दमोह,
12/03/2021,
ब्यूरो रिपोर्ट,
दमोह देशभर में बांदकपुर स्थित जागेश्वरनाथ धाम सिद्धा क्षेत्रों मे एक है से। यहां पर हर साल महाशिवरात्रि पर शिवाजी के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने का काम पर्ण के एक दिन पहले से ही शुरू हो जाता हो है बात देखी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व का विशेष आयोजन हर साल की पर है इस साल भी किया गया है 10 मार्च को भक्तों का तांता। मंदिर में लगना शुरू हो गया था बुंदेलखंड के प्रसिद्ध। तीथ क्षेत्र देव श्री जगेश्रर नाथ में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर इस बार पहले से अधिक तैयारियां की गई हैं मंदिर मे,