दमोह जिले तेंदूखेड़ा तहसील के झलोन तारादेही सड़क मार्ग पर अनेक पुल पुलिया जर्जर, विधानसभा 55 दमोह का भाग्य विधाता आम जनता

दमोह,

17/03/2021,

दमोह से समीर खान ब्यूरो रिपोर्ट

दमोह जिले तेंदूखेड़ा तहसील के झलोन तारादेही सड़क मार्ग पर अनेक पुल पुलिया जर्जर
झलोन-पूर्व में लोक निर्माण विभाग के अधीन वर्तमान में तीन-चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तेजगढ़ झलोन तारादेही सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण सहित अनेक पुल पुलिया का नव निर्माण कराया गया था। जिसमें अनेक पुल पुलियाओं के पुराने ही निर्माण पर पतली कंकरीट स्लैब डालकर सड़क निर्माण कराया गया था। जिसमें झलौन से 3 किलोमीटर दूर सिद्धन बाई की कुटी के पास गिहरा नाला पर पुल का निर्माण करीब 40 वर्ष पूर्व हुआ होगा जिसकी नीव के पत्थर उखड़ कर गिरने लगे हैं एवं पुलिया की निचले भाग का सीमेंट मटेरियल की छाप छोड़ देने के कारण लोहे की रांडों से बना लगा जाला दिखाई देने लगा है। इस मार्ग पर यात्री बसों के अलावा ओबरलोड रेत गिट्टी अनाज आदि से भरे भारी भारी वाहनों के निकलने पर कमजोर पुल से दुर्घटना का भय बना हुआ है। इसी तरह धनेटा से बिसनाखेड़ी के मध्य भढंगा नाला के पुल के ऊपर की एक तरफ की डामर का करीब तीन इंच का सड़क मटेरियल उखड़ कर करीब 10 माह से नदारद हैं। जिससे इस खांई नुमा पुल पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। संबंधित विभाग को ध्यान आकर्षित करने की जरूरत है।

दमोह.

17/03/2021,

दमोह. विधानसभा दमोह क्रमांक 55 मैं निर्वाचन आयोग एवं दमोह निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरुण र ाठी द्वारा आज दिनांक 16 l3l2021 को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है जिसमें 23 मार्च से शुरू होंगे नामांकन पत्र दाखिल होना एवं 30 अप्रैल तक जारी आम जनता को विदित हो कि 2 मार्च से चल रही प्रक्रिया चुनाव तारीखों की अब खत्म हो चुकी है 3 अप्रैल तक भरे हुए नामांकन में से नाम वापस एवं फार्मवापसी तथा 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा 55 मैं मतदान कराया जाएगा तथा 2 मई को भाग का फैसला किया जाएगा यह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा चुनाव आयोग के अंतिम फैसले के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह फैसला लिया गया है जिसमें दमोह विधानसभा का चुनाव बहुत ही दिलचस्प नजर आता दिखाई दे रहा है भा जा पा से श्री राहुल सिंह लोधी जो कि पूर्व में कांग्रेस से चुनाव जीतकर भा जा पा को समर्थन देकर भाजपा में शामिल हुए उनकी टिकट भा जा पा से मिलना सुनिश्चित सा नजर आ रहा है वही 35 वर्षों से भा जा पा विधायक एवं कई विभागों में मंत्री रहे श्री जयंत कुमार मलैया जिन्होंने अपने एवं अपने कार्यकर्ताओं के दमखम पर भाजपा को मजबूत किया वही उनकी टिकट भा जा पा से मिलना कहीं नजर नहीं आ रहा है जन चर्चा में सुनने को मिला है कि जहां तक किसी अन्य दल या निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वह अपना दामन पीछे नहीं रखेंगे या स्वयं अखाड़े में उतरेंगे या फिर सिद्धार्थ मलैया अपने पिता की आन बान शान को कायम रखने के लिए संघर्ष करने में पीछे नहीं रहेंगे वही अभी कांग्रेस से तुरुप का पत्ता खोला नहीं गया है वर्तमान में कई नाम सामने आ रहे हैं अब भाग्य किसका साथ देता है 1. अजय टंडन, मनु मिश्रा, रतन चंद जैन, मानक पटेल अब भाग्य किसको उपचुनाव में पार्टी द्वारा टिकट देती है तथा जनता पहले भी अपना फैसला दे चुकी है अब इस उपचुनाव में किसका भाग किसके माथे पर जनता तिलक करती है यह तो 2 मई को रात तक जनता का फैसला शिरोधार रहेगा 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …