमाव नहीं होने दे यह जनजागृति जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में निचले स्तर तक पहुंचाएं ,डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता सबसे बेहतर है, इसलिए शहर के विभिन्न वार्डों में जागरूकता संबंधी पैंफलेट घर-घर वितरण कराए जाएंगे, उसके प्रमुख बिंदुओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पढ़कर सुनाएगी, विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे ने कहा कि बदले हुए स्वरूप में डेंगू से परेशानी हो रही है अपेक्षाकृत अधिक लोगों को बुखार आ रहा है लोगों का ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराया जाए ओपीडी चेक करके देखा जाए कि किन स्थानों पर मरीजों की संख्या में कितनी बढ़ोतरी हो रही है तहसील मुख्यालयों पर डेंगू जांच की सुविधा सुनिश्चित की जाए डॉ पांडे ने कहा कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत के दृष्टिगत ब्लड से प्लेटलेट्स प्रथक किए जाने के लिए एफरेसिस मशीन की सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाना चाहिए बताया गया कि मशीन पूर्व में जिला चिकित्सालय में 2016 में आई थी परंतु बाद में मशीन इंदौर एमवाई चिकित्सालय पहुंचा दी गई अब रतलाम में मशीन ऑपरेट करने के लिए पैथोलॉजिस्ट तथा लाइसेंस का होना आवश्यक है जो वर्तमान में नहीं है डॉ पांडे ने कहा कि मशीन वापस रतलाम लाई जाए और लाइसेंस भी हासिल किया जाए कलेक्टर ने कहा कि 2 माह के भीतर लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण की जाकर मशीन रतलाम लाई जाएगी साथ ही पैथोलॉजिस्ट की भी व्यवस्था की जाएगी, विधायक डॉ पांडे ने कहा कि जावरा में भी ब्लड बैंक की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है, विधायक दिलीप मकवाना ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप के दृष्टिगत नामली एवं धामनोद में चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही दवाई छिड़काव, पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया, कलेक्टर ने बताया कि रतलाम शहर में डेंगू नियंत्रण के लिए चार दल विशेष रूप से गठित किए गए है जो सर्वेक्षण करवाएंगे घरों तथा आसपास में जलजमाव को हटवाने के लिए भी लोगों को जागरूक करेंगे, कंट्रोल रूम द्वारा भी सघन मॉनिटरिंग की जाएगी जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिए है कि पंचायत मद से गांव में दवाई के छिड़काव के लिए बाजार से दवाई क्रय की जाए ,आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सघन सर्वेक्षण किया जाएगा, बैठक में गोविंद काकानी ने कहा कि जिला चिकित्सालय में एफरेसिस मशीन उपलब्धता के लिए समस्त प्रक्रियाएं शीघ्र पूर्ण करना होगी मानव सेवा समिति द्वारा मात्र रतलाम जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों तथा गुजरात एवं राजस्थान तक के रोगियों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है, अशोक पोरवाल ने कहा कि शहर के विभिन्न तालाबों में सफाई की व्यवस्था की जाना चाहिए ,सीमा टाक ने फागिंग, जांच सुविधा तथा अन्य महत्वपूर्ण सुझाव डेंगू नियंत्रण के संबंध में दिए ,उनके अलावा राकेश परमार वहीद शैरानी कृष्ण कुमार सोनी प्रहलाद पटेल रजनीकांत व्यास नीलेश गांधी ने भी डेंगू की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने डेंगू नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी ,जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेंगू के लक्षण , रोकथाम, उपचार एवं कार्य योजना से अवगत कराया,